कश्मीर में 96 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2014

कश्मीर में 96 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया


96-thousand-people-saved-in-kashmir
जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों में सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अब तक 96 हजार से ज्यादा लोगों को बचा चुके हैं। एक रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य में वायु सेना और सेना विमानन कोर के 84 परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। श्रीनगर क्षेत्र में सेना के 21 हजार, जबकि जम्मू क्षेत्र में नौ हजार जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। 

प्रभावित लोगों को तीव्र गति से चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के 80 चिकित्सा दल जोर शोर से काम में लगे हैं। बयान के मुताबिक, "अब तक 21,500 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।" सेना के जवान बृहद पैमाने पर पानी के बोतल और खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कंबल, टेंट, पानी की बोतल और खाने के पैकेट समेत ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्रियों को विमान से हैदराबाद, बड़ौदा, अमृतसर, अंबाला और दिल्ली से यहां लाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, प्रभावित लोगों के बीच वायु सेना ने कुल 1,237 टन राहत सामग्री गिराया है।  बचाव अभियान के लिए जरूरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेना ने श्रीनगर और उससे जुड़े अन्य इलाकों में 90 अतिरिक्त नौकाओं को तैनात किया है। श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र में सेना ने 19 राहत शिविरों की स्थापना की है। सीमा सड़क संगठन के पांच कार्यदलों के 5,700 कर्मचारी सड़क सीमा बहाल करने के काम में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: