पाकिस्तान की धमकियों से कड़ाई से निपटा जाएगा : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2014

पाकिस्तान की धमकियों से कड़ाई से निपटा जाएगा : राजनाथ


strongly-opposed-to-pakistan-says-rajnath
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर से मिल रही धमकियों से कड़ाई से निपटा जाएगा। गुरुवार को सिंह के दो दिवसीय गुजरात दौरे का अंतिम दिन है। गृह मंत्री ने बुधवार को सीमा से लगे कोटेश्वर कस्बे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों से मुलाकात में कहा, "भारत के पश्चिमी तट पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।" गुजरात में कोटेश्वर की सीमा समाप्त होते ही पाकिस्तान की सीमा प्रारंभ होती है।

सूत्रों के मुताबिक सिंह ने यहां बीएसएफ के अधिकारियों, गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारियों और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों और नौसेना कमांडोज को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लगे सीमाक्षेत्र की सुरक्षा के लिए ज्यादा सैनिक तैनात किए जाएंगे।

सिंह ने सर क्रीक इलाके का हवाई दौरा भी किया, जिस पर भारत-पाकिस्तान का लंबे समय से विवाद है। गृह मंत्री हरमीनाला इलाके का भी दौरा करेंगे, जहां से अक्सर पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसपैठ के मामले सामने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: