विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

नवीन वार्डो की सीमाएं तय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई घोषणाओं के परिपालन में विदिशा नगरपालिका की सीमाओं में वृद्वि करते हुए तीन नए नवीन वार्ड बनाएं गए है जिसका मध्यप्रदेश राजपत्र में भी प्रकाशन किया जा चुका है। इस प्रकार अब विदिशा नगरपालिका परिषद मं वार्डो की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। विदिशा निकाय क्षेत्र की सीमा में वृद्धि कर बनाए गए तीन नवीन वार्ड तदानुसार वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी, वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड और वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया मिर्जापुर वार्ड है। इन तीनों वार्डो की अवधारित सीमाएं इस प्रकार से है। वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी वार्ड की उत्तर दिशा की सीमा वार्ड-36 तक पूर्व में वार्ड-36 से वार्ड-34 तक दक्षिण में वार्ड क्रमांक-34 से राजस्व ग्राम गुरारिया व राजस्व ग्राम सोठिया तक, इसी प्रकार पश्चिम सीमा राजस्व ग्राम सोठिया से वार्ड-36 तक तय की गई है। वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड की उत्तर सीमा राजस्व ग्राम ढोलखेड़ी तक पूर्वी सीमा राजस्व ग्राम चक्क जीवाजीपुर, उदयपुरा, वार्ड-18 नौलखी तक, दक्षिणी सीमा वार्ड-एक दुर्जनपुरा वार्ड क्रमांक-18 चिरोल वाली माता, बेतवा नदी, पश्चिमी में राजस्व ग्राम ढोलखेडी, बेतवा नदी व उदयगिरी को शामिल किया गया है। वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया एवं मिर्जापुर वार्ड की उत्तर सीमा वार्ड क्रमांक-29 से लगकर सागर पुलिया रेल्वे लाइन से लगकर उदयनगर कालोनी को लेते हुए चैकसे नगर की बाउण्ड्रीवाल से लगकर नवीन कृषि उपज मंडी को लेते हुए बराखेडा के मेडे से लगकर धतूरिया नाला तक पूर्वी सीमा में कस्बा विदिशा के मेडे पर स्थित नाले को लेते हुए हसनाबाद के पश्चिम दिशा को शामिल कर सागर मेनरोड पर पेट्रोल पंप के आगे की पुलिया धतूरिया गांव के पहले भगवान सिंह दांगी के मकान को बाहर करते हुए पुलिया के भीतरी भाग तक दक्षिणी सीमा परिधि में करैयाखेड़ा रोड होते हुए शेरपुर मुजफ्ता के मेडे से लगकर वार्ड क्रमांक-32 के उत्तर में शक्ति वेयर हाउस के सामने से होते हुए ग्राम चिडोरिया के मेडे को टच करते हुए नाले से पठान की बावडी लेते हुए अंतिम छोर तक डाबर के मेडे तक इस वार्ड की पश्चिमी सीमा परिधि में सांइ एनक्लेव के पूर्वी भाग से नाले से लगकर वैशाली बिहार कालोनी को लेते हुए वार्ड क्रमांक-29 से लगकर शहर विदिश श्री नन्नू बन्नू की भूमि सागर मैन रोड़ पर श्री रघुवीर यादव की भूमि को लेते हुए डाबर के मेड़े तक है। 

वार्डो की सूची
विदिशा नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के क्रमांक व नाम इस प्रकार से है। वार्ड क्रमांक-एक वैत्रवती वार्ड, वार्ड क्रमांक-2 बीजामण्डल वार्ड, वार्ड क्रमांक-3 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, वार्ड क्रमांक-4 बालाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक-5 महाकवि कालीदास वार्ड, वार्ड क्रमांक-6 महावीर स्वामी वार्ड, वार्ड क्रमांक-7 नानासहाब पेशवा वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 रसखान वार्ड, वार्ड क्रमांक-9 छत्रपति शिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक-10 संत तुलसी वार्ड, वार्ड क्रमांक-11 श्रद्वानंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-12 मुंशी प्रेमचंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-13 चाणक्य वार्ड, वार्ड क्रमांक-14 गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक-15 गुरूनानक वार्ड, वार्ड क्रमांक-16 दुर्गा वार्ड, वार्ड क्रमांक-17 इन्दिरा वार्ड, वार्ड क्रमांक-18 रानी दुर्गावती वार्ड, वार्ड क्रमांक-19 महाराणा प्रताप वार्ड, वार्ड क्रमांक-20 कस्तूर वार्ड, वार्ड क्रमांक-21 सरोजनी नायडू वार्ड, वार्ड क्रमांक-22 संत विनोवा वार्ड, वार्ड क्रमांक-23 विवेकानंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-24 रामकृष्ण परमहंस वार्ड, वार्ड क्रमांक-25 डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक-26 डाॅ अम्बेडकर वार्ड, वार्ड क्रमांक-27 स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड, वार्ड क्रमांक-28 जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वार्ड क्रमांक-29 चन्द्रगुप्त वार्ड, वार्ड क्रमांक-30 शहीद भगत सिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक-31 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, वार्ड क्रमांक-32 सम्राट अशोक वार्ड, वार्ड क्रमांक-33 टैगोर वार्ड, वार्ड क्रमांक-34 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, वार्ड क्रमांक-35 राजीवनगर वार्ड, वार्ड क्रमांक-36 डाॅ राधाकृष्णन वार्ड, वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी वार्ड, वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड, वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया, मिर्जापुर वार्ड शामिल है।

रोजगार मेला का आयोजन आज

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 11 सितम्बर गुरूवार को किया गया है। यह रोजगार मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिले के ऐसे युवा जो बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त हो, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वे इस रोजगार मेले में शामिल होकर प्रायवेट कंपनियों में रिक्त विभिन्न पदो के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आवेदकों से आग्रह किया गया है कि वे अंकसूचियों की मूल एवं छायाप्रति, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अन्य पहचान पत्र, तीन पासपोर्ट साईज और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड अपने साथ अनिवार्यतः लाए। उक्त रोजगार मेले में कैरियर मार्गदर्शन भी मुहैया कराया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: