फ्लेचर की बची कुर्सी, विश्व कप तक टीम निदेशक बने रहेंगे: शास्त्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

फ्लेचर की बची कुर्सी, विश्व कप तक टीम निदेशक बने रहेंगे: शास्त्री


flature-will-continue-till-world-cup
रवि शास्त्री 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। साथ ही इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच डंकन फ्लेचर की भी कुर्सी बच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शुक्रवार को यहां हुई कार्यकारिणी की बैठक में शास्त्री को टीम के साथ बनाए रखने के साथ-साथ फ्लेचर की भी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया गया। साथ ही संजय बांगर, बी. अरुण और आर. श्रीधर भी विश्व कप तक टीम को सेवाएं देते रहेंगे। ये तीनों सहायक कोच के तौर पर काम करेंगे। श्रीधर क्षेत्ररक्षक कोच होंगे।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने अपने बयान में कहा, "शास्त्री वेस्टइंडीज के साथ होने वाली घरेलू श्रृंखला ेक अलावा आस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम के निदेशक बने रहेंगे। वह पूर्वकालिक निदेशक के तौर पर 2015 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे।" बोर्ड ने कहा कि शास्त्री ने इस सम्बंध में उसका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

बैठक में एन. श्रीनिवासन को आईसीसी का दो साल के लिए प्रमुख चुने जाने पर बधाई दी। श्रीनिवासन ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के प्रमुख के तौर पर इस बैठक में हिस्सा लिया।  बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि एक सितम्बर, 2014 को 23 साल पूरा कर रहे खिलाड़ी ही भारत की ए टीम में शामिल किए जाने के योग्य होंगे। रणजी मैचों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: