उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कुछ लोगों ने एक मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया। हजारों की संख्या में लोगों ने आरोपियों का घर घेर लिया। बदले में आरोपियों के परिजनों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव किया। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालटोली मकबरा स्थित एक मस्जिद के इमाम मौलाना तैय्यब शनिवार की रात नामाज पढ़ रहे थे। उसी समय मोहल्ले के गोलू, नौशाद और उनके कई साथियों ने मिलकर इमाम की पिटाई का दी। पुलिस ने कहा कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया।
मस्जिद के इमाम के साथ हुई इस घटना की खबर जब लोगों को मिली तो इलाके में तनाव फैल गया। लोग सड़क पर उतर आए और आरोपियों का घर घेर लिया। इसके बाद नाराज लोगों पर आरोपी के घरवालों ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स, एसएसपी और डीएम भी पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह एक आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें