नॉटिंघम एकदिवसीय : इंग्लैंड को हरा भारत ने ली अजेय बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अगस्त 2014

नॉटिंघम एकदिवसीय : इंग्लैंड को हरा भारत ने ली अजेय बढ़त


virat kohli
मैंन ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी के आगे बेबस इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शनिवार को हुए तीसरे एकदिवसीय में भारत से छह विकेट से हार गया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बना सका और भारत ने इंग्लैंड से मिले 228 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर सात ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अंबाती रायडू (नाबाद 64) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। शनिवार को भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने शिखर धवन (16) के साथ अजिंक्य रहाणे (45) को भेजा गया।

रहाणे और धवन अच्छी लय में टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे थे कि आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन इयान मोर्गन को कैच थमा पवेलियन लौट गए। रहाणे ने हालांकि विराट कोहली (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर भारत पर पहले झटके का कोई असर नहीं होने दिया। छह चौके और एक छक्का लगाकर बेहतरीन लय में नजर आ रहे रहाणे हालांकि अर्धशतक से मात्र पांच रन पहले विकेट के पीछे लपक लिए गए। कोहली इसके बाद रायडू के साथ संभलकर पारी आगे बढ़ाने लगे। दोनों के बीच अभी 35 रनों की साझेदारी ही हुई थी कि कोहली बेन स्टोक्स की गेंद पर जेम्स ट्रेडवेल के हाथों लपक लिए गए। कोहली ने इस बीच दौ चौके और एक छक्का लगाया।

दूसरे एकदिवसीय के हीरो रहे सुरैश रैना (42) के क्रीज पर आते ही संभल-संभल कर बढ़ रही भारतीय पारी में तेजी आ गई। रैना और रायडू ने तेजी से चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़ डाले और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। रैना लक्ष्य से मात्र 21 रन पहले ट्रेडवेल का शिकार हुए। मिडविकेट की ओर क्रिस वोक्स ने रैना का शानदार कैच लपका। इस बीच रैना ने 42 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। अंत तक क्रीज पर खड़े रहकर भारत को जीत दिलाने वाले रायडू ने 78 गेंदों की अपनी कौशलभरी पारी में छह चौके लगाए।

इससे पहले, टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने के बाद भारतीय टीम ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी शुरू की, हालांकि इंग्लैंड को कप्तान एलिस्टर कुक (44) और एलेक्स हेल्स (42) ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई। रैना की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले हेल्स ने कुक के साथ 18 ओवरों में 82 रनों की साझेदारी निभाई। हेल्स के जाने के साथ ही इंग्लैंड के विकेटों का पतन शुरू हो गया। अगले 17.4 ओवरों में इंग्लैंड 67 रन जोड़ने में पांच और विकेट गंवा चुका था और टीम 200 के पार जाती नहीं लग रही थी। जोस बटलर (42) ने लेकिन क्रिस वोक्स (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को थोड़ी स्थिरता प्रदान की। जेम्स ट्रेडवेल ने आखिरी ओवरों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों की तेज पारी खेली।

भुवनेश्वर कुमार ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी मंहगे साबित हुए ओवर में उन्हें जेम्स ट्रेडवेल के रूप में एकमात्र विकेट मिला। मैच की आखिरी गेंद पर स्टीवेन फिन (6) के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा। फिन रन आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। अश्विन द्वारा राउंड द विकेट से फेंकी बाहर जाती गेंदों पर इयान मोर्गन (10) और बेन स्टोक्स (2) के कैच क्रमश: विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और स्लिप पर खड़े सुरेश रैना ने लपका।

कोई टिप्पणी नहीं: