रेलवे ट्रैक टूटा अफरा-तफरी, जननायक एक्सप्रेस जाने के बाद मिली खबर
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज रेलवे के ट्रैक मेन्टेनेन्स विभाग की उदासी कहे या लापरवाही गुरूवार को रेल हादसा होते होते बच गया। हमारे सूत्रों ने बताया कि अहले सुबह जब जननायक एक्सप्रेस करीब 8 घंटे विलम्ब से चली गयी तो एक शंटिंग गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। इस बाबत बताया जाता है कि रेलवे का ट्रैक करीब तीन जगह टूटा पाया गया। रेल विभाग के कर्मियों व अधिकारियों ने फोटो लेने से मना कर दिया लेकिन घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ और उनकी जुबान को वे बन्द नहीं कर पाये। आखिर भारतीय रेलवे के कर्मी इसी प्रकार उदासीनता बरतते रहे तो रेल यात्रियों के जान के साथ रेलवे का खिलवाड़ कबतक चलता रहेगा। बुद्धिजीवियों ने बताया कि रेलवे के कतिपय अधिकारी व कर्मियों ने मामले को छुपाने का पूरा प्रयास किया लेकिन मामला उजागर हो गया। वाल्मीकिनगर के एक चर्च के पादरी व उनके परिवार का कहना है कि आखिर मानवीय जान से ज्यादा किसकी परवाह करना चाहते है रेलवे के लोग ? बगहा निवासी अम्बेदकर कुमार का कहना है कि उन्होंने देखा की ट्रैैैैैैैैैैैैैैैैैैक तीन जगह टूटा पड़ा है और अफरा-तफरी मची हुई है। रेलकर्मी इधर उधर दौड़धूप कर रहे है। इस बावत राजकीय रेल पुलिस से सम्पर्क करने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह से बातचीत नहीं हो सकी है, कि इस मामले में किसी नक्सली का हाथ तो नहंीं ! हालाकि रेलवे के अधिकारी मामले की पुष्टि नहीं कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें