झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लेने की अपील की 

झाबुआ--- जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याराम शर्मा ने जिले के पेंशनरों एवं वरिष्ठजनों से अनुरोध किया है कि आगामी 11 से 16 अगस्त तक जिले के 105 वरिष्ठजनों के लिये श्री जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु कोटा शासन से आबंटित हुआ है । इसका लाभ उठाया जावे । पेंशनर एसोसिएशन के रतनसिंह राठौर, बीएल साकी, एमसी गुप्ता,राजेन्द्र सोनी,जयेन्द्र बैरागी  ने बताया कि चयनीत यात्रियों को इन्दौर अथवा उज्जैन, स्टेशन से 11 अगस्त को रेल रवाना होगी तथा दर्शन पश्चात 16 अगस्त को वानसी होगी । इस यात्रा के लिये तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ को आवेदन करने की अन्तिम तिथि 2 अगस्त रखी गई । पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाख पेटलावद  थांदला, मेघनगर,रानापुर के पदाधिकारियों से श्री राठौर ने अनुरोध किया है कि  वे अपने अपने क्षेत्र के सदस्यों को यात्रा हेतु  आवेदन भरने पर जनपद पंचायत से सम्पर्क कर उन्हे सहयोग प्रदान करें ।  श्री राठौर ने इस तीर्थ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जिले के वरिष्ठ नागरिकों व यात्रियों के लिये  इन्दौर अथवा उज्जैन भेजने के लिये परिवहन की व्यवस्था  करवाये ताकि एक साथ जिले के सभी यात्रीगण इन्दौर या उज्जैन पहूंचाया जा सके एवं वापस लाया जा सकें । अन्यथा अलग अलग व्यक्तिगत रूप् से पहूंचने में गा्रमीण क्षेत्र के यात्रियों को असुविधा होगी । ज्ञातव्य है कि पूर्व मंें भी जिला प्रशासन द्वारा आने जाने के लिये वाहन की व्यवस्था की गई थी ।

भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस 9 अगस्त से चलायेगी अभियान 

झाबुआ--- जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ की एक अहम बैठक गुरूवार को स्थानीय नीजि होटल के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने की । पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे मुख्य रूप  से केद्र व राज्य सरकारं की किसान मजदूर विरोधी नीतियों तथा मुआवजा वितरण नीति में अनियमितता, गा्रमीणक्षेत्रों में बिजली-पानी की समस्या, जिले मे ेरोजगारगारंटी के तहत मजदूरोकोमजदूरीका  भुगतान नही होने, पेंशनप्रकरणों कानिराकरण नही होने, पंचायतों का मूलभूत योजना की राशि का वितरण नही होने, सरंपच के प्रस्तावों के बावजूद भी हेंडपंपों का खनन नही होने, किसानों को अनुदान पर खाद बीज वितरण नही होने तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 9 अगस्तसे पूरे प्रदेश में व्यापम,एनआरएचएम एवं मध्यान्हभोजन मे घोटाला एवं अनियमितता को लेकर जनआन्दोलन एवं मुख्यमंत्री कुर्सी छोडो आन्दोलन शुरूवात कानिर्णय लिया गया तथा जिले में बिगडती कानून व्यवस्था, जिले मे बलात्कार की घटना को लेकर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कांतिलाल भूरियाने मार्ग दर्शनदेते हुए कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने देशएवं प्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का कामबखुबी निभायाहै तथा सारे देश  को विश्व में विकासशील देशो की श्रेणी मे लाकरखडा किया है । किन्तु भाजपा द्वारा झुठा प्रचार कर देशकी जनता को गुमराह किया गया है । श्री भूरियाने आगे कहा कि भाजपा ने किसानों सेजो वादे किये उन्हे  पूराकरने की बजाय उन्हे सब्सिडी देनेसेवंचित कियाजारहा है तथा केन्द्र सरकार ने किसानोंको बोनस दिया था उसे भी बंद कियाजारहा है तथा राज्यों को चेतावनी दी जारही है कि जो राज्य सबसीडी देगा उसे केन्द्र से अनुदान नही मिलेगा । खाद और बीज के भाव आसमान पर पहूंच गये है, प्रदेश में किसानों को घटिया खाद बीज दिया जारहा है । किन्तु बिचैलियों पर कोई कार्रवाई नही की जारही है ।श्री भूरिया ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश में पर्याप्त कोष है किन्तु भाजपा झुठा प्रचार कर खजाना खाली होने की बात कर रही है । इसी आड में उहोने  पेट्रोल डिजल रेल किराये में बढोत्तरी करके जनता पर बोझ डाल कर महंगाई बढाने का काम किया है । भाजपा ने रेल बजट में झाबुआ को एक रूप्या भी नही दिया है तथा उसकी पूरी मंशा इसपरियोजना को समापत करने की है किन्तु कांगे्रस पार्टी इसे पूरा नही होने देगी । श्री भूरिया ने  छात्रों को छात्रावास  से जबरन निकालने की बात कहते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में एक भी नयाछात्रावास नही खोला है । श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विषमपरिस्थितियों से जुझ रही है व सोनियाजी के नेतृत्व में पुनः उभर कर वापस जनता की सेवा के लिये कार्य करेगी । जिला  कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि देश व प्रदेश के मतदाताओं को गुमराह कर भाजपा सत्ता में आई है तथा झुठे सपने दिखा करवह सत्ता सुख ्रभोगने में लगी है । आम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है ।श्री पडियार ने कहा कि अहिंसा का रास्ता अपना कर कांग्रेसपार्टी के नेतृत्व मे जनता की लडाई लडना है ।उन्होने सदस्यता अभियान पर बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक सदस्य बना कर पार्टी को मजबुत करे । जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों को अच्छे बा्रंडेड बीज व मानक स्तर की खाद सुलभहोती थी इससे किसानो की आर्थिक स्थिति में इजाफा होता था किन्तु अब भाजपाके राज में किसानों की दुर्दशा होरही है। किसानों को कृषि उपकरण भी रियायती दामों पर नही मिल रहे है । हमे आन्दोलन की रूपरेखा बना कर गा्रम गा्रम से किसानों को एकत्रित कर एक बडा आन्दोलनकरना होगा । कांग्रेस पार्टी ने अनुशासन की कमी है, जो पार्टी का अहित करता है उसके लिये पार्टी में कोई जगह नही है । अब हमे नीचले स्तर पर जाकर जन जागृति के एक जूट होकर काम करना है । हमे उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जोपार्टी में रह कर उसकी जडे खोदने में लगे हुए है । इस अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोसी,उपाध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी, चन्द्रवीरसिंह राठौर, पारसिंह डिंडोर, सुरेश मुथा, मानसिंह मेडा, वीरसिंह  भूरिया ,हीरालाल डाबी, डाक्टर विक्रांत भूरिया, गेंदाल डामोर,नरवरसिंह भूरिया, कैलाश डामोर, राजेश भटृ, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, आशीष भूरिया, विनय भाबर, कलावती मेडा, हेमचंद डामोर, यामीन शेख, रूपसिंह डामोर, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर सुझाव रखे वपार्टी की मजबुती पर बल दिया । सभी ने एक मत से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के सभी ्रप्रकोश्ठों को भी  मजबुत करने पर बल दिया तथा एक दूसरे से तालमेल बिठाकर संगठन को मजबुत करने तथा आगामी चुनाव मे सर्व सम्मतिसे जीतने वाले उम्मीदवार चुन कर उसे जीताने के संकल्प की बात कही ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने व्यापारियों एवं अन्य लोगों से जबरन वसूली करने तथा धमकाने आदि को लेकर मथियास भूरिया के खिलाफ कार्यवाही करने  की मांग को सही मानते हुए उन्हे 6 वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की तथा कहा कि जो पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नहीजावेगा तथा कठोरतम कार्यवाही की जावेगी । ज्ञातव्य है कि हाल ही में  कांग्रेस नेता मथियार भूरिया को हाल ही मे पुलिस द्वारा ट्रकों से वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था  और उनके खिलाफ व्यापक शिकायते  भी पार्टी को मिली थी । और इसे गभीरता से लेते हुए सर्वसम्मति से उन्हे पार्टी से निष्कासित किया गया है । कार्यक्रम कासंचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना ।  इस अवसर पर केमता डामोर सायरा बानो, शीला मकवाना, मालु डोडियार, वीरेन्द्र मोदी, बलवीर सोयल, आदित्यसिंह राठौर, राजेष डामोर, कमलेश चैहान, जीवन, विजय भाबर, बबलु कटारा, सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ं।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक संपन्न

झाबुआ ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रश्ेाखर के निर्देशानसुार जिले में वर्षाजन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए विगत 23 जुलाई को थांदला एवं मेघनगर में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.श्रीमती रजनी डाॅबर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट ने ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय शासकीय सेवकों को अपने-अपने क्षैत्र में वर्षाजन्य बीमारी जैसे हैजा, डायरिया, उल्टी, डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि से बचाव के लिए जनता को जाग्रत करने एवं सरकारी अमले द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। फील्ड स्तरीय अमले को गाॅवों में साफ-सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया। अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये। साथ ही यदि क्षेत्र विशेष में कोई बीमारी फैलती है, तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये। बैठक में शासकीय सेवको की जिम्मेदारी भी फिक्स की गई। गाॅव की व्यवस्थाओं के लिए एएनएम, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिका एवं सरपंच सचिव को उत्तरदायित्व दिया गया।

निरामय योजना का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन करे
  • कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ, ----निशक्तजनों को निरामय बीमा योजना का लाभ देने के लिए आवेदन को आॅनलाइन दर्ज करवाये, हितग्राहियो का वेरीफिकेशन करवाये। सीईओ, जनपद सभी अपूर्ण फार्मो को पूर्ण करवाये तथा सभी कार्यवाहियाॅं पूर्णकर एक अगस्त तक बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए मेरे समक्ष में प्रस्तुत करे। छूटे हुए 156 हितग्राहियों के भी फार्म भरवाकर 2 अगस्त को होने वाली बैठक में प्रस्तुत करे। उक्त निर्देश आज 24 अगस्त को निःशक्तजनों के निरामय बीमा योजना के संबंध में संपन्न बैठक में कलेक्टर.बी.चन्द्रशेखर ने दिय। बैठक में जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय सेवक ने बताया कि जिले के 147 निःशक्त हितग्राहियों का पंजीयन निरामय बीमा योजना में करवाया जा चुका है। अभी 115 आवेदन प्राप्त हुए हुए है। उसमें कार्यवाही की जा रही है।

झाबुआ जिले के 105 यात्री जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करेगे
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जगन्नाथपुरी यात्रा 11 से 16 अगस्त तक रहेगी

झाबुआ ----मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु झाबुआ जिले के 105 तीर्थ यात्री एवं 02 अनुरक्षक हेतु बर्थ आवंटित की गई है। जगन्नाथपुरी की यात्रा 11 अगस्त 2014 से 16 अगस्त 2014 तक आयोजित होगी। जिले के यात्री यात्रा में इन्दौर, देवास अथवा उज्जैन से सम्मिलित हो सकते है। मेघनगर से उक्त यात्रा में सम्मिलित नहीं हुआ जा सकता है। शासन की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2014 है। आवेदन पत्र केवल संबंधित क्षैत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय में ही प्रस्तुत किये जावे। आवेदक 02 प्रतियों में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें योजना के नियम वेब साईट  ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से भी डाउन लोड किया जा सकता है। यात्रा जिस स्थान से प्रारंभ होगी उसी स्थान पर ही वापस आकर रूकेगी। योजनान्तर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार ही तीर्थ यात्रा कर सकेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन नास्ता एवं चाय आदि उपलब्ध करवाया जावेगा साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को रूकने की व्यवस्था उन्हें धार्मिक स्थल तक ले जाने एवं वापस ट्रेन में लाने एवं गाईड आदि की व्यवस्था की जावेगी यात्रियों से अपेक्षा है की वे मौसम अनुरूप बरसाती, छाता व्यक्तिगत उपयोगी सामग्री कम्बल तोलिया आदि अपने साथ में रखे।

संपर्क संस्था से जुडी मुर्गी सखियों को पशुपालन विभाग की गतिविधियों से जोडे
  • संयुक्त सचिव पशुपालन दिये निर्देश

झाबुआ ----स्वयंसेवी संस्था संपर्क के माध्यम से जिले में चल रहे मुर्गीपालन व्यवसाय की प्रगति की जानकारी लेने के लिए आज 24 जुलाई को संयुक्त सचिव पशुपालन कृषि मंत्रालय भारत सरकार संजय भूसरेड्डी ने झाबुआ जिले के साड, छापरी, रामा एवं झाबुआ में मुर्गी सखियों से चर्चा की उनका कार्य देखा, उनकी समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान संयुक्त सचिव श्री भूसरेड्डी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस को मनरेगा योजना से कन्वर्जेन्स कर मुर्गी सखियों के लिए मुर्गी शेड बनवाने के लिए निर्देशित किया साथ ही जिले में संचालित विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उप संचालक पशुपालन विभाग झाबुआ डाॅ. एस.एस.तिवारी को निर्देशित किया। मुर्गी सखियों के लिए आत्मा परियोजना के माध्यम से केवीके के सहयोग से प्रशिक्षण आयोजित किया जाये। किसान काॅल सेन्टर का उपयोग पोल्ट्री, बकरी के पालन से संबंध से संपर्क के सदस्यों (मुर्गी सखी) को मैसेज निरंतर भिजवाये। आत्मा के अंतर्गत अन्य जिलो एवं राज्यों में भ्रमण करवाये जाये ताकि वे अच्छी से अच्छी तकनीके सीख कर मुर्गी व बकरी पालन अच्छे ढग से करके लाभ कमा सके।

18001801551 किसान काॅल सेन्टर पर समस्या बताये
बैठक में संयुक्त सचिव श्री संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अपनी समस्या के समाधान के लिए मुर्गी सखिया किसान काल सेन्टर के 18001801551 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करके अपनी समस्या बताये वहाॅ से आपकी समस्या के समाधान के तरीके बतायेगे। भ्रमण के दौरान उनके साथ डाॅ. अरूण शर्मा उप संचालक भोपाल, डाॅ. एस. के चैहान संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग इन्दौर, डाॅ. बी.डी.मंगनानी अतिरिक्त उप संचालक भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. डाॅ. एस.एस. तिवारी उप संचालक पशुपालन विभाग झाबुआ, श्री नीलेश देसाई संचालक संपर्क समाजसेवी संस्था झाबुआ, सुश्री वर्षा मेहता टीम लीडर एस ए पी पी एलपीपी नई दिल्ली उपस्थित थे।

जिले में अब तक कुल 205.8 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ----सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 205.8 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि में 545.8 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 2.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 1.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 5.4 मि.मी., थांदला में 3.4 मि.मी., रानापुर एवं मेघनगर में नील एवं रामा विकासखण्ड में 16.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

झाबुआ ----भारतीय थल सेना के सेना शिक्षा कोर में पढाने के लिए वर्ग एक्स और वाई में हवलदार शिक्षक की भर्ती सितम्बर माह में की जायेगी। जिले के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा सितम्बर 2014 में होने वाली हवलदार शिक्षक की भर्ती रैली के प्रथम दिन आयु 20 वर्ष में कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं हो  आवेदन कर सकते है। सेवारत जवानों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष तक मान्य होगी। शिक्षक पद के लिए वर्ग एक्स के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बी.एड/ बीएससी बीएड/बीसीए बी एड/बीएससी(आई टी)बी एड या एम.ए /एमएससी/ एमसीए उत्र्तीण होना चाहिए। वर्ग वाई के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बीएससी/बीसीए/बी.एम.सी(आई.टी) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को अंग्रेजी/हिन्दी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र भरकर सभी प्रमाण-पत्रो 10 वी एवं आगे की शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, चरित्र एन सीसी और खेल कूद के प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 10 अगस्त 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर(छ.ग.)उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबांध रायपुर(छ.ग.) पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर या अपने नजदीकी भर्ती कार्यालय भोपाल,महू, ग्वालियर एवं रायपुर में संपर्क कर सकते है। अथवा आर्मी की वेबसाईट पर देख सकते है।

जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 26 जुलाई को

झाबुआ ---जिला स्वास्थ्य समिति, झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2014 को प्रातः 11 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी।

शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी में डी.पी.एड (द्विवर्षीय) पाठयक्रम 2014-15 में रिक्त पदों में प्रवेश हेतु तिथि बढी

झाबुआ ---- शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, शिवपुरी में संचालित डिप्लोमा इन फिजीकल एजूकेशन(द्विवर्षीय) पाठयक्रम सत्र 2014-15 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, शिवपुरी में दिनांक 12 से 14 जून 2014 तक आयोजित की गई थी। चयन परीक्षा में भर्ती के उपरांत शेष रहें रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तिथि बढाई गई है। पुनः चयन परीक्षा का आयोजन 5 से 6 अगस्त 2014 तक किया जा रहा है। कुल रिक्त सीट 8 है, जिसमें 6 सीटे अनुसूचित जनजाति की एवं 2 सीटे पिछडा वर्ग की रिक्त है। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 26 जुलाई 2014 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन प्राचार्य तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी को भेजने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2014 निर्धारित की गई है।  तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश चयन परीक्षा 5 एवं 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

खाना बनाते जलने  मौत

झाबूआ---फरियादी आर. 330 मुकेश कुमार, तैनात जिला रतलाम नेे बताया कि संगीता पति सुरतान ताड, उम्र 22 वर्ष, निवासी छायन खाना बना रही थी, अचानक आग लग गयी, जिससे जली अवस्था में रतलाम अस्पताल ईलाज हेतु ले गये, जहा उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 53/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मौत

झाबूआ---फरियादी वेलसिंह पिता केगु मेडा उम्र 22 वर्ष निवासी पाडलघाटी ने बतया कि केगु पिता मलजी मेडा उम्र 22 वर्ष, निवासी पाडलघाटी ने अपने घर पर बरसाती ढाक रहा था, अचानक दाहिने हाथ की उंगली पर सांप ने काट लिया, जिससे कल्याणपुरा अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 20/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह स्कूल से छुटटी होने के बाद कच्चे रास्ते से अपने घर जा रही थी, पीछे से आरोपी मो0सा0 से आया व अश्लील शब्द बोलकर छेडछाड करने लगा, फरियादिया के परिजन आये व आरोपी को पकडा, भागते समय गिरने से आरोपी को चोट आई। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 144/14, धारा 354-क(1)(2) भादवि एवं 7/8 ले.अप. से बालकों का संरक्षण अधि0 2012 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

फरार आरोपी सरपंच की गिरफतारी पर नगद ईनाम की घोषणा

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी ज्योति पिता देवला जाति डामोर भील, निवासी सेमलपाडा का होकर थाना थांदला के अप0क्र0 330/14, धारा 302,343,34 भादवि में फरार है। आरोपी ज्योति ग्राम सेमलपाडा का सरंपच है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी ज्योति को जो भी कोई व्यक्ति गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 3,000/-रू0 से नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा। उक्त सूचना थाना प्रभारी थांदला उप निरीक्षक श्री जनकसिंह रावत के मोबा0 नंबर 7049140523 या कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर देवे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि यदि उन्हें उपर्युक्त आरोपी के बारे में जानकारी हो तो अवगत करावें। सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

 बूरी नियतसे हाथ पकडा

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी कि आरोपी गेंदालाल पिता मोतीसिंह सिसौदिया, निवासी हमीरगढ आया व उसका बुरी नियत से हाथ पकडा। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 179/14, धारा 354-क, 452 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: