बिहार की सत्ताधारी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू), लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा की 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए गठबंधन बनाया है। शनिवार को गठबंधन का फैसला हो गया। इस आशय की जानकारी राज्य के नेताओं ने दी। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "गठबंधन का फैसला कर लिया गया है। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।"
रजक ने पूर्व मुख्यमंत्री और जद-यू नेता नीतीश कुमार की राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ फोन पर हुई वार्ता के बाद बयान दिया। नीतीश कुमार के एक करीबी नेता ने कहा, "नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने गठबंधन को मंजूर कर लिया।" जद-यू नेता ने कहा कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा 30 जुलाई को की जाएगी। राजद नेता प्रभुनाथ सिंह और अब्दुल बारी सिद्दकी ने भी इसकी पुष्टि की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें