केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना केंद्र सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है। जल संसाधन मंत्रालय में अपने 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उमा ने कहा कि इस सूची में केन-बेतवा नदियों को सबसे पहले जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा, "नदियों के जोड़ने की परियोजना में केन-बेतवा सबसे पहले होंगी। यह बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाके के लिए महत्वपूर्ण है।" उमा ने कहा कि इन नदियों के जुड़ जाने से 13 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और और 6.35 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि मुंबई को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए दमनगंगा-पिंजल नदियों के लिंक की सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें