छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर)

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं हेतु प्रवेष प्रक्रिया षुरू    

छतरपुर/13 सितम्बर/जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में सत्र 2015-16 के दौरान कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु आवेदन पत्र जिले के समस्त बीईओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये गये हैं। विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त कक्षा 6वीं में प्रवेष परीक्षा के आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय नौगांव, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय, संकुल व जन षिक्षा केंद्र से भी निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट नवोदय.एनआईसी.इन से डाउनलोड किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र की छायाप्रति भी मान्य होगी। नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा प्रभारी डाॅ. अनूप षुक्ला ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 1 मई 2002 से 30 अप्रैल 2006 के मध्य हुआ है तथा जो जिले के किसी षासकीय अथवा निजी विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं, कक्षा 6वीं की प्रवेष परीक्षा में षामिल होने के पात्र हैं। आवेदन पत्र खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में संस्था प्रमुख से प्रमाणित कराकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2014 निर्धारित है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 7 फरवरी 2015 को जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर सम्पन्न होगी।      

फायलेरिया दिवस का आयोजन आज

छतरपुर/13 सितम्बर/शासन के निर्देषानुसार 14 सितम्बर को छतरपुर जिले सहित प्रदेष के 8 जिलों में फायलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 2 वर्ष से अधिक उम्र की समस्त आबादी को डी.ई.सी. गोली का सार्वजनिक रूप से सेवन कराया जायेगा, जिससे हाथी पांव जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीएमएचओ डा. के.के. चतुर्वेदी ने आमजन से अपील की है कि रविवार, 14 सितम्बर को डी.ई.सी. गोली की एक खुराक अवष्य लंे। यह दवा जिले में 14 सितम्बर को निःषुल्क खिलाई जायेगी। फायलेरिया दिवस के अवसर पर 6148 दवा वितरक व 1025 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो जिले की लक्षित आबादी को दवा का सेवन करायेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डा. एस.एस. चैरसिया ने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिन लोगों के अंदर माइक्रोफायलेरिया के कीटाणु होते हैं, वे दवा सेवन करने से नष्ट हो जाते हैं। क्षणिक प्रभाव के रूप में जी मचलाना, चक्क्र आना, बुखार आना आदि प्रभाव हो सकता है, जो एक निष्चित समय अंतराल पर स्वतः ही ठीक हो जाता है। डा. चैरसिया ने यह जानकारी भी दी कि 2 से 5 वर्श तक के बच्चों को डीईसी की 1 गोली 100 एमजी की एवं 1 गोली एलवेंडाजोल की दी जायेगी। इसी प्रकार 6-14 वर्श के बच्चों के लिये डी.ई.सी. की 2 गोली 200 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल एवं 15 से उपर के लिये डी.ई.सी. की 3 गोली 300 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल दी जायेगी।  2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओ व बुजुर्ग व्यक्तियों को उक्त दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा। इस कार्यक्रम मंे लगभग 45 लाख डी.ई.सी. दवा व 20 लाख एलवेंडाजोल दवाईयों का उपयोग होगा जो कि शासन से प्राप्त हो चुकी है। जिन्हें ब्लाॅक स्तर पर भेजा जा चुका है तथा दवा वितरक व पर्यवेक्षक का प्रषिक्षण कराया जा रहा है। 14 सितम्बर को डीईसी गोली का निःषुल्क वितरण घर-घर जाकर किया जायेगा। किन्हीं कारणोंवष इस दिन गोली के सेवन से छूटे हुये व्यक्तियों को 15 एवं 16 सितम्बर 2014 को भी दवा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त मलेरिया कार्यालय छतरपुर से भी दवा निःषुल्क प्राप्त की जा सकती है।

सहायक कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/13 सितम्बर/सहायक कलेक्टर आईएएस श्री गिरीश कुमार मिश्र ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सिविल सर्जन को सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों को नोटिस देने की बात कही। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार लाने के संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. आर एस त्रिपाठी एवं अन्य चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की। 

कोई टिप्पणी नहीं: