आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में केवल असंवैधानिक साधनों से ही दिल्ली में सरकार बन सकती है। मुखर्जी को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल ने चार सितंबर को आपसे सिफारिश की है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित करना चाहिए। स्टिंग ऑपरेशन के मद्देनजर, हम आपसे आग्रह करते हैं कि कृपया दिल्ली विधानसभा को भंग कर चुनाव का आदेश दें।"
पत्र के साथ केजरीवाल ने एक सीडी को भी संलग्न किया है, जिसमें सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता आप विधायक को विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए घूस की पेशकश कर रहे हैं। पत्र के मुताबिक, "अंतिम दो बैठकों में हमने आपको इस बात से अवगत कराया था कि सरकार बनाने के लिए भाजपा किस तरह विधायकों की खरीद-बिक्री कर रही है। हमारे विधायक दिनेश मोहनिया के स्टिंग ऑपरेशन में इसके ठोस सबूत प्रकाश में आए हैं।" उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में आप सरकार के इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें