चीनी कंपनियों की बिहार में रुचि : उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2014

चीनी कंपनियों की बिहार में रुचि : उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह


dr. bhim singh
बिहार के उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेने वाली कई कंपनियों ने बिहार में निवेश करने में रुचि दिखाई है। चीन के शहर जाइमेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेकर लौटे मंत्री ने कहा कि मेले में भाग लेने वाली कम से कम छह से आठ कंपनियों ने बिहार में रुचि दिखाई है। चीन के निवेशक भी इसमें शामिल थे। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कंपनियों को बिहार आने का न्योता दिया गया है। उन्होंने बताया कि निवेश और ट्रेड पर आयोजित चीन में प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने में एक मेला लगता है। मेले में इस वर्ष बिहार की ओर से प्रजेंटेशन दिखाया गया। 

मंत्री ने बिहार की बेहतर स्थिति की चर्चा की तथा बिहार में उद्योगपतियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। सिंह ने दावा किया कि दो-तीन कंपनियां जल्द ही यहां बाजार का सर्वेक्षण कराएंगी। उन्होंने अपनी चीन यात्रा को काफी लाभदायक बताया। मंत्री के साथ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक अरुण कुमार भी चीन गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: