बिहार के उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेने वाली कई कंपनियों ने बिहार में निवेश करने में रुचि दिखाई है। चीन के शहर जाइमेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेकर लौटे मंत्री ने कहा कि मेले में भाग लेने वाली कम से कम छह से आठ कंपनियों ने बिहार में रुचि दिखाई है। चीन के निवेशक भी इसमें शामिल थे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कंपनियों को बिहार आने का न्योता दिया गया है। उन्होंने बताया कि निवेश और ट्रेड पर आयोजित चीन में प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने में एक मेला लगता है। मेले में इस वर्ष बिहार की ओर से प्रजेंटेशन दिखाया गया।
मंत्री ने बिहार की बेहतर स्थिति की चर्चा की तथा बिहार में उद्योगपतियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। सिंह ने दावा किया कि दो-तीन कंपनियां जल्द ही यहां बाजार का सर्वेक्षण कराएंगी। उन्होंने अपनी चीन यात्रा को काफी लाभदायक बताया। मंत्री के साथ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक अरुण कुमार भी चीन गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें