बिहार में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 सितंबर 2014

बिहार में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम शुरू


budh-samagam-starts-in-gayaअंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल और बौद्ध धर्मावलंबियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया में शनिवार को तीन दिवसीय 'अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम' का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक और बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया। इस समागम में 33 देशों के 131 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि सिलसिलेवार विस्फोटों के एक साल बाद इतने व्यापक स्तर पर इस समागम का आयोजन कर पर्यटकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि स्थिति अब बिल्कुल सामान्य हो गई है। बौद्ध तीर्थयात्रियों व विदेशी पर्यटकों को डरना नहीं चाहिए। वहीं, नाइक ने कहा कि केंद्र सरकार बोधगया सहित समूचे बुद्धिस्ट सर्किट के विकास में मदद करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल ने कहा कि संपूर्ण विश्व में बिहार की विरासत को देश-दुनिया के सामने बताने का यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि समागम में भाग लेने वाले लोगों को बोधगया, राजगीर और नालंदा की विरासत से अवगत कराया जाएगा। यहां से लौटने के बाद ये लोग अपने देशों के लोगों को बिहार आने के लिए प्रेरित करेंगे। गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान सहित 33 देशों के 131 विदेशी प्रतिनिधि इस समागम में भाग ले रहे हैं। समागम का आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और बिहार पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से किया है।

अधिकांश विदेशी प्रतिनिधि शुक्रवार को ही बोधगया पहुंच गए। समागम में भाग ले रहे लोगों ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में बारी-बारी से पूजा-अर्चना की तथा भगवान बुद्ध को नमन किया। बोधिवृक्ष की छांव में थेरवादी व जापानी बौद्ध भिक्षुओं ने 'नमो तस्य भगवतो अरहतो सम्म सम बुद्धस्य' का पाठ किया। वियतनाम और चीन से आए प्रतिनिधियों ने सुत्त पाठ किया।  विशेष प्रार्थनासभा में बोधगया स्थित बौद्धमठ के 300 से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया। समागम में भाग लेने आए प्रतिनिधियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अवलोकन किया। साथ ही बकरौर स्थित सुजाता स्तूप का परिभ्रमण किया। अधिकारियों ने बताया कि भाग लेने आए प्रतिनिधि प्रस्तुतियां पेश करेंगे, विचार विमर्श करेंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय व देसी टूर आपरेटरों के बीच बैठकें भी होंगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: