एशियाई खेल : भारतीय महिला फुटबाल टीम 15-0 से जीती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 सितंबर 2014

एशियाई खेल : भारतीय महिला फुटबाल टीम 15-0 से जीती


indian-women-beat-maldievs-15-0
भारतीय महिला फुटबाल टीम ने इंचियोन एशियाई खेलों में शानदार आगाज करते हुए रविवार को नामडोंग एशियाड रग्बी फील्ड में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में मालदीव को 15-0 से हरा दिया। सस्मिता मलिक और और कमला देवी ने पांच-पांच गोल किए। स्ट्राइकर बाला ने दो गोल किए जबकि कप्तान कप्तान बेमबेम देवी, प्रमेश्वरी देवी और डिफेंडर आशालता ने टीम की ओर से एक-एक गोल किया।

इस मैच में शुरू से ही भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा जिसके कारण मालदीव की टीम एक बार भी भारतीय गोलपोस्ट पर आक्रमण करने में सफल नहीं हो सकी। भारतीय टीम ने हाफ टाइम तक ही 9-0 की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय महिला टीम अब बुधवार को मेजबान दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। दो बार के भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को थाईलैंड के खिलाफ खेलना है। इसी दिन 17वें एशियाई खेलों की आधिकारिक शुरुआत भी हो रही है।

बहरहाल, रविवार को भारतीय खिलाड़ियों के बीच शानदार पास और तेजी के सामने मालदीव की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई। मैच का पहला गोल सस्मिता ने खेल के पांचवे मिनट में किया। इसके 12 मिनट बाद मिडफील्डर कमला ने बेमबेम के साथ शानदार तालमेल दिखाते हुए मैच का दूसरा गोल दाग दिया।

बाला ने 18वें और फिर तीन मिनट बाद सस्मित ने मैच का अपना दूसरा गोल दाग मालदीव को मुश्किल में डाल दिया। लगातार गोल झेल रही मालदीव टीम केसभी 11 खिलाड़ी 21वें मिनट में अपने हाफ में गोलों की रक्षा करने के लिए पहुंच गए। मालदीव का हालांकि यह नुस्खा भी काम नहीं आया और 23वें मिनट में कमला ने एक और गोल कर दिया।

सिस्मता ने 26वें मिनट में मैच का अपना तीसरा और हैट्रिक गोल किया। हाफटाइम तक कमला चार, सिस्मत तीन और बाला दो गोल तक चुकी थीं। हाफटाइम के बाद आशालता (54वां मिनट) ने खाता खोला। बेमबेम इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 56वें मिनट गोल कर भारत की बढ़त 11-0 कर दी। कमला ने 66वें मिनट में अपना पांचवा गोल दागा। वहीं, सिस्मता ने 80वें और 87वें मिनट में दो और गोल किए। मैच का आखिरी गोल प्रमेश्वरी देवी ने इंजूरी टाइम में किया।

कोई टिप्पणी नहीं: