विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 जुलाई 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई)

स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगा आज से दूध, कार्यक्रम का शुभारंभ कुंआखेड़ी में 

शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत्् विद्यार्थियों के लिए अब मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ दूध भी मिलेगा। विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन उपरांत विद्यार्थियों को दूध वितरण की कार्यवाही एक अगस्त से प्रारंभ हो जायेगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दुग्ध संघ के द्वारा मिल्क पावडर प्रदाय किया गया है जिसका वितरण सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को किया जा चुका है। प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को सौ ग्राम और माध्यमिक विद्यालय के हर एक बच्चे को डेढ सौ ग्राम के मान से दूध प्रदाय किया जाएगा। बच्चो में रूझान बढे़ और वे हष्ट-पुष्ट हो इसके लिए दूध के फ्लेवर का भी ध्यान रखा गया है। बच्चों को चाकलेट, बनेला एवं रोज इत्यादि फ्लेवर का दूध प्रदाय किया जाएगा। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विदिशा में प्रारंभ होने वाले दूध वितरण शुभारंभ कार्यक्रम ग्राम कुंआखेड़ी की प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। 

पौधो की देखभाल बच्चों की तरह करें -विधायक श्री दांगी
  • वृक्ष जीवन भर देने का काम करते है-कलेक्टर श्री ओझा
  • दोपहर तक एक लाख से अधिक पौधो का रोपण

vidisha news
विदिशा, दिनांक 31 जुलाई 2014, हरियाली महोत्सव के तहत प्रदेशव्यापी पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत विदिशा जिले में भी पौधरोपण किया गया। नवीन कृृषि उपज मंडी मिर्जापुर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढे़ आठ बजे जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कार्य में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते है ठीक वैसी ही आवश्यकता आज के युग में पौधो की देखभाल के लिए जरूरी है। हमारा उद्धेश्य होना चाहिए कि जो पौधे रोपित किए गए है वे वृक्ष का रूप लें। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश को हराभरा बनाए रखने के लिए जो कदम उठाया है। उसमें हम सबकी सहभागिता अनिवार्य है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि वृक्ष जीवन भर मानव के लिए देनेे का काम करते है। वृक्षों के बिना मानव का जीवन संभव नही है। अतः हम सबको इस ओर विशेष ध्यान देना होगा कि जिले में अधिक से अधिक पौधेरोपित किए जाए और वे वृक्षों का रूप लें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढी के लिए हम अच्छा पर्यावरण देने में भी कारगर भूमिका पौधरोपण कर निभा सकते है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि वृृक्षों के महत्व को नकारा नही जा सकता। पर्यावरण, वर्षा और जलवायु पौधो पर ही आधारित होती है। उन्होंने विभाग के विभिन्न थाना परिसरों में पौधरोपण कराए जाने का सुझाव रखा। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि वृक्षांे का महत्व धार्मिक ग्रंथो में भी उल्लेख है विदिशा को हराभरा बनाने में यह कारगर कदम है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी पंचायतों को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी रक्षा का दायित्व सौंपा गया है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने इस दौरान जनपद क्षेत्र में पौधरोपण के लिए किए जाने वाले प्रयासो को रेखांकित करते हुए कहा कि वन क्षेत्रों से लगे ग्रामों में ईंधन के रूप में लकड़ी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाता है। अतः ऐेसे ग्रामों में वन विभाग के माध्यम से सौर ऊर्जा, गैस इत्यादि ईंधनो के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्धेश्य पौधरोपण तक सीमित नही होना चाहिए बल्कि अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को जागरूक कर उन्हें वृक्ष काटने से होने वाली हानियों की भी जानकारी देनी होगी। समाजसेवी श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन की महती आवश्यकता है। उन्होंने हाल में हुए मानसून के विलम्ब का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधो का संवर्धन कर उन्हें संरक्षण प्रदाय करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विदिशा जिले में भी अधिक से अधिक पौधे हरियाली महोत्सव के दौरान रोपित किए जाऐगे। समाजसेवी श्री अतुल शाह ने बेतवा नदी के किनारे अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का सुझाव रखा और इस कार्य में बेतवा उत्थान समिति के द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। वन संरक्षक श्री मनोज अग्रवाल ने हरियाली महोत्सव आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि 31 जुलाई को प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि प्रदेश का नाम राज्य स्तरीय गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में मुख्यमंत्री जी मंशा के अनुरूप दर्ज कराए जाने में अक्षरशः सफलता मिलें।  विदिशा जिले में इस दिन एक लाख 60 हजार पौधे विभिन्न प्रजाति के विभिन्न स्थलों पर रोपित किए जाऐगें जिनमें वन क्षेत्र, विद्यालय, महाविद्यालय, सामुदायिक स्थल और निजी भूमियां शामिल है। उन्होंने कहा कि पड़त भूमि का सदुपयोग जलाऊ लकड़ी के पौधरोपण के रूप में किया जा सकता है। वन संरक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि वृक्षों में वर्षा जल संचय के गुण होते है जो गर्मी मंें संचय किए गए जल को छोड देते है यही कारण है कि पौधो की कमी होने  से गर्मियांे में अनेक छोटी नदियां सूख जाती है। 

संदेश का वाचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हरियाली महोत्सव का आयोजन सफल बनाएं जाने के उद्धेश्य से जनता के नाम प्रेषित किए गए संदेश का वाचन कलेक्टर श्री ओझा ने किया। 

अपरान्ह तक एक लाख से अधिक पौधो का रोपण
वन संरक्षक श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्य सायंकाल तक सतत जारी रहेगा। गुरूवार की दोपहर तीन बजे तक विदिशा जिले में विभिन्न प्रजाति के एक लाख पांच हजार 461 पौधो का रोपण कार्य किया जा चुका है की रिपोर्ट रोपण कार्य करने वालो के द्वारा मुहैया कराई गई है। दोपहर तीन बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 110 स्थलों पर एक लाख पांच हजार 461 पौधो का रोपण किया गया है जिसमें वन क्षेत्र के 17 स्थलों पर 81 हजार 251, विद्यालय, महाविद्यालय एवं सामुदायिक स्थलों सहित कुल 41 स्थलों पर 12 हजार 122 और 52 निजी भूमि स्वामियों की भूमि पर 12 हजार 88 पौधे रोपित किए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं: