हृदय की शल्यचिकित्सा के बाद 18 दिनों तक अस्पताल में गुजारकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार को प्रसन्न मुद्रा में आसियान हर्ट इंस्टीट्यूट से बाहर निकले। यह जानकारी चिकित्सकों ने दी। अस्पताल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडा ने कहा, "लालू प्रसाद एक बेहतर और सहयोग करने वाले रोगी थे। उनका आत्मबल भी मजबूत है जिससे वे बड़ी तेजी के साथ स्वस्थ हुए।" पांडा एक मशहूर शल्य चिकित्सक भी हैं।
आम तौर पर ऐसे मामलों (हृदय की तिहरी शल्यक्रिया) में चिकित्सकीय अधिकारी हृदय को दुरुस्त करने का काम आपरेशन के 15 दिनों के बाद शुरू करते हैं, लेकिन लालू प्रसाद की स्थिर हालत को देखते हुए यह काम आपरेशन के नौ दिनों बाद ही शुरू कर दिया गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को अगले 10 सप्ताह तक अस्थायी रूप से रक्त पतला करने की औषधि दी जाएगी। इस दौरान उन्हें सादा और वसा रहित भोजन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें