बिहार : ”लव“ फील द फीलिंग आॅफ टूª लव मुहूर्त सम्पन्न
नरकटियागंज(अवधेश) शहर के नवोदित कलाकार सर्वज्ञ राॅक ने ”लव“ फील द फीलिंग आॅफ टूª लव’ नामक शाॅर्ट फिल्म का मुहूर्त आज विधिवत पूजा के उपरान्त सम्पन्न किया। उपर्युक्त मौके पर शाॅर्ट फिल्म की नायिका अनामिका और नायक सर्वज्ञ निर्देशक विवेक ओझा सह निर्देशक आशीष पाण्डेय के अलावे संगीतकार उत्कर्ष जायसवाल, कलाकार अविनाश कुमार, संजीव कुमार, कुमार गौरव, दियोत्ना, शिवांगी, लावणी, राहुल कुमार, लक्की शर्मा, सर्वेश प्रसाद उपस्थित रहे। सर्वज्ञ ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा व किशोरों के बीच भटकाव की जो स्थिति बनती जा रही है। उसे पाटने में यह शाॅर्ट’ फिल्म कारगर साबित हो सकती हैं। बिहारी प्रतिभाओं को कुण्ठित करने का जो प्रयास सरकारी मिशनरी कर रही है शायद ही कोई अन्य कर सकता है। इस शाॅर्ट फिल्म मंे यह दिखााने का प्रयास किया गया है कि वास्तविक प्रेम में शरीर कोई माायने नहीं रखता। युवा पीढ़ी और नयी पौध में लोग रिश्तों की अहमियत भूल जाते है। कैण्ट फूडस सप्लायर्स, अपनी बात के सौजन्य से सर्वज्ञ राॅक अपनी शाॅर्ट फिल्म को पूरा करने में जी जान से लगे हुए है।
एसडीओ की कार्यशैली से नरकटियागंज कार्यपालक कोर्ट के अधिवक्ताओं में हर्ष
नरकटियागंज(अवधेश) नवागत अनुमण्डल पदाधिकारी शम्भू कुमार की कार्यशैली से अधिवक्ता समाज के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है। अधिवक्ता संगठन के पूर्व सचिव जहाँगीर आलम खाँ ने कहा कि श्री कुमार के ससमय कार्य निष्पादन करने से अधिवक्ता ही नहीं आम जन जिनका मुकदमा से लेना-देना है काफी संतुष्ट दिख रहे है। उधर वरीय अधिवक्ता नन्दन चैधरी ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी शंभू कुमार सबकी सुनकर अपने विवेकपूर्ण आदेश से लोगो को अचम्भित करने लगे है। अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव और अधिवक्ता लिपिक संघ के सचिव रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव बताते है कि अनुमण्डल पदाधिकारी की कार्यशैली से न्यायिक कार्य में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। अन्यथा पहले मुवक्किल और वकील किसी मामले कोे लेकर पूरा दिन जाया करते रहे है। जनता दरबार में भी वे किसानों व गरीबो की फरियाद को बड़े गौर से सुनकर उन मामलों के निष्पादन की दिशा में कारगर कदम उठाने का प्रयास करते देखे गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें