झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 सितंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 सितम्बर)

हजरत सोनगीरी सरकार का चेअल्लूम बूधवार को

jhabua news
झाबूआ---मालवा के प्रसिद्ध संत अजिम बूजूर्ग हस्ती रोशन जमीर कामील दूर्वेश हजरत बाबा साहब सोनगीरी सरकार के चेअल्लूम की फातेहा बूधवार 1 अक्टूबर को कूरआन खानी के बाद मन्दसोर के पास खानकाह-ए-आलीया फतेहगढ सोनगीरी मे पढी जावेगी। इस के एक दिन पहले मंगलवार 30 सितम्बर को मिलाद का आयोजन रखा गया हेै मंगलवार को ही देश के जानेमाने कव्वाल व उनके मूरीद अपना अपना कलाम बाबा साहब की मजार पर पेश करेगे। ज्ञात हो कि हजरत बाबा सोनगीरी सरकार ने विगत 28 अगस्त जूमेरात को दूनिया से पर्दा लेलिया था।एक दूर्घटना मे पर्दा लेने के बाद भी बाबा साहेब को खरोच तक नही आई थी बाबा साहेब के छोटे भाई उस्मान पठान जो कि हमेशा पर्दे के पिछे कपासन से सोनगीरी तक बाबा साहब के साथ ही रहे ने बाबा साहब को दूर्घटना ग्रस्त कार से बाहर निकाला व अपने हाथो से सूपूर्दे खाक किया था। झाबूआ जिले के करवड व भाभरा के रहने वाले बाबा साहब ने शासकिय सेवा को छोड कर सूफिगिरी को अपनाया व गरिब मजलूमो की तखलीफो को दूर करने का अपना मकस्द बनाया व दूनिया के दिन दुःखीयो के दूःखदर्द अपनी दूआओ से दूर किये।करिब 15 वर्षो से भी ज्यादा समय से मन्दसोर दलोदा के पास सोनगीरी मे अपना मूकाम बनाकर जायरीनो व दूःखीयो की परेशानी का हल करते रहे।इस अवसर पर हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार आध्यात्मीक न्यास व ट्रस्ट व बाबा साहेब के भाई उस्मान पठान ने तमाम जायरीन,मूरीदो व उनके चाहने वालो से चेअल्लूम कि फातेहा मे ज्यादा से ज्यादा तादात मे सिरकत करने कि गूजारीश की हे।

नागरिक बेंक की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने बैंक अध्यक्ष की प्रसंषा की 

झाबुआ --- दि नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ का  18 वां वार्षिक व्यापक सम्मेलन शनिवार को  बेंक के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ । इस संम्मेलन को संबोधित करते हुए विषेष अतिथि क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक ने विपरित परिस्थितियों के चलते बैंक को आज नई उंचाईया दी है । यौवन से वृद्धावस्था के इस दौर में हमने सहकारिता में साथ शामील होकर काम किया यही कारण है कि श्री पाठक न केवल जिला स्तर पर वरन प्रदेष स्तर तक सहकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और आज इस उम्र में भी अनेक संस्थाओं का कुषलता से प्रतिनिधित्व कर रहे है । युवा वर्ग को एवं सहकारिता में विष्वास रखने वाले नव युवकों को सहकारिता के क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य करने के लिये श्री पाठक से प्रेरणा एवं मार्गदर्षन प्राप्त करना चाहिये । इसके  पूर्व बेंक के अध्यक्ष एवं सहकारी नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपनी बैंक का वार्षिक विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि 6 जुलाई 1967 को प्रारंभ की गई इस बैंक को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित सक्षमता मापदण्डों के अधीन ले जाने का भरपुर प्रयास जारी है । उन्होने बताया कि बैंक का अपना नीजि भवन है वहीं आधुनिक तकनीक की व्यवस्था होने के साथ आज बेंक की कुल पूंजी 1 करोड 2 लाख 72 हजार 100 है  वही इस वर्ष 7 लाख 7 हजार 688 रु 40 पैसे का षुद्ध मुनाफा अर्जित किया है ।तथा बैंक की शुद्ध बचत 9 लाख 50 हजार रही है । उन्होने नागरिक बैंक को झाबुआ जिले  के गरीब लोगों को अधिक से अधिक मदद करके उन्हे साहूंकारों के चंगुल से मुकत कराना मुख्य ध्येय रहा है । बैंक की अमानतों में इस वर्ष 20 प्रतिषत की बढोत्री हुई है वहीं ऋण तािा अग्रिम में भी बेंक ने इस वर्ष 19.50 वृद्धि दर्ज की है । श्री पाठक के अनुसाा वर्षान्त  की स्थिति पर बैंक की कुल विनियोजित राषि शासकीय प्रतिभूति में 102.72 लाख है । श्री पाठक ने बताया कि बैंक की जिले में शाखाओं को खाले कर कार्यक्षेत्र में विस्तार के लिये कार्यवाही जारी है तथा आगामी समय में नागरिक बैंक जिले में अपनी सेवायें और अधिक तत्परता से देगा । वर्तमान में  बैंक अपने अंषधारक सदस्यों की संख्या में बढात्तरी के लिये भी कार्य किया है । श्री पाठक ने 2015-16 के लिये बैंक का बजट भी प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदीषचंद्र नीमा एडवोकेट, दिनेष सक्सेना,ललीत ष्षाह, राजेन्द्र अग्निहोत्री, आदि भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए बेंक संचालक शैलेष दुबे ने कहा कि श्री पाठक हम सभी के प्रेरणास्त्रोत है तथा उनके मार्गदर्षन में सहकारिता एवं राजनीति में गुर सीखे है । श्री पाठक जिले ही नही वरन पूरे प्रदेष के अग्रणी सहकारी नेता है । इस अवसर पर उपाध्यक्षद्वय श्रीमती किरण शर्मा एवं पुरूषेारोत्तम प्रजापति ने भी अपनी विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर भेरूसिंह राठौर, आचार्य नामदेव, डा. भगवानदास काबरा, अनोखीलाल मेहता, विजय नायर,राजेन्द्र उपाध्याय आदि सहित बैंक के सदस्यगण उपस्थित थे । आभार प्रदर्षन बेंक मेनेजर प्रदीप त्रिपाठी ने व्यक्त किया ।

नवरात्री पर होरही है हनुमान टेकरी पर नव्हान पारायण 

jhabua news
झाबुआ --- नवरात्री के पावन अवसर पर 25 सितम्बर से  3 अक्तुबर तक स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा हनुमान टेकरी पर प्रति दिन प्रातः 7 से 10 बजे तक नव्हान पारायण का आयोजन किया जारहा है । प्रतिदिन हो रहे नव्हान रामचरित मानस के पारायण के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुजनों का जमावडा हो रहा है तथा हनुमानजी के समक्ष विष्वषांति एवं कल्याण की भावना को लेकर रामायण पाठ किया जारहा है। रविवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक  आयोजित रामायण पारायण पाठ में हरिभाई सतोगिया,नारायणसिंह राठौर, सुभाष चैरे, सत्यनारायण जोषी, प्रेम अदीबसिंह पंवार, जीवन पडियार, सुधीरसिंह कुष्वाह, विवेक दुबे, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, मुकेषनीमा, श्रीमती नीता भावसार,कैलाष पडियार, अरविन्द नायक, पुष नीमा, महेष बैरागी पूजारी आदि द्वारा नियमित सहभागिता की जारही है । हनुमान टेकरी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीबसिंह पंवार ने नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि नवरात्री के पावन अवसर पर इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

 नवकार महामंत्र को जीवन में सार्थकता प्रदान करता हे----पियूषविजय जी मसा

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. से आराधकों ने उपधान तप के दौरान आने वाली समस्त क्रियाओं को आचार्य श्री के दिशा निर्देश प्राप्त कर पूर्ण किया । इस तप आराधना में आराधक तड़के 3 बजे से उठकर दैनिक धार्मिक क्रियाओं में जुट जाते है यह क्रम रात्रि प्रतिक्रमण के साथ पूर्ण होता है । आराधना में एक उपवास, एक एकासना के साथ यह तप आराधको के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है । प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । इस आराधना का द्वितीय प्रवेश आज होगा । उपधान तप में 235 आराधकों ने प्रथम प्रवेश में हिस्सा लिया । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन देते हुऐ आराधकों से कहा उपधान तप में नवकार मंत्र की वाचना आती है । श्रावक जीवन में श्रावक अधिकार के साथ प्रतिक्रमण में सूत्रों को उपधान तप आराधना पूर्ण करने के पश्चात् ही बोल सकता है ऐसा शास्त्रों में उल्लेख है । हमें बचपन में परिजनों ने नवकार का स्मरण कराया हमने नवकार सीखा परन्तु इस महामंत्र को ठीक ढंग से समझ नही पाये । उपधान तप एवं साधु जीवन में बहुत मामुली अन्तर है । आराधक अणुव्रत में रहता है साधु भगवन्त महाव्रत में रहते है अणुव्रत में आराधक नियमों में रहकर धर्म आराधना कर नवकार महामंत्र को जीवन में सार्थकता प्रदान कर रहे है । मुनिश्री ने आराधकों से बताया कि आचार्य श्री आर्यरक्षितसूरीश्वर जी म.सा. ने भगवान महावीर के मोक्ष जाने के 630 वर्षो बाद 45 आगमों को अध्ययन की सुविधा के लिये 4 भागों में विभक्त किया । उनके नाम क्रमशः द्रव्यानुयोग, गणितानुयोग, चरण करणानुयोग, कथानुयोग है । कथानुयोग के माध्यम से जिनवाणी का 47 दिवस की आराधना में श्रवण करवाया जायेगा । अपनी आत्मा से अकेले में प्रश्न करें कि जीव कहां से आया है ? संसार में क्यों आया है ? आत्मा ने अभी तक कितने अच्छे कर्म किये है कितने बूरे कर्म किये है आत्मा का लक्ष्य क्या है ? क्या हमने लक्ष्य की पूर्ति के लिये उचित कर्म किये है ऐसे प्रश्न आत्मा के साथ करके उसके समाधान भी स्वयं के भीतर खोजे । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आसोज माह की नवपद ओलीजी आराधना का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगा इसकी पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । इसी दिन पांचवी महामांगलीक का भव्य आयोजन भी रखा गया है । आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी । शरद पूर्णिमा 8 अक्टूबर को प.पू. प्रशांतमूर्ति श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्री मद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का स्मृति दिवस प्रसंगे गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी एवं रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन व विद्धवदजनों का उत्कृष्ट सम्मान, बहुमान किया जावेगा ।

अपहरण कर किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी मोरसिंह पिता हरचन्द्र डामोर 2. हवसिंह पिता हरचन्द्र डामोर 3. हरचन्द्र डामोर निवासीगण बोयडी ने झाबुआ कोर्ट में शदी की थी, उसकी पूर्व शादी शुदा होने का पता चलने पर दोनो में विवाद होने से बातचीत बंद हो गयी थी। दिनांक 10.9.14 को आरोपी का पिता हरचंद एवं हवसिंह ने जबरन अपहरण कर जीप में बैठाकर इंदौर मुसाखेडी आरोपी मोरसिंह के रूम पर ले गया, जहां मोरसिंह ने उसके मर्जी के खिलाफ जबरन बलात्कार किया। दिनांक 14.9.14 को तुफान पिडीता मौका देखकर वहा से भागकर रिपोर्ट को आयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 691/14, धारा 366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि उसके खेत में निंदाई करने गयी थी आरोपी पीछे से आया व बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर बोला कि बडी मक्का में चल कहकर जबरन खिचने लगा, चिल्लाने पर उसके दोनो लडके आते देख आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 408/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रक की टक्कर से मौत

झाबूआ---फरियादी कालिया पिता वेस्ता डामोर उम्र 65 वर्ष निवासी मोरझरी ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व रसु व मनसु की मोसा0 को टक्कर मार दी जिससे मनसु की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 171/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की टक्कर मे एक की मौत

झाबूआ--फरियादी लिम्बा पिता धुलिया ताहेड उम्र 60 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि अज्ञात वाहन का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व उसकी मोसा0 को टक्कर मार दी, जिससे उसके लडके राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा उसकी पत्नी को चोटे आयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 192/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
   
बिजली करंट लगने से मौत

झाबूआ---फरियादी प्रदीप पिता मेसु भुरिया उम्र 23 वर्ष निवासी सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक कदम पिता खुमसिंह डामोर उम्र 15 वर्ष निवासी पिपलिया की बिजली करंट लगने के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 96/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दूर्घटना मे गम्भीर चैट से मौत

झाबूआ---फरियादी कालिया पिता वेस्ता डामोर उम्र 65 वर्ष निवासी मोरझरी ने बताया कि मृतक मनसु पिता कालिया डामोर उम्र 42 वर्ष निवासी मोरझरी की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनानी में मर्ग क्रमांक 32/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री का नवरात्रि मिलन समारोह आयोजित, डंाडिया प्रतियोगिता  आयोजित कीगई

झाबुआ--- जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री द्धारा शनिवार को स्थानीय शहनांई गार्डन पर नवरात्रि मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे डंाडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे ग्रुप के सदस्य व बच्चो ने सहभागिता कर कार्यकम को चार चादॅ लगाए व ऐसी प्रस्तुती दी जिसने सभी का मन मोह लिया। कर्यक्रम स्थानीय शहनाई गार्डन पर रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायकगण श्रीमति भारती सोनी, श्रीमति सुनिता बाबेल, श्री भरत बाबेल व विरेन्द्र ठाकुर का स्वागत गुप अध्यक्ष मनोज बाबेल ने पुष्प गुलदस्ता प्रदान कर किया। सर्वप्रथम कार्यकम की शुरुआत निर्णायकगण ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके पष्चात गुप अध्यक्ष ने नवीन सदस्यो का स्वागत बैच लगाकर किया। ग्रुप के सदस्य डांडिया प्रतियोगिता के लिए विभिन्न ड्रेस कोड मे अपने साथी के साथ प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। डांडिया प्रतियोगिता की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चो से की गई। विभिन्न प्रांतो की  डे्रस कोड और विभिन्न वेषभूषा से सुसज्जित होकर व आकर्षक साज सज्जा के साथ बच्चो ने डांडिया प्रतियोगिता मे उत्साह व उमंग के साथ हिस्सा लिया। बच्चो की आरकर्षक रंगारंग प्रस्तुती ने सभी का मन माह लिया और निर्णायकगण को असंमजस मे डाल दिया कि किसे प्रथम व किसे द्धितीय स्थान दे। बच्चो की मनमोहक प्रस्तुती के बाद युवा वर्ग की कपल व एकल डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गयास। कुछ कपल तो आकर्षक राजस्थानी डे्रस कोड मे , कुछ गुजराती ड्रेस कोड मे  व कुछ कपल ने अपने डेस कोड के साथ हाथो पर टेटू भ्ज्ञश्री बनवाए तथा अपने साथी के साथ रंगारंग डांडिया प्रस्तुती दी व अपनी डे्रस कोड अनुसार डांडिया नृत्य की प्रस्तुती देकर निर्णायकगण को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया।  बढती डांडिया  की खनक के साथ ही पूरा माहौल नवरात्रिमय गरबा स्थल जैसा हो गया।संपूर्ण कार्यकम का आनंद जैन सोष्यल ग्रप मैत्री के सदस्यो ने भरपूर लिया। कार्यकम मे निर्णायकगण ने सभी प्रतियोगी का हौसला बढाते हुए कहा कि सभी प्रतियोगी ने सफल प्रयास किए और जैन सोष्यल ग्रप मैत्री द्धारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता की खूब सरराहना की।  कार्यकम का सफल संचालन श्री प्रतीक मेहता व श्रीमति निकी पियूष जैन द्धारा किया गया। अंत मे मैत्री अध्यक्ष द्धारा निर्णायकगण का आभार व्यक्त किया व सभी प्रतियोगी को उत्साहपूर्वक भाग लेने पर धन्यवाद भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: