आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विधायक निधि से 20-20 लाख रुपये बाढ़ग्रस्त जम्मू एवं कश्मीर में राहत कार्य के लिए दान करेंगे। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "सभी आप विधायक विधायक निधि से कश्मीर बाढ़ राहत के लिए 20-20 लाख रुपये दान करेंगे।"
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी विधायकों ने कश्मीर बाढ़ राहत के लिए मिलकर 5.5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। सिसोदिया ने ट्विट किया, "देशभर में आप की इकाइयां भी विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की मदद से राहत सामग्री पहुंचा रही हैं।"
जम्मू एवं कश्मीर पिछले 60 साल का सबसे भयावह बाढ़ झेल रहा है। इस आपदा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। करीब चार लाख लोग अभी भी श्रीनगर में अलग-अलग स्थानों में फंसे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें