विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 जुलाई 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

खरीफ फसलों की बोनी हेतु कृषकों को सलाह

sidhi map
सीधी 07 जुलाई 2014   जिले में औषत से कम एवं अनियमित वर्षा की स्थिति उत्पन्न होने के कारण खरीफ फसलों की बोनी हेतु कृषकों को सलाह दी गई है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस.शर्मा ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि कृषक सूखा प्रतिरोधी किस्मों का उपयोग करें। साथ ही कम अवधि में पकने वाली किस्मों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि धान की किस्म सहभागी दन्तेश्वरी, विरसा विकास जे.आर. 3-45, जे.आर.एस.-5, जे.आर. 201 पुर्णिमा, एम.टी.यू. 10-10, आई.आर. 64, अरहर की किस्में आशा आई.सी.पी.एल.-88039, आई.सी.पी.एल.-87, मूंग-जे.एस.-335, जे.एस.-90-41 आदि किस्मों का उपयोग करें और बीज दर 5 प्रतिशत बढाकर बोयें। बाण सागर कमाण्ड एरिया में धान हाइब्रिड एम.टी.यू.-10-10 आई.आर.-64 का उपयोग करें। बीजों को उपचारित (जैविक एवं रासायनिक विधियों) करके ही बुआई हेतु उपयोग करें ताकि बीजों का शतप्रतिशत अंकुरण क्षमता प्राप्त किया जा सके। जिले में रिज एण्ड फरो पद्धति (मेड़ नाली पद्धति) को अपनाते हुए शतप्रतिशत सोयाबीन अरहर की बुवाई करें ताकि कम या अधिक वर्षा की स्थिति में भी फसलों को नुकसान न हो। मूंग, उड़द फसल की बुवाई रिज एण्ड फरो पद्धति से ही करें। खेती में मेड़ों पर अरहर की बुवाई करें। जिन किसानों के पास सिंचाई उपलब्ध है तथा बाणसागर कमाण्ड एरिया क्षेत्र में धान की एस.आर.आई. पद्धति से खेती करें। धान में एस.आर.आई. पद्धति की खेती में कोनोवीडर मार्कर का आवश्यक उपयोग करें। कोनोवीडर मार्कर का भण्डारण जिले के विकासखण्डों में उपलब्ध कराया गया है। अरहर, मूंग, उड़द, तिल, मक्का की बोनी कतार से करें। आवश्यकतानुसार सीडड्रिल का उपयोग करें। हाइब्रिड धान की नर्सरी भी जल्दी पकने वाली जातियों की डालें ताकि कम वर्षा में उत्पादन मिल सके। खेतों में पानी रोकने की रणनीति बनायें, ढाल में या छोटे-छोटे 2 पौण्ड बनाकर खेतों के पास पानी रोकें। 

निःशक्तजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीधी 07 जुलाई 2014   मानसिक रूप से अविकसित/बहुविकलांग निःशक्तजनों को 5 सौ रूपये प्रतिमाह की दर आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि निःशक्तजनों के आवेदन पर जनपद पंचायत सीधी के 5, नगरपालिका परिषद सीधी के 2, जनपद पंचायत सिहावल के एक निःशक्त को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

जिले में अब तक 130.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 07 जुलाई 2014     अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 130.1 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि तक 229.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 जुलाई 2014 को जिले में कुल 9.6 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 8.5 मि.मी., चुरहट में 4.2 मि.मी., गोपद बनास में 7.8 मि.मी., सिहावल में 3 मि.मी.,मझौली में 28 मि.मी. तथा कुसमी में 6 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है।

प्रशिक्षण हेतु आवेदन चाहे गए

सीधी 07 जुलाई 2014       म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवकों को रोजगार मूलक व्यवसायों/ कौशल में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार/स्वरोजगार मे स्थापित कराया जाना है। इस हेतु जिला स्तर पर विभिन्न व्यवसायों इलेक्ट्रीशियन एण्ड डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिं, मोबाईल रिपेरिंग, ड्राईवर कम मैकेनिक, इन्टीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइन, फिटर, नर्सिग हस्पीटलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटीपार्लर एवं अन्य रोजगारोन्मुखी व्यवसाय में प्रशिक्षण देने वाली ऐसी अनुभवी एन0एस0डी0सी0 पार्टनर संस्थाओं से आवेदन चाहे गए थे। म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए केवल व्ही.टी.पी. (वोकेशनल टेनिंग प्रोवाडर) संस्थाओं के आवेदन प्राप्त करनें के निर्देश दिए गए हैं। एन0एस0डी0सी0 पार्टनर संस्थाओं से आवेदन प्रदेश स्तर पर निगम मुख्यालय द्वारा मगाए जावेंगे। इच्छुक व्ही.टी.पी. संस्थाएं विस्तृत जानकारी के लिये कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सीधी से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर आवेदन पत्र राशि 1000 रूपये जमा कराकर अथवा डिमांड ड्राॅफ्ट कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सीधी के पक्ष मे भेजकर प्राप्त कर सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र/प्रस्ताव जिले में 15 जुलाई 2014 तक जमा कराये जा सकते है। 

खेलकूद कार्यशाला 16 को

सीधी 07 जुलाई 2014      एकीकृत कार्ययोजना (आई.ए.पी.) के तहत विकासखण्ड कुसमी में लगभग 140 ग्राम हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनविश्वास एवं जन सहयोग बढ़ाने हेतु तथा पुलिस के कार्यों एवं व्यवहार से ग्रामीणों व युवकों को जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया  िकइस योजना के तहत 16 जुलाई 2014 को एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पथरौला में आयोजित की जा रही है जिसमें कबड्डी, वालीवाल, रस्साकसी खेलकूद का आयोजन होगा। खिलाडि़यों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पथरौला के आस-पास के खिलाडी भाग ले सकेंगे। इस संबंध में श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी तथा डी.पी. तिवारी थाना प्रभारी मझौली से अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: