बिहार : ‘शिक्षाविद् सिस्टर डोरिज डिसूजा को वीसी का पद प्रदान कर भूल सुधार कर ले’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 जुलाई 2014

बिहार : ‘शिक्षाविद् सिस्टर डोरिज डिसूजा को वीसी का पद प्रदान कर भूल सुधार कर ले’

sister and vc bihar
पटना। काफी समय के बाद अल्पसंख्यक विघालय की श्रेणी में हार्टमन बालिका उच्च विघालय,कुर्जी को शामिल किया। आज वहीं स्थिति पटना विमेंस काॅलेज का भी है। बिहार सरकार ने पटना विमेंस काॅलेज को ‘महाविघालय’ का दर्जा देने की घोषिणा कर रखी है। वह भी एक बार नहीं पूरे तीन बार दोहराया गया है। इस तरह की घोषणा खुद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। अब तो वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार को सोचना और समझना चाहिए कि अपने पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को ईमानदारी से लागू करें।

बिहार सरकार की कलई खुल गयी: अल्पसंख्यक समुदाय में जनसंख्या के हिसाब से मुसलमानों के बाद ईसाई समुदाय की है। जनसंख्या में द्वितीय पायदान पर रहने के कारण ईसाई समुदाय के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार सरकार के द्वारा की जाती है। इसके अलावे किसी राजनीतिक दल के बगलबच्चा ईसाई समुदाय नहीं है। स्वेच्छा से ईसाई समुदाय केन्द्र और राज्य सरकार बनाने में भूमिका अदा करते हैं। इसके कारण सरकार और राजनीति दल ईसाई समुदाय पर दाना नहीं डालते हैं।

पटना विमेंस काॅलेज को ‘महाविघालय’ का दर्जा देने का मामला अधर मेंः पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विमेंस काॅलेज में आयोजित समारोह में पटना विमेंस काॅलेज को‘महाविघालय’ और इसके प्रथम उप कुलपति (वीसी ) बनाने की इच्छा जाहिर कर दिए थे। आखिर जो होना था। वह ही हो गया। महाविघालय का दर्जा देने का मामला अधर में लटक गया है। अब तो किसी तरह की चर्चा ही नहीं की जाती है। 

एक बार भी ठगे गएः लोकसभा के चुनाव के पूर्व पटना विमेंस काॅलेज को महाविघालय बनाने की घोषणा की गयी थी। इसी बहाने अल्पसंख्यक समुदाय को जदयू के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की आशा की गयी। खैर, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणा कर चुके हैं। अब वर्तमान सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दायित्व बनता है कि उनके घोषणा को अमलीजामा पहनाएं। 

सिस्टर डोरिस डिसूजा ने कहाः पटना विमेंस काॅलेज की प्राचार्या सिस्टर डोरिस डिसूजा ने कहा कि बिहार सरकार ही ‘महाविघालय’ बनाने का ऐलान करती है। लम्बे-चैड़े भाषण के दरम्यान‘महाविघालय’ के प्रथम उप कुलपति (वीसी ) बनाने की इच्छा जाहिर करते हैं। उसके बाद मामला अटक जाता है। एक बार नहीं तीन बार ऐलान किया गया है।

आखिर कबतक ऐलान करके भूल जाओंगे?ः आखिर कबतक सरकार ऐलान करके वादा पूरा नहीं करेंगी? आप तो साहब ऐलान करके लोगों का अनादर करते हैं। महिमामंडित करने के बाद एक ही बार में धड़ाम से नीचे गिरा देते हैं। सरकार पटना विमेंस काॅलेज को ‘ महाविघालय’ ऐलान करके शिक्षाविद् सिस्टर डोरिज डिसूजा को वीसी का पद प्रदान कर भूल सुधार कर लें। 




आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: