बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में प्रेम करने की सजा एक युवक ऐसे मिली कि उसे गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया गया। लेकिन पंचायत द्वारा यह फरमान सुनाए जाने के बाद युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस के अनुसार तरियानी छपरा गांव में रहने वाले 21 वर्षीय रघुनाथ राय उर्फ नन्हक राय का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर मंगलवार शाम गांव में पंचायत बुलाई, जिसमें रघुनाथ पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और साथ ही लड़की का विवाह कहीं और किए जाने तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुनाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल खालिक ने गुरुवार को बताया कि रघुनाथ का शव बुधवार को गांव के नजदीक बागमती तटबंध के पास एक पेड़ से लटकता मिला। उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी पाए गए हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि रघुनाथ की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया। खलिक ने बताया कि मृतक के भाई जगन्नाथ राय के बयान के आधार पर गांव के ही 13 लेागों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें