कार्यालयों में सूचना का अधिकार संबंधी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं-कलेक्टर
- समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 22 जुलाई 2014 जिले के सभी विभागों में सूचना का अधिकार संबंधी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोक सेवा गारंटी अंतर्गत आने वाली सेवाओं को भी बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय, श्री लालजी रावत एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल, लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख शासकीय कार्यों का निर्वहन शासन के नियमानुसार एवं निर्देशानुसार करें। कार्यालयों में फाइलों का रख-रखाव एवं गार्ड फाईल का संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों में आने वाले आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक हप्ते के अन्दर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का कार्य विभाजन आदेश जारी कर उसकी प्रति भेजी जाए। साथ ही संबंधित कर्मचारी की टेबिल पर भी इसे चस्पा कराया जाए। बैठक में बीज भण्डारण की स्थिति, लंबित पत्रों के निराकरण के लिए की कार्यवाही के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए गए।
जनसुनवाई में 243 आवेदन पत्र प्राप्त
सीधी 22 जुलाई 2014 जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 243 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जन सुनवाई में आए आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पड़रा निवासी रमाशंकर द्वारा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने, नीलम आदिवासी स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन के संबंध में, ग्राम डोल निवासी बाबूलाल जायसवाल द्वारा फूड कूपन दिलाए जाने, ग्राम कुर्रवाह निवासी श्रीमती श्यामा शर्मा द्वारा जमीन हड़पने संबंधी, ग्राम गोरियरा निवासी अश्वनी कुमार द्वारा खसरा में सुधार कराने संबंधी, ग्राम झुमरी निवासी श्रीमती सौखीलाल द्वारा बालक को छात्रावास में प्रवेश दिलाए जाने, ग्राम कुकुड़ीझर निवासी शिव बहोर तथा ग्राम पड़रा निवासी राजेन्द्र साकेत द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम बघेड़ा निवासी श्रीमती राशी रावत एवं ग्रामीणों द्वारा विद्युत पोल एवं कनेक्शन दिलाए जाने, ग्राम मधुगांव निवासी मुण्डू साकेत द्वारा खाद्यान्न पर्ची दिलाए जाने, ग्राम कंधवार निवासी श्रीमती शाॅति सिंह द्वारा मार-पीट की जाॅच कराए जाने, ग्राम हटवा बरहा टोला निवासी बंस बहोर पटेल द्वारा शौंचालय निर्माण कराए जाने, राम पति एवं संजीव द्वारा खाद्यान्न कूपन दिलाए जाने, ग्राम धुम्माखुर्द निवासी निःशक्त बाबूलाल कुशवाहा द्वारा निराश्रित पेंशन दिलाए जाने, ग्राम वेन्दुआ निवासी सुशील तिवारी द्वारा कुंआ बंधान की राशि दिलाए जाने, ग्राम नकझर निवासी संजय कुमार पाण्डेय द्वारा विकलांग पेंशन दिलाए जाने, सिहावल के मेवालाल गुप्ता द्वारा कब्जा हटाए जाने संबंधी तथा ग्राम हटवा निवासी जमुना विश्वकर्मा द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक समक्ष में सुनकर आवेदन संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण हेतु दिए गए।
मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया पर नियंत्रण हेतु जनजागृति आवश्यक-कलेक्टर
- आस्था अभियान अंतर्गत अंतर्विभागीय कार्यशाला संपन्न
सीधी 22 जुलाई 2014 मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया बीमारियों से बचने, सावधानियां बरतने हेतु जनजागृति का होना अतिआवश्यक है। जिले में इन बीमारियों से बचने के उपाय हेतु सभी विभागों सेे समन्वय स्थापित किया जाकर जनजागरूकता हेतु कार्य किए जांए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित डेंगू/चिकनगुनिया, मलेरिया नियंत्रण माह जुलाई आस्था अभियान अंतर्गत अंतर्विभागीय कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.के. शुक्ला, सिविल सर्जन डाॅ0 डी.एन.द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे, मलेरिया सलाहकार पी.एलीकोण्डा रेड्डी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बरसात में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। राष्ट्रीय वैेक्टर जनित रोग डेगू चिकनगुनिया, मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए तथा इसके बचाव के उपाय बताए जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय मलेरिया रोधी कार्यक्रम देश का सबसे बड़ा जन स्वास्थ्य कार्यक्रम है। सभी विभागों के सक्रिय सहयोग से जिला सीधी मलेरिया से पूरी तरह से नियंत्रित है। मलेरिया नियंत्रण हेतु विभागीय सहयोग से टीम भावना के साथ जिले मेें कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि मलेरिया प्रभावित चिन्हित ग्रामों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। सूचनाएं प्राप्त करने हेतु एकीकृत काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य/उपस्वास्थ्य केन्द्रों तथा 942 आरोग्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, मलेरिया किट, क्लोरीन पावडर उपलब्ध हैं। काम्बेट टीमों का गठन किया जा चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री दुबे ने मलेरिया नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आस्था अभियान, माह जून मलेरिया नियंत्रण माह, मलेरिया के लक्षण, मलेरिया के कारण, बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मलेरिया बुखार मादा एनाफिलिस मच्छर के काटने से होता है। मच्छर घरों के आसपास रूके पानी के गड्ढों में पैदा होते हैं। ग्राम में किसी को बुखार आने पर नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा से उपचार करवायें। मलेरिया सलाहकार पी.एलीकोण्डा रेड्डी द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिले में अब तक 251.5 मि.मी. औसत वर्षा
सीधी 22 जुलाई 2014 जिले में इस साल अब तक 251.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल जिले में तहसीलवार रामपुर नैकिन में 131.8 मि.मी., चुरहट में 138.2 मि.मी., गोपद बनास में 317.4 मि.मी., सिहावल में 375.7, मझौली में 244 मि.मी. एवं कुसमी में 302 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आज
सीधी 22 जुलाई 2014 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गहन समीक्षा बैठक कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में 23 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने बताया कि बैठक में मनरेगा, मर्यादा अभियान, माइक्रोंप्लान, एनआरएलएम, युवा स्वरोजगार, ग्रामीण आवास, आवास योजनाए, एमडीएम, आईएपी, आईडब्ल्यूएमपी, 13 वां वित्त, पंचपरमेश्वर, परफार्मेन्स ग्रान्ट, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, सामाजिक सुराा पेंशन योजनाए, बीआरजीएफ, कर्मचारियों के ंलंम्बित एरियर, पेशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जाॅच, शिकायते पीजीआर, जनसुनवाई, सीएमहेल्प लाइन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें