सीपीएन-माओवादी को मनाने के प्रयास में नेपाल के राजनीतिक दल इस महीने के अंत तक एक सर्वदलीय बैठक करेंगे। सीपीएन-मोओवादी ने पिछले वर्ष हुए संविधानसभा के चुनाव का बहिष्कार किया था। यह बैठक पार्टी को संविधान लेखन की प्रक्रिया में शामिल करने के प्रयास तहत किया जा रहा है। यह जानकारी पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्यबल में नेपाली कांग्रेस, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल), नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (यूसीपीएन-एम) और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी जैसी बड़ी पार्टियों के नेता शामिल किए गए हैं। यह कार्यबल सितंबर के तीसरे सप्ताह में बैठक करने की तैयारियों में जुटा है।
प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की अध्यक्षता में होने वाले गोलमेज सम्मेलन की प्रक्रिया, नियम एवं शर्ते और अन्य तकनीकी ब्योरा तैयार करने में कार्यबल जुटा हुआ है। संविधानसभा में शामिल बड़े राजनीतिक दल लंबे विमर्श के बाद सर्वदलीय सम्मेलन पर सहमत हुए। एपीएन-एम इस तरह के सम्मेलन की पिछले वर्ष से ही मांग कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें