देश का विदेशी पूंजी भंडार 5 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.3271 अरब डॉलर घटकर 317.3132 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,242.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.0288 अरब डॉलर घटकर 290.3644 अरब डॉलर हो गया, जो 17,613.4 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 24.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.9331 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,265.9 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 4.16 करोड़ डॉलर घटकर 4.3444 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 262.6 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 1.6713 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 101 अरब रुपये के बराबर है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें