बिहार में 241 नियुक्त शिक्षक बर्खास्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

बिहार में 241 नियुक्त शिक्षक बर्खास्त


bihar map
बिहार के वैशाली जिले में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 241 शिक्षकों की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें 200 शिक्षक संविदा के आधार पर जबकि 41 शिक्षक स्थायी रूप से सेवा दे रहे थे। वैशाली के जिला शिक्षा अधिकारी शशिभूषण राय ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के निर्देशों के आधार पर शिक्षक नियोजन में संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। पंचायत, प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में नियुक्त 200 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बिहार में जिन 34,540 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति हुई थी उसमें से भी वैशाली के 41 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इनके प्रमाणपत्रों में भी त्रुटि पाई गई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्रों को सरकार द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि अब तक राज्य में एक हजार से ज्यादा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण उनकी सेवा समाप्त की जा चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: