जनसुनवाई में 131 आवेदक लेकर आये अपनी समस्यायें, प्रभारी कलेक्टर ने किया निराकरण
छतरपुर/22 जुलाई/राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई इस बार भी जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 131 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर उपस्थित हुये। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। कुछ आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर नहीं हो सका, उनका निराकरण शीघ्र ही कराने के लिये आवेदकों को आश्वासन दिया गया। प्रभारी कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये हुये आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कुछ आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करते हुये प्रभारी कलेक्टर द्वारा दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। न्यायालय से संबंधित जिन आवेदनों का निराकरण जनसुनवाई में नहीं किया जा सका, उनको न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु आवेदकों को समझाईश दी गई। जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय आदि से संबंधित आवेदन अधिक संख्या में आये। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त सीईओ श्री ए बी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, सीएमओ श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी, श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री आर बी सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
दो हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल एवं एक को मिली बैशाखी
जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत परिसर में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा स्पर्श अभियान 2014 के तहत दो निःशक्तजन हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। इसके अलावा एक हितग्राही को बैशाखी प्रदान की गई। ट्राइसाइकिल पाने वालों में श्री रतन सिंह पुत्र श्री बुद्ध सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत गठेवरा जनपद पंचायत छतरपुर एवं श्री भगवान दास पुत्र श्री धरम दास आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कर्री जनपद पंचायत बिजावर का नाम शामिल है। इसी तरह श्री अमरा बंजारा पुत्र श्री खरगा बंजारा निवासी ग्राम डुगरिया जनपद पंचायत बिजावर को बैशाखी प्रदान की गई।
संकटापन्न दामोदर को दो हजार रूपये की मिली नकद सहायता राशि
जनसुनवाई में श्री दामोदर पुत्र श्री हजारी लाल कोरी निवासी कड़ा की बरिया छतरपुर ने स्वयं के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष परिस्थितियों में संकटापन्न की स्थिति अनुसूचित सहायता योजना अंतर्गत दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आवेदक को तत्काल दो हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल संयोजक श्री संजय साहू एवं शाखा प्रभारी श्री के एल अहिरवार उपस्थित थे।
दो लाख दस हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित
छतरपुर/22 जुलाई/खनिज विभाग द्वारा की गई आकस्मिक जांच के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते हुये 6 ट्रैक्टर एवं 2 ट्रक पकड़े गये। पकड़े गये ट्रैक्टर एवं ट्रकों को जप्त कर उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण बनाये गये। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरणों का निराकरण करते हुये 2 लाख 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया, जिसे जमा करा लिया गया है।
परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/22 जुलाई/प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने एकीकृत बाल विकास परियोजना बक्स्वाहा के परियोजना अधिकारी जीत राम अहिरवार एवं संविदा पर्यवेक्षक ज्योति रावत को कार्य में लापरवाही बरतने पर क्रमशः अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं संविदा सेवा समाप्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 1 के परियोजना अधिकारी जे बी एस अग्निहोत्री को स्नेह शिविर की तैयारी में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब 7 दिवस में देना होगा अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। परियोजना अधिकारी श्री अहिरवार को सुपोषण शिविर आयोजित न करने, लापरवाही करने पर संविदा पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्यवाही न करने सहित अन्य अनियमिततायें पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी तरह संविदा पर्यवेक्षक ज्योति रावत ड्यूटी से कई दिनों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थीं। इसके साथ ही श्रीमती रावत विगत 13 जुलाई को पोषण सहयोगिनी प्रशिक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पायी गई थीं। अतः पर्यवेक्षक के उक्त कृत्य को कत्र्तव्य पालन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानकर एससीएन जारी किया गया है। राजनगर परियोजना कार्यालय के परियोजना अधिकारी श्री अग्निहोत्री द्वारा कुपोषित बच्चों के घरों में चिन्हांकन नहीं कराये जाने, सुपोषण की कार्ययोजना तैयार नहीं करने, प्रशिक्षण विधिवत रूप से आयोजित नहीं करने, बच्चों के चाइल्ड प्रोफाइल नहीं भरने एवं अति कम वजन वाले बच्चों की माताओं से थर्डमील तैयार नहीं कराने पर नोटिस जारी किया गया है।
जिले में 202.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/22 जुलाई/जिले में इस वर्ष अब तक 202.9 मिमी अर्थात् 8 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक गौरिहार वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 273 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर केन्द्र में 240.2 मिमी, लवकुशनगर में 156 मिमी, बिजावर में 191 मिमी, नौगांव में 203.5 मिमी, राजनगर में 171.5 मिमी, बड़ामलहरा में 141.8 मिमी एवं बक्स्वाहा में 246.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
शासन की ई-मेल नीति 2014 जारी
छतरपुर/22 जुलाई/शासकीय कार्य में ई-मेल का उपयोग कर जनहितैषी कार्यों को त्वरित गति एवं कम खर्च पर विश्वसनीय तरीके से आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से म0प्र0 शासन द्वारा ई-मेल नीति-2014 जारी की गई है। ई-मेल नीति वेबसाइट मैपआईटी.जीओवी.इन पर भी उपलब्ध है। शासन द्वारा जारी ई-मेल सुविधा का उपयोग मात्र कार्यालयीन संचार के लिये होगा। शासन की ई-मेल सेवा प्रारंभ होने तक सभी विभाग अपने द्वारा प्रदान की गई ई-मेल सुविधाओं की जानकारी नोडल विभाग के पास प्रविष्ट करायेंगे, जो इनकी जानकारी अधिसूचना के रूप में प्रकाशित करेगा। शासन की प्रस्तावित सेवा प्रारंभ होने के बाद 3 माह के भीतर सभी विभाग सेवा प्रदयकों द्वारा प्रदत्त अपनी ई-मेल सुविधाओं का उपयोग बंद कर उसे क्रियान्वयन एजेंसी के केंद्रीयकृत सर्वर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे, भले ही वे अपना स्वतंत्र ई-मेल सेटअप चला रहे हों।
वर्चुअल आईटी संवर्ग गठित
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को पहचान कर बड़े पैमाने पर कार्य करने के लिये मध्य प्रदेश वर्चुअल आईटी संवर्ग गठित किया जा रहा है। जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि संवर्ग में शामिल होने के लिये म0प्र0 शासन अथवा उपक्रमों के समस्त नियमित कर्मचारी, जिनकी उम्र 55 वर्ष से कम है, 11 अगस्त 2014 तक मैपआईटी की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें