21वीं सदी भारत की : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 सितंबर 2014

21वीं सदी भारत की : नरेंद्र मोदी


narendra modi in usa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है, क्योंकि हमारे पास सामथ्र्य है, संभावनाएं हैं और अब संयोग भी है। उन्होंने कहा कि भारत के पास तीन चीजें हैं जो किसी के पास नहीं है। वह है-लोकतंत्र, युवा शक्ति और मांग। इसी की बदौलत हम नई ऊंचाइयों को छुएंगे। न्यूयार्क स्थित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित स्वागत समारोह में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा विश्व मानता है कि 21वीं सदी एशिया की सदी है। कोई कहता है कि एशिया की सदी है तो कोई कहता है भारत की सदी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है, क्योंकि हमारे पास सामथ्र्य हैं, संभावनाएं हैं और अब संयोग भी है। मोदी ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है जहां सबसे पुरानी सभ्यता है आबादी सबसे युवा है। 

उन्होंने कहा कि भारत के पास तीन चीजें हैं जो किसी के पास नहीं है। वह है-लोकतंत्र, युवा शक्ति और मांग। लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ी ताकत है। युवा शक्ति से बड़ी संपदा और क्या हो सकती है। सवा अरब लोगों का देश है और इसकी वजह से यहां जबर्दस्त डिमांड है। इन्हीं की बदौलत भारत नई ऊंचाइयों को पार करेगा। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमें आजादी के आंदोलन को जनआंदोलन बना दिया। हमें उसी तरह विकास को भी जनांदोलन बनाना होगा। 

इस स्वागत समारोह में अमेरिका के करीब 50 सीनेटर पहुंचे। स्वागत समारोह में करीब 18 हजार भारतीय प्रवासी शामिल हुए। गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने राष्ट्र गान गाकर लोगों का दिल जीत लिया। मोदी के समारोह स्थल पर पहुंचते ही बड़ी तादाद में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। यह नारा काफी देर लगता रहा। इसके बाद मोदी का भाषण शुरू हुआ। 

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि भारत को सांप और सपेरे का देश समझा जाता था। लेकिन आज सूचना प्रौद्योगिकी में हम काफी आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि ताइवान में मुझसे किसी ने पूछा कि भारत सांप-सपेरे का देश है? तो मैंने कहा कि ऐसा नहीं है, अब स्थिति बदल गई है। हमारे पूर्वज सांपों से खेलते थे और हम माउस से खेलते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: