टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में पूर्णतः पारदर्शिता रखें, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने संकुल अंतर्गत रिक्त पदों की सूची को डाउन लोड करके संबंधित शाला प्रधानों को उपलब्ध कराएं एवं शासन की गाइड लाइन की छाया प्रति भी उन्हें देकर निर्देशित करें कि अतिथि शिक्षकों को रखने में यदि उनके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है, तो उनका प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज जायेगा। साथ ही यह कार्यवाही शासनादेश में वर्णित तिथि तक ही पूर्ण करना है। उन्होंने निर्देशित किया कि शाला/संकुल प्राचार्य अपने संकुल अंतर्गत रखे जाने वाले अतिथि शिक्षकांे के संबंध में पूर्णतः जबाबदार होंगे। इसके बाबजूद यदि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है, तो संबंधित शाला/संकुल प्राचार्य के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। डाॅ0 नीखरा ने संकुल प्राचार्योंे को निर्देशित किया है कि अतिथि शिक्षक रखने हेतु शासन की गाइड लाइन का सूक्ष्मतः अवलोकन कर ही अतिथि शिक्षक रखे जाये। इस हेतु प्राथमिक शालाओं में वर्ग-3 के रिक्त पदों की शालावार सूची, माध्यमिक शालाओं में वर्ग-2 के रिक्त पदों की सूची विषयवार एवं उमावि एवं हाईस्कूलों में भी वर्ग-2 के रिक्त पदों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राचार्य अपने संकुल केंद्र अंतर्गत रिक्त पदों की सूची को पोर्टल से डाउनलोड कर केवल रिक्त दर्शाये गये विषयवार पदों पर ही अतिथि शिक्षकों को रखना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में इन रिक्त पदों से हटकर अतिथि शिक्षक नहीं रखे जाये। शासन की गाइड लाइन अथवा रिक्त पदों की सूची से हटकर रखे गये अतिथि शिक्षकों का मानदेय संबंधित शाला के प्रधान के वेतन से वसूल किया जायेगा तथा इसके साथ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। डाॅ0 नीखरा ने संकुल प्राचार्योंे को निर्देशित किया है कि इन निर्देशों एवं रिक्त पदों की सूची से प्राचार्य प्राथमिक शाला से लेकर उमावि तक के शाला प्रधान को लिखित में अवगत करायें, ताकि वे बाद में यह तक प्रस्तुत न कर सकें कि हमें रिक्त पद की जानकारी नहीं थी। उमावि एवं हाईस्कूलों में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था 31 दिसंबर 2014 या पदपूर्ति होने तक जो भी पहले हो तक ही रखे जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि इस आशाय की शिकायतें प्राप्त हो रहीं है कि संबंधित शाला संकुल प्राचार्य एवं संबंधित शाला प्रधानों के द्वारा अतिथि शिक्षकों के आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं, यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जहाँ भी रिक्त पद हैं उन शाला प्रधानांे को आवेदन पत्र लेने हेतु निर्देशित करें, तथा आवेदन लेकर वे विधिवत पावती भी आवेदक को दें। यदि कहीं कोई स्थिति ऐसी बनती है तो संबंधित शाला संकुल प्राचार्य अपने यहाँ भी आवेदन लेकर संबंधित शाला में भेज सकते हैं। 

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने लिया 2500 पौधें लगाने का लक्ष्य, हरियाली अमावस्या से शुरू होगा अभियान

टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। म.प्र. जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पठा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें समिति के समस्त सदस्यों ने ग्राम के सभी घरों में तुलसी का पौधा लगाने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान समिति के अध्यख श्री भुमानी शंकर भौडेले ने कहा कि ग्राम का एक सर्वे किया जायेगा और सर्वे के दौरान एक एक घर में जाकर देख जायेगा कि ग्राम के कितने घरों में तुलसी का पौधा लगा है या नहीं। इसके बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर तुलसी का पौधा निःशुल्क वितरण किया जायेगा। समिति के सदस्य श्री जयप्रकाश भौडेल के कहा कि तुलसी का पौधा औषधीय और गुणकारी है। देवतुल्य इस पौधे के घर में लगे होने से कलेश नही आता है और परिवार मंे सुख समृद्धि बनी रहती हैं। उन्होंने कहा खासकार महिलाओं के लिये यह पौधा बहुत ही बहुमूल्य है । उन्होंने बताया कि हिन्दु मान्यताओं के अनुसार हर घर के बाहर तुलसी का पौधा होना अनिवार्य है। प्रतिदिन तुलसी की पूजा करना और इस में जल आर्पित करना प्राचीन कालीन पंरम्परा है। इस लिये समिति ने तुलसी का पौधा लगाने का निर्णय लिया है। श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि म.प्र. जन अभियान परिषद् टीकमगढ़ द्वारा आओं बनाये अपना स्वार्णिम म.प्र. के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा जिले की कार्ययोजना के अनुसार प्रति समिति 225 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में 27 जुलाई 2014 को प्रत्येक वि.ख. में 6750 के मान से जिले में 40500 एवं परिषद् द्वारा गठित 31 एन.जी.ओ. के रूप में चयनित नंवाकुर संस्थाओं द्वारा बृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा कर संस्कृति एवं प्रकृति संरक्षण हेतु प्रयास किया जायेगा। इस हेतु पौधेरोपण के साथ वृक्ष मित्र बनाकर उनका संरक्षण भी किया जायेगा। यहा महायज्ञ जन सहयोग से संम्पन्न किया जायेगा। 

जन सुनवाई में आज 21 आवेदकों की समस्यायें निराकृत,  शाम तक 105 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 21 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 105 आवेदन जनसेवा केन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केंद्र से भी मिलेंगे, लोक सेवा गारंटी में नई सेवा शामिल 

टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। जिला प्रबंधक (लोक सेवा) श्री के. आर. झा ने बताया कि 22 जुलाई 2014 से ूूूण्उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद में अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र की नई सेवा जोड़ी गई हैं। अब ऐसे व्यक्ति जो कक्षा एक से 12 में अध्ययनरत नही हैं वह अपने आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र आवश्यक वांछित दस्तावेज के साथ लोक सेवा केन्द्र में जमा करगें साथ ही 30 रू आवेदन शुल्क जमाकर अभिस्वीकृति प्राप्त करेगें। ऐसे आवेदन पत्रों से संबंधित नवीन प्रारूप के अंग्रेजी एवं हिन्दी में दो प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी निर्धारित 30 कार्य दिवस में लोक सेवा केन्द्र से ही प्राप्त करेगें। ज्ञातव्य है कि म0प्र0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र मय घोषणा पत्र के संबंधित संस्था/विद्यालय में ही जमा होगें तथा विद्यालय से संकुल के माध्यम से लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन पत्र आॅनलाईन दर्ज किये जाकर संबंधित क्षेत्राधिकार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भेजे जायंेगे। अनुविभागीय अधिकारी आवेदन पत्र की जांच करवाकर डिजिटल हस्ताक्षर से नवीन प्रारूप में अंग्रेजी एवं हिन्दी में 2 प्रमाण पत्र जारी करेंगे। प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्रों के द्वारा कलर प्रिंट एवं लेमिनेट किये जायेंगे तथा उक्त प्रमाण पत्र छात्र/छात्राओं को विद्यालय में निःशुल्क प्रदाय किये जायेंगे।

संर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा ने नायब तहसीलदार पलेरा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुये शासन के निर्देशानुसार सर्पदंश से मृतक काशीराम तनय छिद्दा अहिरवार, की पत्नी रानी पत्नी काशीराम अहिरवार निवासी सैपुरा तहसील पलेरा   जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) को पचार हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवेदन में नायब तहसीलदार पलेरा द्वारा पंचनामा, एफआईआर, पीएम रिर्पोट संलग्न कर प्रस्तुत किया है जिससे स्पष्ट होता है कि मृतक काशीराम तनय छिद्दा अहिरवार निवासी सैपुरा तहसील पलेरा की मृत्यु सर्पदंश से होना पाई जाती है। 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 22 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 38.6. मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 51 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 28 मि.मी., पलेरा में 11 मि.मी., निवाड़ी में 27 मि.मी., पृथ्वीपुर में 35 तथा ओरछा में 118 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 163.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 430.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 585 मि.मी., बल्देवगढ़ में 174 मि.मी., जतारा में 305 मि.मी., पलेरा में 578 मि.मी., निवाड़ी में 513 मि.मी., पृथ्वीपुर में 432 मि.मी. तथा ओरछा में 426 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।  

कोई टिप्पणी नहीं: