पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर)

इंजीनियर्स डे की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, समितियां बनाकर सौपे गये दायित्व

panna news
पन्ना। विगत दिवस रेस्ट हाऊस प्रांगण में अभियंता दिवस १५ सितम्बर २०१४ को मनाने की तैयारी हेतु एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में इंजीनियर्स डे को हर वर्ष की भांति गरिमामयी मनाने के लिये अभियंताओं को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समितियों का गठन कर प्रभारी बनाये गये। अभियंता दिवस डाईट के हॉल में सायं ७ बजे से मनाया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सेवा निवृत्त अभियंताओं का सम्मान किया जायेगा एवं १०वीं १२वीं की प्रदेश सूची मे स्थान पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा। आयोजित बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार रिछारिया ने जिले में सभी विभागों में कार्यरत समस्त अभियंता बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में एस के समेले, अनुपम शुक्ला, अमोल सिंह यादव, एस के खरे, बी के त्रिपाठी, आशीष बिहारी मिश्रा, प्रदीप चतुर्वेदी, आशीष पटैरिया, रजनीश जैन, वी वी कोरी, श्रीरंग सोनी, इदरीश मोहम्मद, राजनारायण मिश्रा, एन पी साहू, हरगोविन्द गुप्ता, अरूण कुमार पटैरिया, रामबाबू सोनी उपस्थित थे।

अगस्त में 37 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन हुई मंजूर

पन्ना 13 सितंबर 14/जिला पेंशन कार्यालय से अगस्त माह में 37 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया कि अगस्त में जिले के विभिन्न विभागों से कुल 27 शासकीय सेवक सेवानिवृत्त हुए हैं। इनमें सेे 24 शासकीय सेवकों के पेंशन अदायगी आदेश व उपादान भुगतान आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा तीन प्रकरण विभागीय जाँच एवं वेतन निर्धारण के अनुमोदन न होने के कारण संबंधित विभागों को वापस किए गए हैं। गत माहों में सेवा निवृत्त 13 शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी माह अगस्त में किया गया। साथ ही 05 पुनरीक्षित पेंशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। माह अगस्त में सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राममिलन विश्वकर्मा पवई, राकेश कुमार वर्मा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सलीम अहमद वनपाल व नवल किशोर द्विवेदी उप वनक्षेत्रपाल , कप्तान सिंह कुशवाह वनक्षेत्रपाल को पीपीओ प्रदान किए गए। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना अंतर्गत सेवानिवृत्त विष्णु कुमार शुक्ला व रामू प्रसाद पाण्डेय उपजेल पवई से सेवा निवृत्त मुख्य प्रहरी अहिवरण तिवारी, तहसीलदार अजयगढ़ दादू भाई सिंह पेन्ड्रो, एवं सूरज सिंह महदेले भृत्य, एमपीडब्ल्यू तिलक चन्द शर्मा, सहायक ग्रेड दो ललित किशोर वाजपेयी, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार पाठक, वाहन चालक राजाराम साहू, सहायक ग्रेड तीन रामावतार पटेल, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला शिवराज सिंह राजपूत,  डाॅ.राम निवास शर्मा प्राचार्य महेवा, राम किशोर अहिरवार हरदी, प्रधानाध्यापक प्रा.शा. रामशरण साहू, सहायक शिक्षक भूपेन्द्रनाथ तिवारी को भी पीपीओ  वितरित किए गए। इसी प्रकार डाइट व्याख्याता स्वतन्त्र कुमार खरे, भृत्य जगदीश प्रसाद रैकवार तथा गत माहों में सेवा निवृत्त ओम प्रकाश पाल सहायक यंत्री, उमाशंकर रिछारिया पंचायत समाज संगठक, नरेन्द्र नाथ शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, रमेश कुमार शुक्ला वनपाल, बी.एल.देशभरतार पंजीयन लिपिक, रामसेवक मिश्रा व्याख्याता पवई, देवीदीन केवट भृत्य, पन्नालाल रैकवार पटवारी पवई, सुखदेव बिहारी गुप्ता प्रधान अध्यापक मा.शा., उत्तम सिंह घोषी वनरक्षक, उमा प्रसाद गर्ग वनरक्षक, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय डेªसर के पेंशन प्रकरण निराकृत किए गए। गत माहों में मृत शासकीय सेवक स्व. रूप नारायण यादव सहायक शिक्षक विज्ञान, स्व. द्वारिका प्रसाद शुक्ला अमीन जल संसाधन पवई, स्व. परषोत्तमलाल बसोर सुपीरियर फील्ड वर्कर के परिवार पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया। जिला पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों से शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय पर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है। 

अवैध विद्युत उपयोग वालों पर 45 हजार जुर्माना

पन्ना 13 सितंबर 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पन्ना शहर में बिजली के अवैध उपयोग करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि बिजली चोरी की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कालोनी क्षेत्र में बिजली के अवैध उपयोग के प्रकरण बनाए गए हैं। बिना कनेक्शन सीधे विद्युत लाईन से बिजली के उपयोग करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर 45 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जुमाने की राशि अदा न होने पर विशेष न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। 

तीर्थदर्शन यात्रा 23 नवंबर को जाएगी रामेश्वरम

पन्ना 13 सितंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 23 नवंबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन रामेश्वरम की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 205 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 10 नवंबर तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए तहसील, जनपद पंचायत अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। 

मतदाता पहचान पत्र बहुउपयोगी जरूर बनवाए-श्री बालिम्बे
           
पन्ना 13 सितंबर 14/मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र, केवल मतदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके बहुआयामी उपयोग है। अतएव प्रत्येक पात्र नागरिक इपिक कार्ड जरूर बनवायें। शिविर में काॅलेज के प्राध्यापकगण, प्रभारी तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा तहसील के सभी बीएलओ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। श्री बालिम्बे ने कहा कि कैंप में विशेष जोर पात्र महिलाओं तथा नये मतदाताओं के जोडने पर दिया जावे। जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात अपेक्षा से अभी भी कम है। चूंकि पंचायत चुनाव भी इसी मतदाता सूची के आधार पर होना है। अतएव इन चुनावों की दृष्टि से सभी पात्र लोगों के इपिक कार्ड बनाये जाये क्योंकि इनके आधार पर ही पंचायत चुनाव में मतदान का मौका मिलेगा। उपस्थित बीएलओ ने बताया कि बर्तमान में चालान भरवाने की व्यवस्था केवल पन्ना में है, जिससे पहचान पत्र बनवाने में दिक्कत आती है। श्री बालिम्बे ने इस संबंध में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिले में अभी तक पन्ना, पवई, अमानगंज, रैपुरा, अजयगढ़ स्थलों में कैंप लगा चुके है। इस सप्ताह शेष स्थलों पर भी कैप लगाकर छूटे हुए शेष मतदाताओं को इपिक मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जावेगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में तथा 25 सितंबर को आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूची के अनिवार्य रूप से वाचन के निर्देश दिए हैं।       
अजयगढ में गोपाल पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता 18 को 
           
पन्ना 13 सितंबर 14/देशी नस्ल की गायों को संरक्षण देने के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसके तहत अजयगढ में देशी नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों की प्रतियोगिता 18 एवं 19 सितंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें न्यूनतम 4 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के पशुपालक शामिल हो सकते हैं। सर्वाधिक दूध देने वाली देशी नस्ल की गाय के पशुपालक को विकासखण्ड स्तर पर गोपाल पुरस्कार दिया जाएगा तथा उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पशु चिकित्सालय अजयगढ में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगी। पुरस्कार वितरण 20 सितंबर को किया जाएगा। 

फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी आज, कलेक्टर ने की फाइलेरिया रोधी दवा सेवन की अपील

पन्ना 13 सितंबर 14/जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितंबर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन दो वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों, वयस्कों को फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर 14, 15 तथा 16 सितंबर को फाइलेरियारोधी दवा डीईसी एवं एलवेंडाजोल गोली दी जाएगी। इसे दो से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 5 से 14 साल के आयु वर्ग को दो गोली एवं 14 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को तीन गोलियां दी जाएगी। गोलियां खाली पेट न लें, खाना खाने के बाद इसे लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह गोली नही दी जाएगी। फाइलेरियारोधी दवा तथा एलबेन्डाजोल खिलाने के लिए प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्वयं सेवक तैनात कर दिए गए है। यह दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को खाना खाने के बाद दी जाएगी। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको खाने के बाद सिर दर्द या अन्य किसी तरह की तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने आमजनता से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए 14 सितंबर को फाइलेरियारोधी गोली अवश्य लेने की अपील की है।                                                  

नेशनल लोक अदालत में 6 दिसंबर को आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालत 6 दिसंबर को

पन्ना 12 सितंबर 14/जिला न्यायालय परिसर तथा तहसील स्तर पर 6 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसमें आपराधिक सिविल, भू-अर्जन, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, कुटुम्ब न्यायालय तथा राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से किया जाएगा। इस लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश अरविन्द शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग खण्डपीठ गठित की जा रही है। इस लोक अदालत में बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल कम्पनियों से संबंधित मामले, नगरपालिका, श्रम विभाग तथा बैंकों से संबंधित प्रकरणों का भी आपसी सुलह से निराकरण किया जाएगा। न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा है कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से पक्षकारों के संबंध मधुर होते हैं। इसमें समय तथा फीस की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश तथा निर्णयों की अपील नही होती है। प्रकरण का अंतिम रूप से निराकरण हो जाता है। उन्होंने पक्षकारों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण की अपील की है। 

जिलेभर में 25 सितंबर को आयोजित होंगी महिला ग्राम सभा

पन्ना 13 सितंबर 14/जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 25 सितंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि विशेष ग्राम सभा मुख्य रूप से महिलाओं से जुडे विषयों पर केन्द्रित होगी। ग्राम सभा में गर्भवस्था में महिलाओं के उचित पोषण तथा टीकाकरण पर चर्चा की जाएगी। इसमें किशोरियों के स्वास्थ्य रक्षा, खून की कमी को रोकने के उपाय, सही उम्र में विवाह तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। विशेष ग्राम सभा महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा पर केन्द्रित होगी। इसमें संस्थागत प्रसव, जननी एक्सप्रेस के उपयोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में शिशुओं के टीकाकरण, कुपोषण पर नियंत्रण, ममता अभियान, मर्यादा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, महिलाओं की आजीविका तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना की भी जानकारी दी जाएगी। सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी प्रदान करें। ग्राम सभा के आयोजन का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।         
निविदाये खोलने की तिथि स्थागित 

पन्ना 13 सितंबर 14/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल के तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्व में आमंत्रित निविदाओं को खोलने जाने के तिथि 15 सितम्बर 2014 निर्धारित की गयी थी । अपरिहार्य कारणों से निविदा खोलने कि तिथि स्थागित कर दी गय है। अब इन निविदाओं को खोलने की तिथि एव समय पृथक से निर्धारित कर सूचित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: