प्रहलाद गुर्जर पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला
- गुर्जर समाजजनों ने ज्ञापन सौंप की पुलिस सुरक्षा की मांग
नीमच 8 जुलाई। मनासा तहसील के कंजार्डा पुलिस चैकी के ग्राम बख्तून निवासी प्रहलाद गुर्जर को 7-8 लोगों ने घात लगाकर तलवार, कुल्हाडी और लाठियों से हाथ-पांव और पसलियां तोड दी। मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुका प्रहलाद जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है। घायल के परिवार एवं गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को षीघ्र गिरफ्तार करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि आरोपी बेखौफ होकर पीडित के परिजनों को पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने और तेजाब फेंककर जलाने की धमकी दे रहे हैं। ज्ञापन में उल्लेखित जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को सुबह 7 बजे लगभग प्रहलाद गुर्जर अपने घर से चाय की होटल खोलने के लिए दूध लेकर जा रहा था कि रास्ते में खाई में छुपकर धारदार हथियारों से लैस होकर घात लगाकर बैठे आरोपी भंवर पिता रूपा गुर्जर, मखन पिता भंवर गुर्जर, बाबू पिता भंवर गुर्जर, सांवरिया पिता भंवर गुर्जर, श्रवण पिता लादू गुर्जर, किषन पिता रूपा गुर्जर, श्रीमती थैली पिता भंवरा गुर्जर ने एकमत होकर प्रहलाद गुर्जर पर धारदार तलवार, कुल्हाडी एवं लाठीयों से जानलेवा हमला कर किया, जिससे प्रहलाद के सिर, गर्दन, हाथ पांव पर गंभीर चोट आकर पसलियों की हड्डियां टूट गई, जो मरणासन्न स्थिति में चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। परिवार के हुकमा, पांचुलाल को भी विपक्षी आरोपियों ने मारपीट करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने बीचबचाव कर बचाया। आरोपीगण इतना होने के बाद भी प्रहलाद गुर्जर और उसके परिवार को पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने, तेजाब फेंककर जला देने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं और आरोपी पुलिस से बचकर बेखौफ घूम रहे हैं। प्रहलाद गुर्जर की पत्नी एवं परिवारजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारिस को दिए ज्ञापन में बताया कि आरोपीगणों के खिलाफ कंजार्डा पुलिस चैकी, पुलिस थाना मनासा में एफआईआर दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 341, 323, 506, 34 भादंसं में मामला तो पंजीब; किया किन्तु पुलिस द्वारा एफआईआर में प्राणघातक हमले की अन्य धाराएं नहीं लगाई गई, जिन्हें बढाया जावे और 7 आरोपियों में से 4 आरोपियों के नाम लिखे गए हैं, जबकि सभी 7 आरोपियों के नाम एफआईआर में जोडे जावें। जिला पुलिस अधीक्षक से परिवारजनों ने हमलावर आरोपियों को षीघ्र गिरफ्तार करने एवं प्रार्थी के परिवारजनों को पुलिस सुरक्षा प्रदान और एफआईआर में प्राणघातक हमले की धारा बढाई जाने सहित सात आरोपियों को नामजद किये जाने की मांग की है। घायल प्रहलाद गुर्जर के परिजन चैथमल गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, दयाल गुर्जर, हुकमा, बन्ना गुर्जर, पांचा गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, रामा गुर्जर, अमन गुर्जर ने जिला पुलिस अधीक्षक को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर मामले में त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सींखचों के पीछे धकेलने की मांग की है।
क्या कहते हैं परिजन ?
’’प्रहलाद अपनी चाय की होटल पिछले पांच वर्षों से ईमानदारी से चलाता आ रहा है, उसका किसी से कोई झगडा नहीं हुआ है और न ही उसकी किसी से कोई दुष्मनी है। प्रहलाद के साथ किया गया प्राणघातक हमला सुनियोजित षडयंत्र है। इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।’’ ’’प्रहलाद को 7 लोगों ने घात लगाकर बडी बेरहमी से इतना मारा कि उसके सिर में टांके आए हैं और हाथ पैरों में फे्रक्चर हुआ है और पसलियों पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस षीघ्रता से कार्यवाही कर दोषियों को पकडे, अन्यथा प्रहलाद के परिजनों के साथ कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। ’’मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अपने पिता पर हुए हमले के बाद काफी सहम गए हैं। आरोपी मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो कोई भी अनहोनी घटना मेरे परिवार के साथ हो सकती है। अतः आरोपियों को गिरफ्तार कर मुझे और मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।’’
श्रीमती चैकीबाई पति प्रहलाद गुर्जर, एसपी आॅफिस में एम्बुलेंस में लाए बेहोष प्रहलाद को
बख्तून में जानलेवा हमले में घायल बेहोष प्रहलाद गुर्जर को उसके परिजन एम्बुलेंस में रखकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जिला पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर बेहोष प्रहलाद की स्थिति दिखाई। क्या कहते हैं जिला पुलिस अधीक्षक ? प्रहलाद गुर्जर के परिजनों से ज्ञापन लेने एवं एम्बुलेंस में घायल बेहोष प्रहलाद गुर्जर की हालत का जायजा लेने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारिस ने कहा कि कंजार्डा पुलिस चैकी पर तैनात सम्बंधित पुलिस अधिकारी से वार्ता कर उक्त मामले की विधिवत कानूनी जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देष षीघ्र प्रदान किए जाएंगे। प्रहलाद के परिवारजन को सुरक्षा भी प्रदान करने के लिए सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे मामले की विस्तार से अधिकारियों से जानकारी लेंगे और दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें