पन्ना(मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

पन्ना(मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

खाद्यान्न पर्ची में तय मात्रा के अनुसार करें खाद्यान्न वितरण-कलेक्टर
panna news
पन्ना 22 जुलाई 14/सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने खाद्यान्न तथा कैरोसिन के नियमित वितरण के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चिन्हित 29 श्रेणियों के सभी हितग्राहियों की जानकारी समग्र पोर्टल पर आॅनलाईन दर्ज कर दी गई है। इनके सत्यापन के बाद इन्हें खाद्यान्न पर्ची जारी की गई है। प्रत्येक हितग्राही को खाद्यान्न पर्ची में दर्ज मात्रा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण करें। ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कई गांव में आमजनता ने निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न की शिकायतें की हैं। उचित मूल्य दुकानदार शासन के निर्देशों के अनुरूप खाद्यान्न वितरण करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। समिति प्रबंधक तथा खाद्य विभाग के अधिकारी खाद्यान्न का समय पर वितरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों का नियमित संचालन करें। यदि सेल्समेन के पास एक से अधिक दुकान का प्रभार है तो वह निर्धारित किए गए दिवस में दुकान अनिवार्य रूप से खोलें। खाद्य सुरक्षा योजना तथा खाद्यान्न वितरण के लिए तैनात नोडल अधिकारी हर माह अनिवार्य रूप से दुकानों का निरीक्षण करें। इसका प्रतिवेदन हर माह प्रस्तुत करें। समग्र पोर्टल पर दर्ज हितग्राहियों की जानकारी के अनुसार खाद्यान्न का आवंटन जारी किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी अद्यतन करें। खाद्यान्न का वितरण पर्ची के आधार पर ही करें। मध्यान्ह भोजन योजना के लिए मार्च माह में आवंटित खाद्यान्न का उठाव नही किया गया है। लीड प्रबंधक एक सप्ताह में खाद्यान्न का उठाव करके इसका दुकानों में वितरण सुनिश्चित कराएं। आवंटन प्राप्त न होने पर भी स्व सहायता समूहों को मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए खाद्यान्न हर माह उपलब्ध कराएं। जिला खाद्य अधिकारी छात्रावासों तथा अस्पतालों के लिए भी खाद्यान्न आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में 175 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
panna news
पन्ना 22 जुलाई 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 175 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, उपचार सहायता, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

तीर्थदर्शन यात्रा 5 अगस्त के जाएगी द्वारिका

पन्ना 22 जुलाई 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 5 अगस्त को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन द्वारिकाधीश की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 150 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 30 जुलाई तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्मयंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

जिले में अब तक 217.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 22 जुलाई 14/जिले मेें एक जून से अब तक 217.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 268.5 मि.मी., गुनौर में 152.7 मि.मी. पवई में 286 मि.मी. शाहनगर में 239.8 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 139.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 548.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 544.1 मि.मी., गुनौर में 562 मि.मी., पवई में 496 मि.मी., शाहनगर में 464.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 675.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 22 जुलाई को सर्वाधिक वर्षा तहसील अजयगढ में 63.2 मि.मी. दर्ज की गई। इसी दिन तहसील पन्ना में 35.2 मि.मी., गुनौर में 16 मि.मी., पवई में 23 मि.मी. तथा शाहनगर में 26.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा से खरीफ फसल की बोनी में तेजी आई है। लगातार वर्षा के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।              

पंचायत उप चुनाव के लिए 28 जुलाई को होगा मतदान

पन्ना 22 जुलाई 14/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई को जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत कोनी, मोहन्द्रा तथा बिल्हा एवं जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत बिलखुरा में सरपंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए 18 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। ग्राम पंचायत कोनी में प्राथमिक शाला कोनी कक्ष क्रमांक एक तथा माध्यमिक शाला बिल्हा में प्राथमिक शाला नवीन भवन बिल्हा, माध्यमिक शाला चादनपुर तथा प्राथमिक शाला पिपरिया में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में प्राथमिक शाला रानीपुरा, प्राथमिक शाला टिकुरी, प्राथमिक शाला मोहन्द्रा, ग्रामीण सचिवालय भवन मोहन्द्रा, पुरान पंचायत भवन मोहन्द्रा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन्द्रा के कक्ष क्रमांक एक, दो एवं तीन तथा माध्यमिक कन्या शाला मोहन्द्रा के कक्ष क्रमांक एक एवं दो में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत बिलखुरा में माध्यमिक शाला बिलखुरा, माध्यमिक शाला भवन चुनगुना तथा प्राथमिक शाला सोनमउकला में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदान दलों का गठन किया जा चुका है। इन्हें प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 23 जुलाई को उत्कृष्ट उ.मा.वि. पवई तथा द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण 25 जुलाई को दिया जाएगा। मतदान सामग्री का वितरण उ.मा.वि. पवई से 27 जुलाई से किया जाएगा। मतदान 28 जुलाई को निर्धारित मतदान केन्द्र में होगा। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान सम्पन्न कराने तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।                       

मीडिएशन हेण्डबुक का हुआ विमोचन

panna news
पन्ना 22 जुलाई 14/आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण की समझाईश देने के लिए मीडिएशन प्रारंभ किया गया है। इससे जुडे अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मीडिएशन हैण्डबुक तैयार की गई है। इसका वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गत दिवस विमोचन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री अजय मानिक राव खानविलकर द्वारा किया गया। जिला न्यायालय परिसर तथा न्यायालय पवई एवं अजयगढ में भी पुस्तिका का वीडियो कान्फ्रेसिंग से विमोचन किया गया। जिला न्यायालय परिसर में अपर जिला न्यायाधीश श्री डी.पी. मिश्रा ने मीडिएशन हैण्डबुक अधिवक्ताओं को प्रदान की। हैण्डबुक में मीडिएशन संबंधी कार्ययोजना की पूरी जानकारी दी गई है। इसमें उच्च न्यायालय तथा जिला न्यायालयों एवं तहसील न्यायालयों में मीडिएशन के लिए गठित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्यों की जानकारी दी गई है। हैण्डबुक में पूरे मध्य प्रदेश के न्यायाधीशगणों, मीडिएशन वकील तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की जानकारी एवं टेलीफोन नम्बर दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार शर्मा, न्यायाधीश कमलेश कुमार कोल, न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार अहिरवार, न्यायाधीश रवि नायक, न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायाधीश श्रीमती मीना शाह, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री जे.के. राव तेलंग, शासकीय अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा उपस्थित रहे। 

जप्त मोटर साईकिल होगी राजसात 

पन्ना 22 जुलाई 14/उत्तर वन मण्डल के तहत ग्राम अकोला में बराछ मोड के पास हीरो होण्डा मोटर साईकिल में सागौन का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया। इसका पंजीयन क्रमांक एमपी. 35-बी 6420 है। यह मोटर साईकिल लावारिश पाई गई। इसके राजसात की कार्यवाही की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इसका वास्तविक स्वामी है तो वह उचित अभिलेखों के साथ 15 दिवस के अन्दर उप वन मण्डल कार्यालय पन्ना में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। समय सीमा समाप्त होने पर वाहन राजसात कर लिया जाएगा। 

ईव्हीएम मशीनें तैयार करने के निर्देश

पन्ना 22 जुलाई 14/जिले में 28 जुलाई को चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से मतदान कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अशोक ओहरी ने निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात मास्टर ट्रेनरों को मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनें तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने कहा है कि मशीनों की प्रथम लेबल जांच 17 जुलाई को की जा चुकी है। मतदान दलों को प्रदान करने के पूर्व 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर निर्वाचन आयेाग के निर्देशों के अनुसार ईव्हीएम मशीनें मतदान के लिए तैयार करें। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर एवं पवई को मतदान के लिए तैयार मशीनें प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: