बिहार : संघर्षों के ऐलान के साथ ए.एन. काॅलेज का चौथा छात्रा सम्मेलन हुआ सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 सितंबर 2014

बिहार : संघर्षों के ऐलान के साथ ए.एन. काॅलेज का चौथा छात्रा सम्मेलन हुआ सम्पन्न

  •  41 सदस्यें नयी कमिटी का हुआ गठन कई शिक्षाविद् हुए शामिल,  आशुतोष बने अध्यक्ष और अविनाश सचिव के लिए हुए चयनित

aisf logo
दिनांक 04.09.14 आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडेशन ए. एन. काॅलेज इकाई का सम्मेलन अभिषेक दूबे एवं रूपेश सिंह के अध्यक्षता में ए.एन. काॅलेज गेट पर संपन्न हुआ, सम्मेलन में कई काॅलेजों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया, छात्रों ने एकजुट होकर सभी समस्याओं पर संघर्ष का ऐलान किया। सम्मेलन सह-सेमिनार का उदघाटन करते हुए ।प्ैथ् के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि लगातार बिहार के  अंदर शैक्षणिक परिसर का वातावरण खराब होता जा रहा है। वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव भी है, हम सभी छात्रों का दायित्व बनता है कि इन समस्याओं को लेकर हम निरंतर संघर्ष करें। सम्मेलन में मुख्य अतिथि निवेदिता झा ;वरिष्ठ पत्राकारद्ध ने कहा आज समाज के अंदर जिस तरह घृणा बढ़ रही है, उसे हमें मिलकर दूर करना होगा, उन्होंने लफ्रज जेहाद को अवसरवादिता तथा मनुष्य के मौलिक अध्किार का हनन बताया। सम्मेलन सह- सेमिनार को संबोध्ति करते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता अक्षय कुमार ने कहा कि समाज और शिक्षा का एक-दूसरे से पूरक संबंध् है, आज जिस तरह समाज के अन्दर शिक्षा का व्यावसायीकरण किया जा रहा है उसके खिलापफ आप सभी छात्रों को एकजुटक होकर संघर्ष करना होगा,  ।

प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इन सारे सवालों और बिहार के अन्दर शैक्षणिक अराजकता के खिलापफ बिहार राज्य परिषद् ने चलो कलेक्ट्रियट का आहवान किया है। हम आप सभी को 13 सितम्बर - 2014 को गाँध्ी मूर्ति, गाँध्ी मैदान आने का आहवान करते हैं, सम्मेलन के अंतिम चरण में साथियों ने 41 सदस्यें कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष क्रमश: स्वाती श्री, अभिलाष सुमन, सचिव अविनाश कुमार, सह-सचिव क्रमशः अर्चना  कुमारी और अखिलेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष के रूप में रूपेश कुमार को बहुमत के पफैसले से चुना गया। सम्मेलन के अंतिम मंे  ।प्ैथ् ए. एन. काॅलेज इकाई के पूर्व सचिवमण्डल की टीम ने उन सभी को बधई दिया।

सम्मेलन का समापन ‘हम होंगे कामयाब’, गीत के  साथ हुआ। सम्मेलन सह-सेमिनार मंे ।प्ैथ् के जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द, जिला सचिव आकाश गौरव, महेश कुमार, महानगर उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, पटना विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मंजीत कुमार, ध्नंजय कुमार, साजन झा, जयनारायण प्रसाद, खालिद, अरपफीना बानो सहित सैकड़ों छात्रा उपस्थित हुए।   

कोई टिप्पणी नहीं: