सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से शनिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमानुसार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से मान्यता लेने का अनुरोध किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे एनएएसी मान्यता को पूरा करें या फिर यूजीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर पुन: मान्यता की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
उन्होंने कहा, "मान्यता की प्रक्रिया को शीघ्र निपटाने के लिए क्षेत्रीय शाखा खोलने के लिए यूजीसी एनएएसी से बात करेगी।" एनएएसी एक स्वयंशासी संस्था है, जिसका गठन यूजीसी ने किया है। यह देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को परखने और मान्यता देने का काम करती है। ईरानी ने संसद में 21 जुलाई को कहा था कि यूजीसी के अनुसार, 274 विश्वविद्यालयों और 7,070 महाविद्यालयोंको एनएएसी द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि देश में कुल 676 विश्वविद्यालय और 37,204 महाविद्यालय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें