नगरपालिका एवं भाजपा ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान, कालिका माता परिसर में रौपे गये पौधे
झाबुआ----हरियाली अमावस्या स एक माह के लिये नगर पालिका एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न वार्डो में एवं मुख्य मार्गो पर करीब 2000 से अधिक वृक्षों का अभिनव कार्यक्रम संचालित करेगें । इसी कडी में दक्षिण मुखी कालिका माता मंदिर के निकट गोविन्दनगर में रामकुला नाले के पास जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, संजय डाबी,विजय चैहान, श्री मिस्त्री, आदि द्वारा 25 वृक्षों का रोपण किया गया । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारीदेते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा उत्कृष्ठ मार्ग सहित नगर के सभी वार्डो मे 2000 से अधिकवृक्षों का रोपण इसी माह में किया जाकर सभी वृक्षों की सुरक्षा एवं उन्हे पनपाने के लिये जिम्मवारी पूर्वक कार्य कियाजावेगा । स्वस्थ झाबुआ,स ुन्दर झाबुआ एवं गी्रन झाबुआ के संकल्प को पूरा कियाजावेगा तथा पर्यावरण की सुरक्षा की लिये संयुक्त रूप से जन सहयोग से इस संकल्प को अमली जामा पहिनाया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य आदि अनादी काल से किया जा रहा है । तथा पर्यावरण को सन्तुलित बनाने तथा नगर कीसुन्दरता के लिये महत्वपूर्ण भूमिकाअदा करते है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर नगरपालिका एवं भाजपा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण का कार्यक्रम सराहनीय है तथा इसे सतत बना कर ग्रीन झाबुआ के संकल्प को पूरा करने की सार्थक पहल है । नगरपालिका एवं भाजपा द्वारा हरियाली अमावस्या पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर बडी संख्या में महिलाओं एवं नागरिकों ने भाग लिया ।
सुपोषण स्नेह षिविर का समापन
झाबुआ--- जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलू भट्ट के निर्देष एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती अंगूरबाला भूरिया के मार्गदर्षन में थांदला से 16 कि.मी. दूर ग्राम रूपगढ़ के आंगनवाड़ी केन्द्र पर सुपोषण स्नेह षिविर का आयोजन किया गया। परवलिया सेक्टर सुपर वाईजर श्रीमती जेनवीव बबेरिया ने बताया कि स्नेह षिविर केन्द्र पर कम वनज के कुल 11 बच्चे षरीक हुए। जिन्हें दिनांक 14 जूलाई से 26 जुलाई तक दिन में तीन बार भरपूर पोस्टिक आहार दिया गया एवं प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक बच्चों को उनकी माताओं के साथ केन्द्र पर रखा गया तथा रोजाना इलेक्ट्रानिक मषीन द्वारा बच्चों का वनज लिया गया। 12 दिनों मे औसतन 200 ग्राम वनज का इजाफा हुआ। श्रीमती बबेरिया ने बताया कि 12 दिनों तक अलग-अलग विषयों पर महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। स्नेह षिविर में 2 मर्तबा जिला चिकित्सालय से षिषुरोग विषेषज्ञ डाॅ. एम. चैहान ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। षिविर में स्वास्थ्य विभाग से ए.एन.एम. श्रीमती बना कटारा ने सत्त उपस्थित रहकर स्वास्थ्य संबंधी समझाईष दी। षिविर में ग्राम पंचायत सरपंच दलसिंह रावत एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
साध्वीजी के महाप्रयाण पर दी गई श्रद्धांजलि
झाबुआ--- इन्दौर गुमास्तानगर में चातुर्मास हेतु विराजित परम विदूषी राष्ट्र संत सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य श्री जयन्त सेन सूरीजी मसा की शिष्या साध्वी श्री शशिकलाश्री जी का इन्दौर मे देहावसान हो जाने से सम्पूर्ण नगर मे शोक की लहर व्याप्त हो गई । साध्वीश्री कापूरा जीवन ही धर्म प्रचार के साथ ही भगवान महावीर के सत्य धर्म शांति प्रेम एवं अहिंसा के महामंत्र को जन जन तक पहूंचाने में रहा । उनका अन्तिम संस्कार शुक्रवार को इन्दौर में विधि विधान से किया गया । साध्वी श्री के महाप्रयाण पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार,, डा. विक्रांत भूरिया आदि ने उन्हे नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है । तथा परमात्मा से उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है ।
हरियाली अमावस्या पर 400 पौधों का रोपण एवं स्कूल चले अभियान पर संगोष्ठि का आयोजन
झाबुआ ---- म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन घाटिया में हरियाली अमावस्या पर मन्दिर परिसर में 400 पौधों का रोपण एवं स्कूल चले अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठि का आयोजन किया।
कार्यक्रम में क्षैत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , वीरेन्द्रसिंह ठाकुर जिला समन्वयक का प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता श्री जानू भाई , हारू बिलवाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया । अतिथियों द्वारा त्रिवेणी का रोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला समन्वयक द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण एवं स्कूल चलों अभियान के बारे में समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई गई। और ग्रामीणों को स्कूल चलों अभियान अन्तर्गत गांव में सर्वे कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने का आहवान किया गया। इसी क्रम मे विधायकजी द्वारा ग्रामवासियों को वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे खेतो की मेडों पर पौधारोपण करने से अतिरिक्ति आय एवं हमारी जमीन का कटाव भी नही होगा तथा पर्यावरण का वातावरण भी स्वच्छ होगा उसी प्रकार स्कूल चलो अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे गावं में प्रत्येक बच्चा स्कूल से वंचित ना रहे। शासन द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है फिर भी हमारे गांव के बच्चें शिक्षा से वंचित हो रहे है । हमे इसका प्रयास करना चाहिए हमारे बच्चें अब शिक्षा से वंचित ना रह पाए, हर बच्चा स्कूल जाए। इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित 275 ग्रामीणों ने एक साथ मन्दिर परिसर मंे पौधारोपण किया । इस दौरान रमेश चैहान , बिल्ला तडवी , शंकर, लालुभाई, मोतीमाला, गबा, टी.एस. चैहान शिक्षक तथा समिति सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाराम मुवेल विकासखण्ड समन्वयक झाबुआ एवं आभार प्रदर्शन मुकेश बिलवाल समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया।
हरियाली महोत्सव पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
मेघनगर --- म.प्र. जन अभियान परिशद द्वारा चयनित नवाकुर संस्था सर्वोदय विकास संस्था समिति गोपालपुरा द्वारा ग्राम छोटा गुडा मे हरियाली महोत्सव पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मे ब्लाक समन्वयक टीना षर्मा आजिविका परियोजना से आलोक त्रिपाठी , श्रीमति नीलम षर्मा प्रस्फुटन समिति के सदस्य महिला समिति एवं नवाकुर संस्था के वीर सिंह थन्दार ,पप्पु थन्दार ,तोल सिंग कटारा भिम सेवा संस्था मदरानी ,भीम सिंग पाल सिदम ग्राम विकास समिमि तलावली एंव मुकेष थन्दार उपस्थित हुए।
रामा विकासखण्ड में हरियाली महोत्सव पर 3 ग्रामों में वृक्षारोपण एवं स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम
रामा ---- म.प्र. जन अभियान परिशद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा हरियाली अमावस्या पर नवापाडा, भैंसाकराई, छोटी दूधी में समिति सदस्यों द्वारा 100 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें 3 ग्रामों में पौधारोपण का महत्व एवं उसकी उपयोगिता के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। वही स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत ग्रामवासियों को षिक्षा के महत्व पर जानकारी दी साथ ही प्रत्येक बच्चे को षाला में प्रवेष कराने के लिए ग्रामीणों से अपील की। स्कूल चले अभियान में समिति सदस्यों द्वारा ग्राम में सर्वे कर अप्रवेषित बच्चों को चिन्हाकित करते हुए प्रवेष करानक का कार्य किया जा रहा है इस दौरान कार्यक्रम में करणसिंग वसुनिया, थावरसिंह भाबर, मकना भाबर, भारतसिंह , दयाराम मेडा, राजेष मेडा, हरू सिह गदावा, नरेन्द्रसिंह राठोर सहित नवांकुर संस्था प्रतिनिधि एवं ब्लाक समन्वयक रामा उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें