आम आदमी पार्टी(आप) देश में मौजूद भेदभावपूर्ण शिक्षा प्रणाली में बदलाव के लिए शनिवार को यहां अपने छात्र संगठन, छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) को लांच करेगी। आप की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इसे लांच करेंगे।
बयान के अनुसार, "सीवाईएसएस देश की छात्र राजनीति को लेकर मौजूद निराशावाद को समाप्त करने और शिक्षा प्रणाली में मौजूद भेदभाव मिटाने का संकल्प लेती है।"बयान के मुताबिक, "सीवाईएसएस हर प्रकार की सांप्रदायिकता का विरोध करने और जाति व संप्रदाय आधारित राजनीति के खिलाफ लड़ने के लिए कृतसंकल्पित है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें