कृषकों का दल जलगांव रवाना
किसानो को आधुनिक तकनीकी से कृषि एवं खेतीबाडी करने और जैविक खाद की व्यावहारिक ज्ञान प्राप्ति के उद्धेश्य से जिले के 42 किसानों को महाराष्ट्र के जलगांव हेतु आज आत्मा परियोजना के अंतर्गत रवाना किया गया है। प्रत्येक विकासखण्ड के छह-छह किसानों को दल मंे शामिल किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय के प्रागंण में कृषक दल को जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक और जिला पंचायत सीईओ श्री आरके शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कृषक दल एक अक्टूबर तक सघन प्रशिक्षण प्राप्त कर कम वर्षा में खेती की तकनीकी, सब्जी खेती, जैविक खेती, पुष्प खेती, पाॅलिकल्चर, टिशुकल्चर के अलावा माइक्रोइरीगेशन इत्यादि की जानकारियां प्राप्त करेगा वही पूर्व उल्लेखित विधियोें का उपयोग कर फसल ले रहे स्थानीय कृषकों के खेतो का मौके पर जाकर जायजा लेगे। कृषक दल के साथ विभाग के सहायक संचालक श्री अरूण प्रताप सिंह भी साथ जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर परियोजना संचालक श्री आनंद बडोनिया और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यशाला का आयोजन आज
जिला पंचायत के सभागार कक्ष मंे 29 सितम्बर सोमवार को दोपहर 12.30 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में मातृ मृत्यु दर के कार्याे की समीक्षा भी की जाएगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यशाला में सम्माननीय पत्रकारगणों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शामिल होगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें