कश्मीर घाटी में बाढ़ का पानी कम होने के बाद शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में एक अस्पताल में 14 बच्चे मृत पाए गए हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि अकेले कश्मीर घाटी में ही बाढ़ से 29 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जी. बी. पंत अस्पताल में 14 बच्चे मृत पाए गए। शहर में श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल सहित सभी मुख्य अस्पताल बाढ़ में डूब गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें