न्यूयार्क के मेयर से मिले मोदी, ग्राउंडजीरो का किया दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 सितंबर 2014

न्यूयार्क के मेयर से मिले मोदी, ग्राउंडजीरो का किया दौरा


modi-meet-newyork-meyor
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूयार्क पहुंचने के बाद यहां के मेयर बिल डी ब्लासियो के साथ शहरी विकास और नोबेल पुरस्कार विजेता हैराल्ड वार्मस से स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की। मोदी ने इसके बाद ग्राउंड जीरो का दौरा किया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि वार्ता के दौरान मोदी ने जानना चाहा कि किन क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं हैं और उनके कौन से कार्यक्रम भारत में लागू किए जा सकते हैं।

ब्लासियो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे यह जानना चाहा कि 9/11 के बाद कैसे न्यूयार्क इस स्थिति से बाहर निकला और शहर में सुरक्षा के क्या उपाय किए गए हैं।  अकबरुद्दीन ने कहा, "उन्होंने दोनों देशों के शहरों के एकसमान खतरे तथा संभावित सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की।" बातचीत का दूसरा मुद्दा भीड़ का नियंत्रण करने से संबंधित था। प्रधानमंत्री मोदी ने जानना चाहा कि न्यूयार्क पुलिस कैसे इसे संभालती है? उन्होंने यह भी पूछा कि यदि न्यूयार्क शहर में कुंभ मेले जैसी स्थिति हो तो उससे कैसे निपटा जाएगा?

नोबल पुरस्कार विजेता और अमेरिका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक वार्मस ने भी मोदी से मुलाकात की। वार्मस को कैंसर में जीन की भूमिका से संबंधित खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।  अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी ने उन्हें कैंसर से संबंधित शोध को बढ़ावा देने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया और कहा कि दोनों देशों की संस्थाओं के बीच शोध में सहयोग की संभावना मौजूद है।  दोनों के बीच कैंसर में मोटापे और मधुमेह जैसी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

इसके बाद मोदी भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 7.30 बजे 9/11 मेमोरियल यानी ग्राउंड जीरो पहुंचे। यह वह स्थान है, जहां कभी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की दो गगनचुंबी इमारतें हुआ करती थीं, जिसे अलकायदा ने हवाई हमले में 2001 में नष्ट कर दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: