स्ंाघर्षषील व्यक्ति को अपना स्थान बनाने में कड़ी मेहनत करना हेाती है:-पूर्व प्र्रार्चाय
छतरपुर- सम्पूर्ण भारत में युवाओं को षिक्षा के साथ साथ नैतिक एवं व्यवहारिक षिक्षा की आवष्यकता है यदि कितावी ज्ञान मात्र से युवाओं को सही दिषा नही मिल पाती है । भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के तहत ग्रहण की जाने वाली षिक्षा ही सफलता प्रदान कराती है, घर्षषील व्यक्ति को अपना स्थान बनाने में कड़ी मेहनत करना हेाती है । उपरोक्त विचार बापू महाविद्यालय के पूर्व प्रार्चाय श्री लक्ष्मी नारायण रावत ने एक षिक्षण संस्थामें आयोजित षिक्षक सम्मान समारोह में कहें । उन्होने कहा कि मैने अपने जीवन में अपने षिष्यों को ष्षास्त्रीय षिक्षा के साथ साथ ष्षस्त्र षिक्षा भी दी है वह जरूरी भी है । यदि व्यक्ति अपने जीवन की रक्षा नही कर सकता है तो उसका जीवन में अंधकार मय हो जाता है इसलिए षिक्षा के साथ साथ जीवन रक्षक ष्षस्त्र षिक्षा एन सी सी जैसे महत्व पूर्ण षिविरों में बच्चों को भाग लेना चािहए । इस अवसर एसडीएम श्रीमतीक दिव्या अवस्थी ने कहा कि माॅ की गौद से बच्चों को जीवन ष्षुरू होता है , संसार की पहली षिक्षा माॅ की गौद से ष्षुरू होती है , इसलिए माॅ बाप को अपने संस्कारों के परिवर्तन लाना होगा , अपने विचारों को सामाजिक विचारों एवं द्रष प्रेम की भावना से षिक्षा ग्रहण कराना चािहए । उन्होने पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाष डालते हुए षिक्षा एवं षिक्षक के महत्व को बताया । इस अवसर पर नौगाॅव नगर पालिका अध्यक्ष श्री अंजुल सक्सेना, उपाघ्यक्ष श्रीमती आषा तिवारी पार्षद श्री पंकज अग्निहोत्री, ने षिक्षा के महत्व पर प्रकाष डाला समारोह में श्री राजू बिछोले, श्री सुनील महाजन , श्री धर्मेन्द्र गिरी सुक्की राजा, श्री नन्हेराजा, लोकेन्द्र सिंह जीतेन्द्र ष्षर्मा, के0के0 रिछारिया, कमलेष जाटव, देवेन्द्र गोस्वामी, भगवानदास कुषवाहा, रमेष कुषवाहा उपस्थित रहे । सामाजिक संगठन ने नगर के बरिष्ठ षिक्षक श्री षिवनारायण चतुर्वेदी, श्रीमती जनक बहन जी श्री पूरन सिंह परिहार, श्री जुगलकिषोर अग्रवाल, श्री ठाकुरदास पाठक, श्री लखन लाल जाटव, श्री नंदलाल रैकवार, श्री हरगोविन्द्र पटैरिया, श्री विष्वनाथ षर्मा, श्री भान प्रताप खरें, श्री बृजमोहन त्रिपाठी, श्री नारायण दास सक्सेना श्री मोहन लाल अग्रवाल, श्री रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव, श्री पूरन लाल करौसिया श्री संदीप तिवारी, श्रीमती आषा तिवारी, श्रीमती भारती मिश्रा, श्री महेष रूसिया, श्री यषवती चतुर्वेदी, श्रीमती बंदना श्रीवास्तव, श्री सत्येन्द्र श्रीधर, श्रीमती सरोज खरे, श्रीमती आषा आर्या श्री संजय श्रीवास्तव, श्रीमती नयरीन बेगम, श्री राजेन्द्र पाटकार, श्री नयन ओझा, श्री प्रजापति सहित श्री देवेन्द्र गोस्वामी, समाजसेवा के लिए सफाई कामगार को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नगर के प्रमुख सफाईकामगार श्री लक्ष्मन जी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर षिक्षा एवं कला संस्कृति, नृत्य गायन एवं लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नौगाॅव के बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले ने कु0 कमला , कु0 प्रिया नायक बंदना अहिरवार, योगिता सेन, सुमन जाटव गुलषन दीपा प्रजापति, बिनीता रैकवार, करिष्मा, जषोदा, दीपा सूत्रकार, बर्षा अनुरागी, रिंकी अहिरवार, अंजना देवी, आरजू , पूनम, कोमल अनुरागी, आरती, ष्षाहिदा मंसूरी, अंजली देवी एवं बालक अजय भरतेला, भूपेन्द्र अहिरवार प्रषान्त जाटव, नीरज गोविन्द्र कोंदर, आषीष प्रजापाित, पंकज कुषवाहा, आविद , सुनील, नंदन अहिरवार, आयुष सेन, रोहिण जाटव राघवेन्द्र राहुल रोहित को साहित्य सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले ने किया तथा आभार प्रदर्षन प्रार्चाय श्री संदीप तिवारी ने किया । सभी बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिचारों को सुना बाद में मिष्ठान का वितरण कराया गया ।
डीपीसी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/06 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिला षिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक अरविन्द सिंह बुन्देला को नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु जिला स्तर पर प्रषिक्षण कार्य हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
चलित अस्पतालों की स्थिति अब कम्प्यूटर पर दिखेगी
छतरपुर/06 सितम्बर/राज्य षासन द्वारा जिले के दूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देष्य से चलित अस्पताल की सुविधा प्रारंभ की गई है। ये चलित अस्पताल गांव में जाकर मरीजों की जांच करते हैं एवं मुफ्त उपचार मुहैया कराते हैं। छतरपुर जिले में भी ऐसे 4 चलित अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है, जो कि लवकुषनगर, नौगांव, बड़ामलहरा एवं गौरिहार में संचालित हैं। प्रायः देखने में आया है कि चलित अस्पताल द्वारा दूर -दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिये लापरवाही बरती जाती है। इस समस्या के निराकरण के लिये अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित की जा रही चल चिकित्सा इकाई को अब जीपीएस सिस्टम द्वारा नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने बताया है कि जीपीआरएस सिस्टम द्वारा आज 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थिति को कम्प्यूटर पर देखा गया, जिसके तहत लवकुषनगर की मोबाइल यूनिट को लवकुषनगर स्टेट बैंक के सामने खड़ी पाया गया। इस पर सीएमएचओ ने यूनिट को गंतव्य स्थल पर न जाने के कारण 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।
षिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, अध्यापक कौषलेन्द्र सिंह सिसोदिया निलंबित
छतरपुर/06 सितम्बर/अनुविभागीय अधिकारी नौगांव दिव्या अवस्थी द्वारा विगत् दिनों किये गये विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 9 षिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि में जवाब मांगा गया है, जबकि षासकीय प्राथमिक षाला कुकरेल में पदस्थ अध्यापक एवं वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक कौषलेन्द्र सिंह सिसोदिया को विद्यालय में निरंतर अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है। जिन षिक्षकों को विभिन्न षिक्षकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर एससीएन जारी किया गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय दौरिया के हेडमास्टर एवं सहायक षिक्षिका भगवती केवट, पुतरया माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ षिक्षिका रचना भार्गव एवं सहायक अध्यापिका सुनीता त्रिपाठी, बरिया चैकी चैखड़ा माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर, सहायक षिक्षक नंदनी राय एवं अतिथि षिक्षक अनीता चतुर्वेदी का नाम षामिल है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय मानपुर में पदस्थ षिक्षक महेष प्रसाद त्रिपाठी एवं प्राथमिक विद्यालय पचवारा में पदस्थ सहायक अध्यापक महेष कुमार अहिरवार को क्रमषः बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर होने के बावजूद विद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किया गया है।
मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक
छतरपुर/06 सितम्बर/समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा व सिगरेट की लत एवं नषीले मादक द्रव्यों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देष्य से गांधी जयंती, 2 अक्टूबर के अवसर पर जिले में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। प्रदेष के मुख्यमंत्री की मंषा के अनुरूप प्रदेष बनाओ कार्यक्रम में भी नषामुक्ति अभियान को प्राथमिकता क्रम में रखा गया है। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान लोगों से मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं कराने के साथ ही षपथ पत्र भरवाये जायेंगे। इसके अलावा मद्य निषेध एवं नषाबंदी से संबंधित प्रदर्षनी भी आयोजित की जायेगी। जिले के समस्त हायर सेकण्डरी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भी इस अवसर पर षराब से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे, निबंध प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा इस संबंध में नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रबंधकों को आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करते हुये सहयोग प्रदान करने के निर्देष दिये हैं।
ग््राामीण स्तर से तैयार होंगी योजनायें, विकेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने हेतु प्रषिक्षण सम्पन्न
छतरपुर/06 सितम्बर/वर्ष 2015-16 की विकेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने एवं ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन हेतु षहर के एक निजी होटल में आज एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण सेवानिवृत्त जिला योजना अधिकारी एस के मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान एसपी श्री ललित षाक्यवार एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने भी जिले की विकास योजनायें तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। प्रषिक्षण में जानकारी दी गई कि ग्रामीण स्तर से योजनाये बनाई जायेंगी। सम्पूर्ण जिले की विकेन्द्रीकृत योजना को राज्य षासन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा। इसके आधार पर जिले के विकास के लिये बजट राषि प्राप्त होगी। इस अवसर पर डीपीओ श्री साकेत सहित पीओ डूडा निरंकार पाठक, समस्त जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जिले के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
मतदाताओं को अब रंगीन ईपिक कार्ड वितरित किया जायेगा
छतरपुर/06 सितम्बर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अब मतदाता सूची में जोड़े जा रहे नवीन मतदाताओं को कलर पीव्हीसी ईपिक कार्ड जारी किया जा रहा है। यह कार्य विगत् 1 जून 2014 से ही प्रारंभ हो गया है। ऐसे नवीन एवं पात्र मतदाता जो किन्हीं कारणोंवष अब तक अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वा सकें हैं एवं 1 जनवरी 2014 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना नाम जोड़े जाने के लिये फाॅर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ अथवा मतदाता सहायता केंद्र में जमा कराये जा सकते हैं। सीईओ मध्यप्रदेष की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन का विकल्प भी मतदाता के पास उपलब्ध है। डुप्लीकेट ईपिक कार्ड बनवाने के लिये निर्धारिक फीस जमा कर आवेदन किया जा सकता है। इसी तरह स्वेच्छा से कलर ईपिक कार्ड प्राप्त करने के लिये निर्धारित मद में राषि जमा कर ईपिक कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किये गये ईपिक कार्ड भी वैध रहेंगे।
गणेष प्रतिमाओं का विसर्जन बूढ़ा बांध में होगा, विसर्जन की तैयारियों हेतु षांति समिति की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/06 सितम्बर/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेष प्रतिमाओं का विसर्जन षहर से दूर बूढ़ा बांध में किया जायेगा। मूर्ति विसर्जन अनंत चतुर्दषी 8 सितम्बर को होगा, जिसके चल समारोह में डीेजे प्रतिबंधित रहेगा। मूर्तियों को विसर्जन स्थल पर ले जाने हेतु समितियां स्टेडियम में एकत्रित होंगी। यह जानकारी कंट्रोल रूम में आयोजित षांति समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा दी गई। जिला प्रषासन की ओर से उन्होंने षांति पूर्वक त्यौहार मनाये जाने की अपील की। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने जिला कमांडेट-होमगार्ड को मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने कहा कि जूलूस के दौरान किसी भी प्रकार के आग्नेय षस्त्रों का उपयोग नहीं किया जाये। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जुलूस के दौरान षहर में साफ-सफाई, पीने का पानी, अस्थाईष्षौचालय एवं अन्य व्यवस्थायंे कराने के निर्देष दिये। जुलूस के दौरान दो एवं चार पाहिया वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध रखने के लिये निर्देष दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार द्वारा गणेष प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आयोजकों की थाना स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देष दिये गये। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रषासन द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिये पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायेंगी। उन्होंने समिति सदस्यों से भी सहयोग करने की अपील की।
अब पीएचई कार्यालय के सामने खड़े होंगे श्रमिक
शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब छत्रसाल चैक की बजाय श्रमिकों के खड़े होने की व्यवस्था पीएचई कार्यालय के सामने खाली पड़े स्थान पर रहेगी। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सिह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पीएचई कार्यालय के सामने श्रमिक षेड बनवाये जाने के निर्देष दिये।
षहर की अन्य व्यवस्थाओं पर भी हुई चर्चा
ष्षांति समिति की बैठक में समिति सदस्यों ने नेषनल हाइवे पर लगने वाले बाजारों को बंद कराने का सुझाव रखा। इस पर सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि रविवार को मेला ग्राउण्ड पर लगने वाले बाजार के दिन कोई भी विके्रता नेषनल हाइवे पर सब्जी बेचते हुये पाया जायेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउण्ड में सब्जी विके्रताओं के लिये पर्याप्त स्थान है। प्ुलिस अधीक्षक श्री ललित ष्षाक्यवार ने कहा कि हूटर बजाने वाले एवं 18 साल से कम उम्र वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यातायात प्रभारी को इस संबंध में निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में निरंतर सुधार किया जायेगा। समिति सदस्यों नेष्षहर के तालाबों की सफाई कराने, रेत मण्डी का स्थान निर्धारित करने, आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने आदि के संबंध में भी अपने सुझाव रखे। इस पर आवष्यक कार्यवाही का आष्वासन दिया गया। बैठक में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, तहसीलदार विनय द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
बलात्कारी को 8 साल की कठोर कैद, 60वर्षीय वृद्ध ने महिला के साथ किया था दुष्कृत्य
छतरपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने महिला के साथ दुष्कृत्य करने वाले 60वर्षीय वृद्ध आरोपी को दोषी करार देकर 8 साल की कठोर कैद के साथ 3 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 20 मई 2013 को थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत मवईया निवासी पीडि़ता ने थाना हरपालपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने खेत में गन्ने की फसल की रखवाली कर रही थी। रात्रि करीब एक बजे खेत में जानवरों की घुसने की आहट सुनाई दी। जिन्हें भगाने पीडि़ता खेत के अंदर गयी तभी 60वर्षीय वृद्ध बैजनाथ पुत्र रामप्यारे राजपूत निवासी मवईया ने आकर जबरन उसके साथ दुष्कृत्य किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर बैजनाथ ने पीडि़ता व उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी। थाना हरपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके निरीक्षक हिमांशु चौबे एवं एसआई हरीश दुबे ने विवेचना उपरांत मामला अदालत को सौंप दिया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने आरोपी बैजनाथ को उक्त बारदात को दोषी करार दिया। न्यायाधीश श्रीमती वैश्य की अदालत ने बैजनाथ को आईपीसी की धारा 376 (1) में 8 साल की कठोर कैद के साथ तीन हजार रूपए जुर्माना और धारा 506वी में छ: माह की कठोर कैद की सजा सुनाई।
शिवलिंग निर्माण के साथ हुआ दीप दान, चैपाटी में पूर्ण आहूति और भण्डारा रविवार को
छतरपुर। नव निर्मित चैपाटी में चल रहे गणेषोत्सव षिवलिंग निर्माण में शनिवार को संतो के सानिध्य में जहां हर,हर महादेव के गगन भेदी नारों के बीच षिवलिंग निर्माण और षिव अर्चना हुई वहीं शाम के वक्त जब प्रताप सागर तालाब में हजारों श्रद्धालुओं ने दीप दान किया तो नजारा देखने लायक था। दीप दान में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैपाटी पहुंची। शनिवार को जम्मू कषमीर आए संत बालयोगेष्वर दास जी महाराज एवं अयोध्या धाम से आए नवल किषोर दास जी महाराज के सानिध्य में दिन भर षिवलिंग निर्माण किया गया एवं भगवान भोले नाथ का विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया। इस मौके पर संत बालयोगेष्वर दास जी महाराज ने कहा कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह नगर में लगातार धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, मैने पहली बार राजनीति से जुड़े लोगों को इतनी तनमयता के साथ और इतनी छोटी उम्र में इतने बड़े आयोजन करते हुए देखा है। जिस शहर में पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू जैसे लोग मौजूद हैं उस शहर की धर्म ध्वजा सदेव आसमान में फहराती रहेगी। ज्ञात हो कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा अब तक कई बड़े धार्मिक आयोजन संपन्न कराए जा चुके हैं। यहां पिछले दो सालों से यह सिलसिला चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य जजमान पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को चैपाटी स्थल पर पूर्ण आहूति के साथ ही विषाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता से उक्त भण्डारे में उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
शिवलिंग निर्माण के साथ हुआ दीप दान, चैपाटी में पूर्ण आहूति और भण्डारा रविवार को
छतरपुर। नव निर्मित चैपाटी में चल रहे गणेषोत्सव षिवलिंग निर्माण में शनिवार को संतो के सानिध्य में जहां हर,हर महादेव के गगन भेदी नारों के बीच षिवलिंग निर्माण और षिव अर्चना हुई वहीं शाम के वक्त जब प्रताप सागर तालाब में हजारों श्रद्धालुओं ने दीप दान किया तो नजारा देखने लायक था। दीप दान में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैपाटी पहुंची। शनिवार को जम्मू कषमीर आए संत बालयोगेष्वर दास जी महाराज एवं अयोध्या धाम से आए नवल किषोर दास जी महाराज के सानिध्य में दिन भर षिवलिंग निर्माण किया गया एवं भगवान भोले नाथ का विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया। इस मौके पर संत बालयोगेष्वर दास जी महाराज ने कहा कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह नगर में लगातार धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, मैने पहली बार राजनीति से जुड़े लोगों को इतनी तनमयता के साथ और इतनी छोटी उम्र में इतने बड़े आयोजन करते हुए देखा है। जिस शहर में पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू जैसे लोग मौजूद हैं उस शहर की धर्म ध्वजा सदेव आसमान में फहराती रहेगी। ज्ञात हो कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा अब तक कई बड़े धार्मिक आयोजन संपन्न कराए जा चुके हैं। यहां पिछले दो सालों से यह सिलसिला चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य जजमान पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को चैपाटी स्थल पर पूर्ण आहूति के साथ ही विषाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता से उक्त भण्डारे में उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें