बंगाल के पूर्व पुलिस प्रमुख शारदा घोटाले में गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 सितंबर 2014

बंगाल के पूर्व पुलिस प्रमुख शारदा घोटाले में गिरफ्तार


ex-bangal-police-chief-arrested
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस महानिदेशक रजत मजुमदार को शारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। करोड़ों रुपये के इस घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, "उन्हें साजिश, धोखाधड़ी और कोष का दुरुपयोग के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।" मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने इससे पहले मजुमदार से दूसरी बार पूछताछ की। मजुमदार इस दागी कंपनी के सुरक्षा सलाहकार थे।

मजुमदार का नाम इस घोटाले में तब सामने आया जब तृणमूल कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सदस्य और इस घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने 2012 में लास वेगास में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर करोड़ों रुपये खुर्दबुर्द किए थे।

मजुमदार ने हाल के वर्षो में तृणमूल की सदस्यता ली थी और वे 2013 के पंचायत चुनाव के दौरान बीरभूम जिले में पार्टी की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक थे। उनसे पहली बार 23 अगस्त को पूछताछ हुई थी। 14 अगस्त को सीबीआई दस्ते ने मजुमदार के घर पर छापा मारा था और कई दस्तावेज जब्त किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: