समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। यादव रविवार को मैनपुरी में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता को उन पर और सपा पर विश्वास है। सपा उपचुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि सपा जो कहती है, वो करती है।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकती है। दंगा करने की साजिश हो रही है। केंद्र सरकार ने अब तक जनता से किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। इससे पहले उपचुनाव के तहत ही मुलायम ने अपनी बहू और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की राजनीति में एंट्री कराई थी। अब वह उपचुनाव के माध्यम से ही तीसरी पीढ़ी को मैदान में उतार चुके हैं।
तेज प्रताप को जिताने के लिए सपा के दिग्गज नेता मैनपुरी में डेरा डाल चुके हैं। शिवपाल यादव लगातार मैनपुरी में डटे हुए हैं, जबकि मुलायम सिंह मैनपुरी में दो दिन रहकर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। तेज प्रताप यादव (तेजू) वर्तमान में सैफई से ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के चुनाव का पूरा प्रबंधन बतौर प्रभारी संभाला था। यह सीट सपा मुखिया के परिवार के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है। सैफई ब्लॉक भी जसवंतनगर विधानसभा में आती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें