फिल्मी स्टाईल मे दिया लूट की वारदात को अंजाम, कट्टा अडा बंधक बनाकर जंग लमे छोडा
पिटोल- पिटोल के समिप सोमवार की षाम नेषनल हाईवे 47 पर पांचकानाका में 2 बाईक सवारों द्वारा एक कार को ओवरटेक कर गुजरात जा रहे ठेकेदार को लुटनें एवं उसकी षिफट कार छीन ले जानें की घटना को लगभग 24 घंटे बीते ही थे कि मंगलवार रात 8 बजे पुलिस को चुनौति देती एक ओर सनसनीखेज घटना में पुर्व घटना स्थल से एक किमी पहले झाबुआ की ओर खेडी नाले में रानापुर से दाहोद कार से जा रहे एक महिला दम्पति व एक बच्चे को एक बार फिर लुटेरों नें निषाना बनाते हुवे कार सहित बंदुक की नोंक पर बंधक बनाकर अगवा कर लिया जिन्हें बाद में बलवन काछला के जंगल में छोड दिया।लुटेरों नें दो दिनों में लगातार दुसरी घटना को अंजाम देते हुवे महिला दम्पति से लगभग दो लाख रुपए के सोनें के जेवरात व नगदी लुट लिये।
पुलिस के लिये चुनौति बनी घटना ......
उल्लेखनिय है कि सोमवार दिन दहाडे हुई कार छीनकर 60 हजार रु. लूटनें की घटना के बाद से जिला पुलिस बल एवं अधिकारी क्षैत्र में सक्रिय थे, रात घटना के इर्द गिर्द वक्त पुलिस मोबाईल,हाईवे टू,एवं वज्र मोबाईल व पुलिस अधिकारीयों के वाहन पिटोल झाबुआ के बीच दौड रहे थे बावजुद इसके लुटेरों नें फिल्मी अंदाज में लगातार यह दूसरी घटना को अंजाम दिया।
लुटेरों के हाथों लुटे दम्पति की जुबानी .......
घटना के बाद लुटेरों के चंगुल से मुक्त हुवे अभय भंसाली,पत्नि कोकिला एवं वाहन चला रहे विजय कुमार पिता बाबुलाल जैन नि. दाहोद नें रानापुर एवं दाहोद गुज. से बडी संख्या में पिटोल चैकी पहुंचे अपनें परिजनो एवं मिलनें वालों व पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे बताया कि वे रानापूर से अपनें घर दाहोद जा रहे थे कि पिटोल के समिप स्थित खेडी ग्राम के खेडी नाले में हमारी षिफट कार को एक सफेद रंग की षिफट कार नें ओवरटेक कर हमारी गाडी के सामनें खडी कर दी जिसमें से 4-5 लडके उतरे जिन्होनें हमारी कार पर पथराव किया जिससे गाडी का कांच टूट गया उसके बाद कार चला रहे उनके भाई विजय को ड्रायविंग सीट से उठाकर बाहर फेंक दिया व एक लुटेरा उनकी गाडी चलानें बैठ गया व दो नें उन्हें देषी कट्टे सिरपर लगाकर न चिल्लानें की हिदायत दे कर वे दोनों कार लेकर झाबुआ की ओर जाकर रास्ते में सूनसान रास्ते की ओर मुड गए। वे उन्हें बलवन काचला के जंगल की ओर ले गऐ थे, रास्ते के सुनसान ओर अंधेरे में उनके जेवरात निकलवाकर गाडी सहित जंगल में छोडकर भाग गए। गाडी की चाबी साथ ले जानें की वजह से वे सुनसान ऐरिये में पैदल चलकर दूर स्थित आदीवासियों के मकानों की ओर पहुंचे जहां उन्हें सुरक्षा मिली बाद में पुलिस भी वहां पहुंच गई ओर उन्होनें हमें सुरक्षा देकर पिटोल पहुंचाया।
लूटी हुई गाडी से लूटनें पहुंचे लूटेरे ......
उक्त हुई घटना को अंजाम देनें के लिये लूटेरे एक दिन पहले लूटी गई कार से घटना स्थल पहुंचे थे जिसे बाद में पुलिस की सक्रियता के चलते ढाढणीया के जंगल में छोडकर भाग गए जिसे पुलिस नें जप्त कर लिया किन्तु लुटेरे अब तक उनके हाथ नहीं लगे।पुलिस के लिये उक्त घटना का सुखद पहलु यह था कि इस घटना के बहानें पिछली घटना में गई कार उनके हत्थे चढ गई।
यह गया लूट में ......
01 सोनें की वजनदार चेन, 01 जोड सोनें के बाले,03 सोनें की अंगुठी, 01 टाइटन घडी,01मोबाईल फोन व 6700रु.।षातिर लुटेरे मोबाईल से सीम तत्काल निकालकर गाडी में ही फेंक गए जिससे उनकी लोकेषन का पता न चल सके।
रात की गहन सर्चिंग के बाद खाली हाथ लौटी पुलिस .......
पुलिस सुत्रों के अनुसार घटना के तत्काल बाद अपराधियों को पकडनें के लिये पुलिस कप्तान एसपी सिंग के निर्देषन में अधिनस्थ अधिकारीयों व पुलिस फोर्स नें जाल तो फैलाया पुलिस डाॅग के साथ अपराधियों के भागनें की दिषा में लगभग 2 किमी क्षैत्र में घेराबंदी कर सक्रियता के साथ रात 12 बजे तक बडी संख्या में पुलिस बल जंगलो की खाक छानता रहा किन्तु मौसम ओर वहां की भेगोलिक परिस्थितियों का लाभ अपराधियों को मिला व पुलिस खाली हाथ लौट आई। कतिपय सुत्र बता रहे है कि लुटेरो का वाहन थांदला एसडीओपी के वाहन से भी टकराया किन्तु लुटेरे उन्हें भी चकमा देकर फरार हो गऐ।
सांसद भूरिया ने वाणी जाति को पिछडा वर्ग में शामिल करने के लिये आयोग को सौपा पत्र
झाबुआ --- संसदीय क्षेत्र के जिलों में निवासरत वाणी जाति को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग की सूची में शामिल किये जाने को लेकर रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो एवं सदस्यगणों को भोपाल प्रवास के दौरान ज्ञापन सौप कर वाणी जाति को भी अन्य पिछडा वर्ग की सूची मे शामील करने की मांग की है । श्री भूरिया ने सौपे गये पत्र में लिखा है कि वाणी जाति को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग की सूची मे सम्मिलित किया जाना आवश्यक है, क्योकि वाणी जाति के लोग अल्प शिक्षित होकर इनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति बहुत ही कमजोर है ओर वनवासीयो से वनोपज का लेन-देन कर रोड किनारे अस्थायी दुकाने लगाकर (पल्ली का धंधा) व्यवसाय करते है। वाणी जाति के लोग हमारी लोकसभा क्षैत्र मे स्थित जिला आलीराजपुर के ग्राम नानपुर, जोबट एवं आलीराजपुर, सोडवा, कठ्ठीवाडा तहसीलो मे तथा दुरस्थ ग्रामीण स्थानो पर बहुत ही कम संख्या मे निवासरत है, एवं ये अन्य समकक्ष जातियो असाडा, बैरागी जातियो के समान स्तर की होकर उनके समान ही खानपान, रीति रिवाज, पारिवारीक उत्सव मनाते है तथा व्यवहार करते है । श्री भूरिया ने आयोग को सौपे पत्र मे लिखा है कि इसवाणी जाति के लोग विकास की दौड मे अन्य जाति के लोगो से बहुत पिछडे रह गये है। इस जाति के लोग के साथ न्याय व समानता का व्यवहार किया जाना आवश्यक है, ताकि ये लोग भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड सके। इस जाति के लोगो का जीवन स्तर घोषित अन्य कई पिछडी जातियो के लोगो से भी गिरा हुआ है। श्री भूरिया ने वाणी जाति को अन्य पिछडा वर्ग मे शामील करने की अनुसंशा करते हुए इसपर त्वरित कार्रवाही कर आदेश जारी करने की मांग की है ।
अजमीढ जयन्ती समारोह मे उपस्थित रहेगें मुख्यमंत्री, आंेकारेंश्वर मे आयोजित होगा वृहद जन्म जयंती समारोह
झाबुआ--- स्वर्णकार समाज के एकीकरण को लिये प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण सोनी के प्रयासों से आगामी 8 अक्तुबर अश्विन शुक्ल पूर्णिमा का नर्मदा तट पर तीर्थस्थल ओंकारेश्वर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में अजमीढ जयन्ती का प्रान्तस्तरीय आयोजन किया गया है । स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष एवं आदी देवता भगवान अजमीढ के वृहदस्तरीय आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश के स्वर्णकार समाज के 4 हजार से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों का जमावडा होगा । पुष्पकरण सोनी ने बताया कि वृहद पैमाने पर आयोजित किये जाने वाले अजमीढ जयन्ती समारोह मे प्रदेश्पा के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को विशेष रूप से आम िकिया गया है । सम्मेलन में स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल मायच हैदराबाद, राष्ट्रीय संयोजक हेमराज जवडा आकोट महाराष्ट्र, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल नन्दूभैया एवं प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण सोनी विशेष अतिथि के रूप में अजमीढ जयंती समारोह में शामील होगें ।वही अखिल भारतीय स्तर के समाज के पदाधिकरियों एवं प्रदेश के मंत्रियों के भी इसमे भाग लेने की पूरी संभावना है । ज्ञातव्य है कि स्वर्णकार समाज के एकीकरण के लिये पुष्पकरण सोनी द्वारा प्रदेश एवं अखिल भारतीय स्तर पर समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों से सम्पर्क स्थापित करके समाज मे व्याप्त इस रूढी को समाप्त करके एकता के साथ समाज को संगठित करने के प्रयास किये जारहे है और इसमे काफी सफलतायें प्राप्त हो रही है। ओंकारेश्वर मे आयोजित होने वाले अजमीढ जयन्ती समारोह में भी प्रदेश भर के सभी स्वर्णकारों का यह महाकुंभ एक नये इतिहास की रचना करने में सफल होगा ।
श्री सोनी सम्मानित होगें -
मध्यप्रदेश में व्यवसायिक गौरव प्राप्त करवाने में जिन लोगों का योगदान रहा है उसमें झाबुआ नगर के पुष्पक ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के पुष्पकरण सोनी का नाम भी शामील है । सीऐक परिवार मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 20 सितम्बर को सायंकाल 7 बजे भोपाल मे आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिये नगर के पुष्पकरण सोनी को आमंित्रत किया गया है । तथा उन्हे आयोजित समारोह में प्रदेश स्तर से प्रतिष्ठा सम्मान से नवाजा जावेगा । स्वर्णकार समाज झाबुआ के अलावा सकल व्यापारी संघ एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्री सोनी को इस के लिये बधाईया दी है ।
जिले में अब तक कुल 741.4 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक 10 सितम्बर तक कुल 741.4 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1013.6 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 7.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई।
विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 4.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 10.4 मि.मी., थांदला में 8.0 मि.मी., रानापुर में 5.0 मिमी, मेघनगर में 7.0 एवं रामा विकासखण्ड में 6.0 मिमी. वर्शा दर्ज की गई है।
आॅनलाइन प्रारंभ हुई जनसुनवाई, आवेदक स्वयं देख सकते है आवेदन का निराकरण
झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में अब झाबुआ जिले में जनसुनवाई की प्रक्रिया आॅनलाईन प्रारंभ हो गई है। वर्तमान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के कार्यकाल में जनसुनवाई कार्यक्रम में काफी सुधार हुआ है। कलेक्टर आवेदकों के आवेदनों पर निराकरण के लिए तत्पर है और इसी के तहत आॅनलाईन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक अभिनव पहल है। आवेदन के निराकरण की स्थिति आवेदक स्वयं भी देख सकते है। पूर्व में जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्टर के कक्ष के समीप सभा कक्ष में किया जाता था। जो काफी छोटा होने से आवेदकों को काफी परेशानी होती थी। और बाहर लंबी लाइन बनाकर खडे रहना पड़ता था। अब कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनवाईकलेक्टोरेट के द्वितीय तल पर बडे सभा कक्ष में होने लगी है वहां इस कक्ष में पर्याप्त कुर्सियां होने से बुजुर्ग एवं ग्रामीण आवेदक कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी के आने का इंतजार करते है। वहीं भीड अधिक होने से कक्ष के बाहर कुर्सियां लगी रहती है।
कक्ष में लगे है ऐसी
सभा कक्ष में एसी लगे हुए है, जिससे दूर-दूर से आने वाले ग्रामीणजनों को परेशानी ना हो, और वे एसी की ठंडी हवा में अपनी समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखते है। पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया जाता है। कलेक्टर द्वारा जब भी जनसुनवाई ली जाती है,तो आवेदकों की भारी भीड लग जाती है। इसका कारण कलेक्टर द्वारा आवेदकों के आवेदन पर तत्काल निराकरण करते है।
शुरू की आॅनलाईन प्रक्रिया
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा ही जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की आॅनलाईन एंन्ट्री करना प्रारंभ की गई है। इसके लिए दो अलग से कर्मचारी कम्प्यूटर पर बैठकर इन्ट्री का कार्य करते है। यह कर्मचारी हर मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में पहले आवेदकों की आॅनलाईन एंट्री करते है। उसके बाद आवेदक अपना आवेदन देते है। एवं उन्हें एक प्राप्ति रसीद दी जाती है, जिस पर आवेदन के निराकरण की तिथि लिखी होती है।
आवेदन आॅनलाइन दर्ज किये गये
जनसुनवाई में आये आवेदन की आॅनलाइन इन्ट्री की गई एवं संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेजे गये। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदनों के निराकरण के लिए यूजर नेम एवं पासवर्ड दिया गया है। विभागीय अधिकारी कम्प्यूटर पर आॅनलाईन ही निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी अपलोड करते। अपलोड की गई निराकरण की स्थिति को नोडल अधिकारी जनसुनवाई द्वारा वेरीफाई करने के बाद ही आवेदन का निराकरण अंतिम स्वरूप का पाये जाने पर निराकरण माना जाता है। आवेदक जिले की वेबसाइट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर जनसुनवाई पर क्लिक कर यूजर नेम हनमेज एवं पासवर्ड हनमेज õ123 डालकर विनडो खोलकर साइट खुलने पर अपना जनसुनवाई का पंजीयन क्रमांक डालकर आवेदन पर की गई कार्यवाही की स्थिति जान सकते है। निराकरण से संतुष्ट नहीं है, तोरंदेनदूंपरींइनं/हउंपसण्बवउ पर मेल कर सकते है। ई-मेल में जनसुनवाई का पंजी क्रमांक अंकित करना अवश्यक होता है।
कट्टा दिखा कर कि लूट
झाबूआ---फरियादी विजय कुमार पिता बाबुलाल जैन, उम्र 53 वर्ष, निवासी शीतल सोसायटी, मण्डावा रोड दाहोद गुजरात ने बताया कि वह अपनी कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि रास्ते में खेडी नाला के पास सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर गाडी रोकी, जिसमें से 3-4 बदमाश उतरे व कार पर पत्थर मारकर देशी कट्टा दिखाकर डराया व कार में बैठी उसकी भाभी की सोने की 1 चैन 50 ग्राम वजनी, 1 जोड़े बाले 5 ग्राम वजनी, सोने की अंगूठी, घड़ी टाइटन कंपनी की, नोकिया कंपनी का मोबाइल व 6700/- रू0 नगदी लूटकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छूकान मे ताला तोड कर कि चोरी
झाबूआ---फरियादी जब्बार खान पिता भाबर खान पठान, उम्र 40 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि अज्ञात बदमश उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी 12,000/- रू0, विमल के पाउच, 1 डीवीडी प्लेयर व अन्य सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 164/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें