छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 सितम्बर)

दावा आपत्ति केन्द्रों पर अनुपस्थिति पर पांच को नोटिस 

छतरपुर/04 सितम्बर/एसडीएम छतरपुर श्री डीपी द्विवेदी ने मतदाता सूची के लिये बनाये गये दावा आपत्ति केन्द्रों पर अनुपस्थित रहने वाले पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी किये हैं। इनमें छतरपुर के वार्ड क्रमांक 09 के मतदान केन्द्र 27 पर श्री सरमन लाल तिवारी सहायक ग्रेड 3, वार्ड क्रमांक 11 के मतदान केन्द्र 32 पर श्री राकेश पाठक सहायक शिक्षक, वार्ड क्रमांक 12 के मतदान केन्द्र 35 पर श्री भगवती प्रसाद सहायक गे्रड-3 एवं मतदान केन्द्र 36 पर श्री अनीस सिद्धिकी सहायक ग्रेड-3, वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केन्द्र 42 पर श्री नरेश कुमार त्रिपाठी सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित पाये गये। अनुविभागीय अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 के लिये नगर पालिका छतरपुर की फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु उक्त कर्मचारियों को प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया जाकर मतदान केन्द्र पर 29 अगस्त से 15 सितम्बर 2014 तक सुबह 10.30 बजे से 5.30 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया था। 3 सितम्बर 2014 को किये गये निरीक्षण के दौरान उक्त कर्मचारी अपने दावा आपत्ति केन्द्र पर उपस्थित नहीं पाये गये। यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है। अतः नोटिस दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर अपना उत्तर  प्रस्तुत करें। सयमावधि में जवाब प्राप्त न होने व संतोषजनक न होने की स्थिति में उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। 

वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा हेतु 20 सितम्बर तक जमा होंगे आवेदन

छतरपुर/04 सितम्बर/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 08 अक्टूबर 2014 को हरपालपुर रेल्वे स्टेशन से वैष्णों देवी तीर्थ यात्रा रवाना होगी। यह यात्रा 13 अक्टूबर को वापस आयेगी। उक्त यात्रा हेतु छतरपुर जिले के निवासियों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति हैं एवं आयकर दाता नहीं हैं तथा पूर्व में इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा नहीं की  है, ऐसे इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में 20 सितम्बर 2014 तक जमा कर सकते हैं। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि यात्रा की ट्रेन हरपालपुर रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होगी। रेलवे स्टेशन तक यात्री को स्वयं अपने खर्च से आना होगा। उसके पश्चात यात्रा हेतु कोई शुल्क देय नहीं होगा। परन्तु यात्री यदि कोई विशिष्ट सुविधायें प्राप्त करता है तब उसे उसका पृथक से व्यय देना होगा। यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनीवस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, यथा, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। यदि जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तब कम्प्यूटराईज्ड लाटरी के द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा, जिसकी सूचना तहसीलदारों के माध्यम से दी जायेगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

छतरपुर/04 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक संचालक एमपी टास्ट सहित सभी परियोजना अधिकारी एवं सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुये परियोजना लवकुशनगर, राजनगर-2 एवं बारीगढ़ के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया तथा 15 दिवस में लंबिल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी लवकुशनगर को मुख्यालय पर रहने तथा कार्यालय समय पर खोलने के निर्देश भी दिये, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति ,सांझा चूल्हा में वितरण न करने वाले समूहों की सूचना सीधे कलेक्टर को देने के निर्देश दिये। समूहों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को साफ-सफाई से रहने के संबंध में पालकों की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बैठक आयोजित करने एवं बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित  करने के भी निर्देश कलेक्टर ने मैदानी कर्मचारियों को दिये। इसके अतिरिक्त माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को डेªस दिये जाने के संबंध में भी जिला कार्यक्रम  अधिकारी को निर्देश दिये।

विकेन्द्रीकृत जिला योजना का प्रशिक्षण 6 सितम्बर को 

छतरपुर/04 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विकेन्द्रीकृत योजना वर्ष 2015-16 तैयार करने के संबंध में 5 सितम्बर 2014 को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अपरिहार्य कारणों से संशोधन करते हुये 6 सितम्बर 2014 की तिथि निर्धारित की है। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से होटल जटाशंकर पैलेस छतरपुर में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद को निर्देशित किया है कि वे अपने साथ, एक मास्टर ट्रेनर तथा कम्प्यूटर आॅपरेटर जिसे विकेन्द्रीकृत योजना का डाटा एण्ट्री का कार्य संपादित करना है साथ में लाना सुनिश्चित करें। यथा संभव मास्टर ट्रेनर तथा कम्प्यूटर आपरेटर वही हो जिन्होंने पूर्व वर्षों में विकेन्द्रीकृत जिला योजना का कार्य संपादित किया हो।

राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 14 सितम्बर को मनाया जायेगा

छतरपुर/04 सितम्बर/शासन के निर्देशानुसार 14 सितम्बर 2014 को जिले की 2 वर्ष से ऊपर की लक्षित जनसंख्या 1740169 को डी.ई.सी. दवा का सार्वजनिक रूप से सेवन कराया जाना है। जिससे हाॅथी पांव जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डाॅ. के.के. चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर ने जिले की समस्त आबादी से अपील की है कि 14 सितम्बर 2014 को डी.ई.सी. गोली की एक खुराक अवश्य लंे, जिससे आपको हाॅथी पाॅव जैसी गंभीर बीमारी से छुटकार मिल सके। यह दवा जिले मे 14 सितम्बर के दिन निःशुल्क खिलाई जावेगी। इस कार्यक्रम के लिये 6148 दवा वितरक व 1025 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। जो जिले की लक्षित आबादी को दवा का सेवन करायेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. एस.एस. चैरसिया द्वारा बताया गया कि इस दवा का कोई भी साईड इफैक्ट नहीं है। जिन लोगों के अंदर माइक्रोफायलेरिया के कीटाणु होते हैं, वे दवा सेवन करने से नष्ट हो जाते हैं। जिससे कुछ क्षणिक प्रभाव जैसे- जी मचलाना, चक्क्र आना, बुखार आना आदि प्रभाव होता है। जो एक निश्चित समय अंतराल पर स्वतः ही ठीक हो जाता है। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की 1 गोली 100 एमजी की एवं 1 गोली एलवेंडाजोल की दी जायेगी। इसी प्रकार 6-14 वर्ष के बच्चों के लिये डी.ई.सी. की 2 गोली 200 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल एवं 15 से उपर के लिये डी.ई.सी. की 3 गोली 300 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल दी जायेगी।  2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओ व बुजुर्ग व्यक्तियों को उक्त दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा। शासन के आदेशानुसार 14 सितम्बर को इसका सेवन सार्वजनिक रूप से कराया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. चैरसिया द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम म.प्र. के 8 जिलांे मंे आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे एक छतरपुर जिला भी है। इस कार्यक्रम मंे लगभग 45 लाख डी.ई.सी. दवा व 20 लाख एलवेंडाजोल दवाईयों का उपयोग होगा जो कि शासन से प्राप्त हो चुकी है। जिन्हें ब्लाॅक स्तर पर भेजा जा चुका है तथा दवा वितरक व पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कार्य हो रहा है एवं फायलेरिया कार्यक्रम से संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां  8 सितम्बर 2014 तक पूर्ण कर ली जायंेगी। अतः आम जनता से अनुरोध है कि 14 सितम्बर 2014 दिन रविवार को डी.ई.सी. दवा का सेवन करना न भूलें। यह दवा आपको निःशुल्क तथा आपके घर पर प्रदाय की जावेगी। जो व्यक्ति 14 सितम्बर को नहीं मिलेंगे उन्हें 15 एवं 16 सितम्बर 2014 को दवा दी जावेगी। फिर भी जो व्यक्ति दवा सेवन से वंचित रह जाते हंै। वे मलेरिया कार्यालय छतरपुर से दवा प्राप्त कर सकते हैं।

निःशक्तजन कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रशिक्षण शिविर आज एवं कल

छतरपुर/04 सितम्बर/ कलेक्टर डाॅ मसूद अख्तर के निर्देशन में जिले के जरूरत मंद निःशक्त जनांे को कृत्रिम अंग जैसे कृत्रिम हाथ एवं पैर  तथा उपकरण जैसे कैलीपर्स  टाईसाईकिल, व्हीलचैयर  व्लांईड स्टीक  एव वैशाखी  आदि का वितरण एवं परीक्षण करने हेतु स्थानीय  उच्चतर माध्यमिक विधालय  क्रमंाक 02 में शिविर का आयोजन  5 एवं 6 सितम्बर को किया गया है । अल्मको जबलपुर द्वारा षिविर में भाग लिया जायेगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिह बघेल ने बताया कि दिल्ली  एवं जबलपुर से आई  अस्थि निःशक्तता से संबधित विशेषज्ञ टीम के द्वारा शिविर में आये समस्त निःशक्तजनो  का पंजीयन उपरांत  शिविर स्थल पर ही उनके नाप के कृत्रिम अंग  हाथ एवं पैर सहित कैलीपर्स परीक्षण तथा जिन जरूरत मंद निःशक्तजनों  को गत पांच वर्ष  के अदंर टाईसाईकिल  नही दी गई उन्हे टाईसाईकिल  व्हीलचैयर , ब्लांईन्डस्टिक एवं वैशाखी  आदि  प्रदाय करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। श्री बघेल  ने जिले के  समस्त जरूरत मंद निःशक्तजनों  से परीक्षण शिविर  में उपस्थित होकर  लाभ लेने की अपील की है।

एनएसएस इकाई द्वारा किया जायेगा योजनाओं का प्रचार, महाराजा काॅलेज में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/04 सितम्बर/शासकीय महाराजा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा वर्ष भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. एलएल कोरी द्वारा की गई। समिति सदस्यों ने एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का सुझाव रखा। इस पर सभी सदस्यांे ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत लोगों को समझाईश देने का सुझाव सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी द्वारा रखा गया। इसी तरह उन्होंने विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर 15 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के तरीके बताने का सुझाव रखा। इस पर भी सहमति व्यक्त की गई। स्मिति सदस्यों ने छात्रों को श्रमदान का महत्व समझाने के लिये गतिविधियों का आयोजन करने का सुझाव रखा। इस पर महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई  एवं पौधरोपण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर के लिये 3 ग्रामों धमौरा, कैड़ी एवं हमा में से किसी एक ग्राम में शिविर आयोजित करने का सुझाव रखा गया। बैठक में वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न दिवसों को मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 24 सितम्बर को एनएसएस दिवस मनाया जायेगा। इसी तरह राष्ट्रीय एकता दिवस, कौमी एकता दिवस, युवा दिवस, मातृत्व दिवस, पोषण आहार सप्ताह आदि के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों से समन्वय कर एनएसएस की गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रो. डाॅ. बहादुर सिंह परमार, डाॅ. आर सी पाठक, डाॅ. आर पी अहरवाल, डाॅ. डी पी तिवारी, श्रीमती अनीता अरजरिया, श्री एस के क्षारी, श्री बी एल कुम्हार, जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, जिला युवा समन्वयक श्री एम पी नागिल, उप संचालक जनसम्पर्क श्री लक्ष्मण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता सूची तैयारी हेतु वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश

छतरपुर/04 सितम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी। वीडियो काॅन्फें्रसिंग में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिये गये कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में विभिन्न सावधानियां रखें, जिससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो। इस संबंध में वेण्डर की या अन्य कोई समस्या हो तो उसे दूर करें। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में 10 सितम्बर से विस्तृत संभाग स्तरीय बैठकें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलों में इव्हीएम भेजने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इव्हीएम की जांच अच्छे ढंग से कराने के निर्देश दिए। वीडियो काॅन्फें्रसिंग में मतदाता जागरूकता के लिये शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रचार-प्रसार की राशि का सही ढंग से उपयोग करने के लिये निर्देश दिये गये। वीडियो काॅन्फंे्रसिंग में इव्हीएम के रेण्डमाइजेशन एवं सीलिंग पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्थानीय एनआईसी के वीडियो काॅन्फें्रसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में तीन साल की कैद
छतरपुर 05 सितम्बर। सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन की अदालत ने 12वर्षीय किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 3 साल की कठोर कैद के साथ 1 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना गौरिहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खड्डी निवासी 12वर्षीय किशोरी 27 मार्च 2013 को दिन के 12 बजे जब अपने घर पर अकेली थी तभी गांव का रामप्रकाश पुत्र रामखिलावन प्रजापति घर में जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कृत्य करने की आशय से अश£ील हरकतें करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर रामप्रकाश मौके से भाग निकला। थाना गौरिहार द्वारा आरोपी रामप्रकाश के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके एएसआई कमलेश सोनकर ने विवेचना के बाद मामला अदालत को सौंप दिया। सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन की अदालत ने आरोपी रामप्रकाश को उक्त बारदात को दोषी करार दिया। न्यायाधीश श्री जैन की अदालत ने आरोपी को आईपीसी की धारा 451 में दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 500 रूपए के जुर्माना एवं लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 8 के तहत तीन साल की कठोर कैद के साथ 500 रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

जन्म दिन पर कर दी अपनी देह दान
chatarpur news body donate
छतरपुर। सटई रोड पर स्थित पीताम्बरा कालौनी निवासी समाजसेवी राजीव खरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना खरे ने अपनी देह दान करने का संकल्प लिया और आॅन लाईन फार्म भी भर दिया। बुधवार को समाजसेवी राजीव खरे का जन्म दिन था उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की देहदान कर अपना जन्मदिन मनाया। श्री खरे और उनकी पत्नी अपनी दोनों आंखे पहले ही दान कर चुकी हैं। हमेषा समाजसेवा के क्षेत्र में बढ-चढकर भागीदारी निभाने वाले राजीव खरे अब तक 52 वार रक्तदान कर कई मरीजों को जीवनदान दे चुके हैं। उनकी इस सह्दयता को देख उनके इष्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने समाजहित में किये गये उनके इस कार्य की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: