भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने रविवार से खेल प्रशासक के रूप में नई पारी की शुरुआत की। बंगाल क्रिकेट संघ की 83वीं वार्षिक आम बैठक में रविवार को गांगुली को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव चुन लिया गया। अपने समय के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाने वाले बाएं हाथ के करिश्माई बल्लेबाज गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2003 में विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया।
गांगुली अब खेल प्रशासक के रूप में पॉली उमरीगर, बिशन सिंह बेदी, दिलीप वेंगसरकर, जवगल श्रीनाथ, बृजेश पटेल, शिवलाल यादव और अनिल कुंबले की जमात में शामिल हो गए। गांगुली वास्तव में निर्विरोध चुने गए। सर्वसम्मति से दोबारा सीएबी के अध्यक्ष चुने गए जगमोहन डालमिया ने गांगुली का खेल प्रशासक के रूप में स्वागत किया।
डालमिया ने कहा, "जब मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष था, गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे। एक टीम के रूप में तब हमने बेहतरीन काम किया था। मुझे पूरी उम्मीद है कि अब हमारी यह टीम फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।"
डालमिया ने कहा कि गांगुली ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद खेल प्रशासन में 'पर्याप्त समय' देने का आश्वासन दिया है। इससे पहले गांगुली सीएबी की उपसमितियों के सदस्य रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें