बिहार : दरभंगा में ससुराल में 3 साल तक कैद रही गुंजा मुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 सितंबर 2014

बिहार : दरभंगा में ससुराल में 3 साल तक कैद रही गुंजा मुक्त


gunja darbhanga
बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पिछले तीन साल से अपने ससुराल के शौचालय में कैद गुंजा को पुलिस ने रविवार को मुक्त करा लिया। पुलिस की मदद से मुक्त होने के बाद गुंजा तीन वर्ष बाद सूर्य की रोशनी देख सकी। पुलिस के अनुसार, गुंजा का विवाह चार वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मुहल्ले के रहने वाले प्रभाष कुमार सिंह के साथ हुआ था। आरोप है कि गुंजा को बराबर ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। उसे अपनी तीन साल की बेटी से भी नहीं मिलने दिया जाता था और उसे एक शौचालय में कैद रखा गया था। दरभंगा के पुलिस अधीक्षक कुमार एकले ने मंगलवार को बताया कि गुंजा के पिता श्यामसुंदर सिंह की शिकायत है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। वह जब भी बेटी से मिलने उसकी ससुराल गए, उन्हें उससे नहीं मिलने दिया गया।


जानकारी के अनुसार, गुंजा के पिता ने सामाजिक रूप से इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो रविवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस ने रविवार को ही गुंजा को मुक्त करा लिया। बाद में गुंजा के बयान पर जिले के महिला थाना में रविवार को ही मामला दर्ज कराया गया।  मुक्त होने के बाद गुंजा ने कहा कि वह तीन वर्ष बाद सूर्य की रोशनी देख रही है। गुंजा को उसकी तीन साल की बेटी भी नहीं पहचान पाई।दरभंगा महिला थाना की प्रभारी सीमा कुमारी के अनुसार, पुलिस ने गुंजा को मुक्त कराकर उसके मायके वालों को सौंप दिया है। आरोपियों में गूंजा के पति प्रभाष कुमार सिंह, ससुर धीरेन्द्र कुमार सिंह और सास इंद्रा देवी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: