पश्चिम बंगाल में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को भातीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर जवाबी हमला किया। शाह ने शारदा घोटाले में संलिप्त लोगों को नहीं बख्शने की घोषणा की है। तृणमूल ने अपने जवाबी हमले में आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का भाजपा राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। रविवार को यहां एक सभा में शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कार्रवाई करने से डरती हैं, क्योंकि उनके 'सहयोगी' इस घोटाले में संलिप्त हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी घोटाले में संलिप्त हैं वे 'फंसेंगे।'
तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने शाह के संबोधन के कुछ ही घंटों बाद मीडिया से कहा, "भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कि शारदा उनका हथियार है और हमारा आरोप है कि सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोग होने का आरोप अब सच साबित हो गया है।" उन्होंने कहा, "अमित शाह का आज का भाषण हमारे उस रुख का समर्थन करता है कि सीबीआई का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।"
पूर्व की वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ममता के अनशन पर कसे गए तंज पर भी चटर्जी ने शाह की खरीखोटी की। चटर्जी ने कहा, "शायद भाजपा अध्यक्ष को तृणमूल और ममता बनर्जी के संघर्ष का ज्ञान नहीं है। संभवत: यह उनकी लापरवाही ही है कि वे सिंगूर और नंदीग्राम के हजारों किसानों के संघर्ष को नजरअंदाज करने का प्रयास कर रहे हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें