जापान की न्याय मंत्री मिदोरी मत्सुशिमा ने कहा कि उनके देश की सरकार को नहीं लगता कि मृत्युदंड में किसी प्रकार के बदलाव की जरूरत है। मिदोरी ने सितंबर की शुरुआत में न्याय मंत्री का पद ग्रहण किया था। जापान में मृत्युदंड पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जापान, विश्व के उन 22 देशों में से एक है, जहां निश्चित अपराधों के लिए अब भी मृत्युदंड का प्रावधान है। मिदोरी ने शुक्रवार को एक प्रेस सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि कुछ बहुत गंभीर अपराधों में सजा देने के लिए मृत्युदंड आवश्यक है।"
मृत्युदंड समाप्त करने पर हाल ही में हुए एक जनमत संग्रह में कम से कम 5.6 जापानी नागरिकों ने कहा कि परिस्थितियों की मांग पर मौत की सजा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जबकि 5.7 फीसदी लोगों ने इसका पूर्ण विरोध किया। जापान में वर्ष 2012 में लिबरल डेमोकेट्रिक पार्टी के सत्ता में आने के बाद से अब तक 11 लोगों को फांसी दी जा चुकी है। देश में अपराधी को फांसी देने की नवीनतम घटना 29 अगस्त को हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें