बिजली के लिए कोयला नहीं दे रहा केंद्र : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 सितंबर 2014

बिजली के लिए कोयला नहीं दे रहा केंद्र : अखिलेश


akhilesh on power crisis
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र को पत्र लिखे जाने के बावजूद अभी तक राज्य को कोयला नहीं मिल रहा है, जिससे सूबे में बिजली की समस्या बनी हुई है। अखिलेश ने कहा, "कोयले को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक सरकार को इसका जवाब नहीं मिला है। कोयले की कमी की वजह से ही कई संयंत्रों में बिजली का उत्पादन बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य की तरफ से ऊर्जा मंत्री को कोयला के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन उसका जवाब अभी तक नहीं मिला। कई बिजलीघरों में कोयले की भारी किल्लत है। एक दो दिन के भीतर ही कोयले का स्टॉक खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र को उसके कोटे की बिजली मिलनी चाहिए। उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां बिजली की मांग भी ज्यादा है, इसे केंद्र सरकार को ध्यान में रखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: